जल जीवन मिशन के मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के प्रावधानों के तहत राजस्थान के जयपुर, अलवर, नीमराणा, बहरोड़ और शाहपुरा में विभिन्न स्थानों पर 1 सितंबर को किए गए ईडी तलाशी अभियान के बाद ये जब्ती की गई। ईडी ने राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा दर्ज एक एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की, जिसमें पदमचंद जैन, महेश मित्तल और अन्य रिश्वत देने में शामिल थे।