jodhpur: जोधपुर एयरबेस पर हो रहे युद्धाभ्यास तरंगशक्ति का निरीक्षण करने के लिए आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जोधपुर पहुंचेंगे। यह कार्यक्रम का समापन 14 सितंबर को होगा। इससे पहले जोधपुर एयरबेस पर वायुसेना का आज यानी 12 सितबर से डिफेंस एक्सपो शुरू हो रहा है, जिसमें स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस, लड़ाकू हेलिकॉप्टर प्रचंड व लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर ध्रुव शामिल है। साथ ही डीआरडीओ द्वारा अन्य सैन्य सामग्रियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा।
युद्धाभ्यास कार्यक्रम में रक्षामंत्री होंगे शामिल
राजनाथ सिंह आज यानी 12 सितंबर को सुबह 10 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से रवाना होकर सुबह 11.10 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वह एयरपोर्ट पर सुबह 11.15 से दोपहर 1.15 बजे तक वायुसेना के युद्ध अभ्यास कार्यक्रम का हिस्सा होंगे और युद्ध अभ्यास का अवलोकन करेंगे। रक्षा मंत्री दोपहर 1.15 बजे एयरपोर्ट से उम्मेद भवन पैलेस के लिए प्रस्थान करेंगे व दोपहर 1.30 से 2.30 बजे उम्मेद भवन पैलेस में ठहरेंगे। रक्षामंत्री दोपहर 2.30 उम्मेद पैलेस से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे व एयरपोर्ट से दोपहर 2.50 बजे वायुयान से प्रस्थान करेंगे।
भारत रक्षा विमानन प्रदर्शनी' का लक्ष्य
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) निजी उद्योगों और शीर्ष पायदान के स्टार्ट-अप यहां अपने उपकरण प्रदर्शित करेंगे। 'भारतीय विमानन उद्योग' के प्रतिभागियों को देखने, अनुभव करने और बातचीत करने का यह एक अवसर होगा। भारत रक्षा विमानन प्रदर्शनी का लक्ष्य 'तरंग शक्ति 2024' में भाग लेने वाले वैश्विक वायु सेना के निर्णय निर्माताओं के लिए भारतीय कौशल को प्रदर्शित करना है।
भारतीय वायु सेना का एयरोस्पेस डिज़ाइन निदेशालय साझेदार स्टार्टअप्स के साथ प्रदर्शनी में भाग लेगा। यहां यह स्टार्टअप्स मानव रहित हवाई खतरे का मुकाबला करने के लिए आरएफ गन, हाई एल्टीट्यूड छद्म उपग्रह (एचएपीएस), लोइटरिंग गोला बारूद, एयर-लॉन्च फ्लेक्सिबल एसेट, एआर, वीआर, स्मार्ट ग्लास तकनीक उपकरण जैसी विशिष्ट प्रौद्योगिकियों और उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शनी विमानन और रक्षा क्षेत्र के औद्योगिक भागीदारों के लिए भारतीय वायुसेना के नवाचार निदेशालय और निर्णय निर्माताओं से जुड़ने और स्वदेशी उत्पादों का प्रदर्शन देखने का सबसे अच्छा मंच होगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।