Rajasthan: चोर कहकर बुलाता था बॉस, दुखी कर्मचारी ने दी जान, सुसाइड नोट से खुले राज

Rajasthan: चोर कहकर बुलाता था बॉस, दुखी कर्मचारी ने दी जान, सुसाइड नोट से खुले राज
Published on

Rajasthan: राजस्थान के कोटा जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। एक सेल्समैन ने मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मामला कोटा के भीमगंज मंडी थाना क्षेत्र का है। 40 साल के मृतक विजयपाल जनकपुरी इन्द्रा कॉलोनी का निवासी था। दुखी कर्मचारी ने अपने ही घर पर जहर खाकर जान दे दी।

मृतक ने लिखा सुसाइड नोट

मृतक विजयपाल ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें उसने आरोप लगाया है कि बॉस को लगता था कि मैं चोर हूं। वो बार-बार मुझे ऐसे ही पुकारता था। पुलिस भी मुझ पर यकीन नहीं करती है। बार-बार उसे थाने में बुलाकर परेशान किया जाता है। पुलिस आत्महत्या की सूचना के बाद मौके पर पहुंची। मृतक का पोस्टमार्टम करवाए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पत्नी की शिकायत पर मालिक के खिलाफ केस दर्ज

कर्मचारी ने जान देने से पहले सुसाइड नोट में लिखा, मालिक चोर कहता है, इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं, मृतक की पत्नी की शिकायत पर अब पुलिस ने शोरूम मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। महिला ने शोरूम मालिक पर पति को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।

19 साल से शोरूम में करते थे काम

मैंने कोई चोरी नहीं की। मैं इस गोदाम में 19 साल से काम कर रहा हूं। कील तक भी नहीं चुराई, लेकिन उन लोगों ने मुझे ही चोर समझ लिया। यही नहीं, विज्ञान नगर थाने की पुलिस मुझे तंग कर रही है। मैं नौकरी इसलिए नहीं छोड़ पा रहा क्योंकि ये लोग फिर मुझे ही फंसा देंगे। बार-बार बॉस चोर कहता है। एक साल से मैं टूट चुका हूं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com