दरअसल, कोटा में रविवार को 28 और मामले सामने आए हैं, जबकि स्क्रब टाइफस के 2 मामले सामने आए हैं। कोटा में अब तक कुल डेंगू मरीज 395 सामने आ चुके हैं. वहीं स्क्रब टाइफस के 75 मरीज मिले हैं। बढते डेंगू के मामले और हो रही मौतों के बाद नए स्ट्रेन की पुष्टि होने के बाद कोटा जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने मोर्चा संभाल लिया है। शहर में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के बारे में स्थिति देखने कलेक्टर ओपी बुनकर स्वयं शहर में घूम रहे हैं।