Rajasthan : डिप्टी सीएम दिया कुमारी को मिलेगा ‘वूमेन टूरिज्म मिनिस्टर ऑफ द ईयर’ का अवार्ड

Deputy CM Diya Kumari
Deputy CM Diya Kumari
Published on

Rajasthan : राजस्थान की चर्चित डिप्टी सीएम दिया कुमारी को 'वूमेन टूरिज्म मिनिस्टर ऑफ द ईयर' का अवार्ड मिलेगा। राज्य सरकार केंद्र सरकार के साथ कार्य करते हुए राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाकर काम कर रही डिप्टी सीएम दिया को यह सम्मान जर्मनी की राजधानी बर्लिन में दिया जाएगा। इसके साथ ही राजस्थान को डेस्टिनेशन ऑफ द ईयर रॉयल एक्सपीरियंस के लिए पटवा इंटरनेशनल ट्रैवल अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

Highlight : 

  • राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया को मिलेगा आवार्ड
  • वूमेन टूरिज्म मिनिस्टर ऑफ द ईयर अवार्ड डिप्टी सीएम दिया के नाम
  • आवार्ड, जर्मनी की राजधानी बर्लिन में दिया जाएगा

डिप्टी सीएम दिया को मिलेगा वूमेन टूरिज्म मिनिस्टर ऑफ द ईयर आवार्ड

डिप्टी सीएम दिया कुमारी को मेन टूरिज्म मिनिस्टर ऑफ द ईयर का सम्मान मिलेगा। उन्हें ये सम्मान जर्मनी की राजधानी बर्लिन में दिया जाएगा। वहीं आईटीबी, में ही राजस्थान को डेस्टिनेशन ऑफ द ईयर रॉयल एक्सपीरियंस के लिए पटवा इंटरनेशनल ट्रैवल अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के नेतृत्व में पर्यटन विभाग राजस्थान को देश ही नहीं दुनिया में पर्यटन का सिरमौर बनाने के लिए जुटा हुआ है। उनके मार्गदर्शन में विभाग के द्वारा देश और दुनिया के विभिन्न पर्यटन मंचों पर निरंतर प्रयास कर राजस्थान पर्यटन की ब्रांडिंग की जा रही है।

पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध

गौरतलब है कि राजस्थान सरकार प्रदेश में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार, केंद्र सरकार के साथ कार्य करते हुए राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाकर काम कर रही है। इसलिए पेसिफिक एरिया ट्रेवल राइटर्स संगठन के द्वारा राजस्थान को डेस्टिनेशन ऑफ द ईयर रॉयल एक्सपिरिएंसेस के लिए वर्ष 2024 सम्मान के लिए चयनित किया गया है।
बता दें कि विभाग द्वारा आईटीबी बर्लिन जर्मनी मार्ट में प्रतिवर्ष भाग लिया जाता है।

पर्यटन उत्पादों की बेहतरीन ब्रांडिंग

गत वर्ष पर्यटन विभाग द्वारा प्रतिनिधि दल के साथ भाग लिया गया तथा जर्मनी एवं यूरोप के ट्रेवल एजेंट्स के सामने राजस्थान के रॉयल एक्सपिरिएंसेज तथा पर्यटन उत्पादों की बेहतरीन ब्रांडिंग की गई। जर्मनी में स्थित भारतीय दूतावास में भी यूरोप और जर्मनी के ट्रैवल टूर ऑपरेटर्स के साथ विशेष सत्र का आयोजन किया गया जिसमें राजस्थान पर्यटन के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया गया। यह गतिविधि अत्यधिक प्रभावशाली रही और यूरोपीय टूर ऑपरेटर्स ने राजस्थान में अधिक से अधिक पर्यटकों को भेजने की मंशा जाहिर की।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com