Rajasthan: हिमंत बिस्व शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- महंगाई राहत का ड्रामा कर रहे गहलोत

Rajasthan: हिमंत बिस्व शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- महंगाई राहत का ड्रामा कर रहे गहलोत
Published on

जल्द ही राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले है।बता दें इसी वजह से भाजपा नेताओं के प्रदेश दौरे लगातार जारी हैं। इस दौरान आज असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता हिमंत बिस्व शर्मा जोधपुर पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत महंगाई राहत का ड्रामा कर रहे हैं। राजस्थान में सबसे ज्यादा बेटियों के खिलाफ अत्याचार होता है। इसके अलावा उन्होंने सनातन वाले मुद्दे को लेकर इंडिया गठबंधन को आड़े हाथों लिया।

इंडिया गठबंधन के लोग बार-बार सनातन के खिलाफ दे रहे बयान
आपको बता दें हिमंत बिस्व ने कहा कि राजस्थान से गहलोत सरकार जाना चाहिए और बीजेपी सरकार आना चाहिए। बीजेपी गांधी परिवार जैसी पार्टी नहीं चलाती है। बीजेपी में हर एक कार्यकर्ता सीएम है। वहीं इंडिया गठबंधन को लेकर बिस्व ने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग बार-बार सनातन के खिलाफ बयान दे रहे हैं।

गांधी परिवार ने देश में सनातन विरोधी माहौल बनाया-हिमंत बिस्व
इसके साथ ही हिमंत बिस्व ने आगे कहा, "गांधी परिवार ने देश में सनातन विरोधी माहौल बनाया है। सनातन पर टिप्पणी करने वाले हिन्दू धर्म खत्म करने की बात करते है." साथ ही महिला आरक्षण बिल पर बिस्व ने कहा कि एनडीए का कोई भी घटक बिल का विरोध नहीं कर रहा है। यूपीए का घटक ही बिल का विरोध किया था।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com