Rajasthan: निर्दलीय प्रत्याशी ने SDM को जड़ा थप्पड़, समर्थकों ने किया बवाल, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

राजस्थान के देवल उनियारा में SDM को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Rajasthan: निर्दलीय प्रत्याशी ने SDM को जड़ा थप्पड़, समर्थकों ने किया बवाल, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
WEB
Published on

Rajasthan: राजस्थान के देवल उनियारा में SDM को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद देर रात नरेश मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद मीणा के समर्थक भड़क गए। आरोप है कि समर्थकों ने पत्थरबाजी की। इसके जवाब में पुलिस ने भी आंसू गैस के गोले दागे। बता दें, अब यह थप्पड़कांड दो जातियों का संघर्ष भी बन चुका है। जाट बनाम मीणा की लड़ाई तेज हो गई है। फिलहाल समरावता गांव में भारी तनाव का माहौल है।

पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता गांव में बुधवार दोपहर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा और मालपुरा के एसडीएम अमित चौधरी के बीच विवाद हुआ। इस पर नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद यह मामला इतना बढ़ा कि टोंक एसपी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इधर, बुधवार रात जब पुलिस नरेश मीणा को हिरासत में लेने के लिए पहुंची, तो हजारो समर्थकों की भीड़ नरेश मीणा के पक्ष में उतर आई। इस बीच समर्थकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसके जवाब में पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया और आशु गैस के गोले छोड़ भीड़ को तितर बितर कर दिया।

WEB

पुलिस के गाड़ियों में लगाई आग

इस दौरान पुलिस और नरेश मीणा के समर्थकों के बीच जमकर झड़प हुई। इस बवाल में पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी। समर्थकों ने पुलिस के वाहनों में आग लगा दी। इसके अलावा गांव के कुछ कच्चे मकानों में भी आग लगाने की सूचना सामने आ रही है। मामला इतना तनावपूर्ण हो गया कि एक बार तो पुलिस के भी हाथ पैर फूल गए। बाद में काफी मशक्कत करने के बाद पुलिस ने नरेश मीणा को हिरासत में ले लिया।

SDM पर लगाया फर्जी मतदान करवाने का आरोप

नरेश मीणा ने आरोप लगाया, एसडीएम ने तीन मतदाताओं से चोरी-छिपे वोट डलवाए. ईवीएम पर उनका चुनाव चिन्ह स्पष्ट नहीं था, जिससे उनके मतदाताओं को परेशानी हो रही थी। मैं लोगों से अनुरोध करूंगा कि वे बाहर निकलें और अपने वोट के जरिये ऐसे लोगों को जवाब देने का काम करें।

WEB

इन सात सीटों पर हुए मतदान

बता दें कि राजस्थान की सात विधानसभा सीटों- झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ के लिए 13 नवंबर को वोटिंग हुई। इसके नतीजे नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। सूबे में जिन सात सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें से चार कांग्रेस के पास थीं और एक-एक बीजेपी, बीएपी आरएलपी के पास थी। दो सीटों पर उपचुनाव मौजूदा विधायकों- कांग्रेस के जुबैर खान (रामगढ़) और बीजेपी के अमृतलाल मीना (सलूंबर) के निधन के कारण हो रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com