Rajasthan Weather : मानसून के पहले दौर की बारिश ने बांधों में 8 एमक्यूएम पानी भरा, प्रदेश के 6 जिलों में बारिश का ऑरेज अलर्ट

Rajasthan Weather : मानसून के पहले दौर की बारिश ने बांधों में 8 एमक्यूएम पानी भरा, प्रदेश के 6 जिलों में बारिश का ऑरेज अलर्ट

The first round of monsoon rain filled 8 MQM water in the dams

Rajasthan Weather : राजस्थान में मानसून के पहले दौर की बारिश से बांधों में पानी की आवकअच्छी हुई है। पिछले 24 घंटों में राजस्थान के छोटे और बड़े बांधों में मिलाकर करीब 7.86 एमक्यूएम पानी की आवक हुई है। अब भी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज भी जयपुर समेत प्रदेश के 6 जिलों में ऑरेज अलर्ट जारी किया है। बदा दें कि कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश होने से प्रदेश के बांधों में भी पानी की आवक लगातार जारी है।

Highlight : 

  • राजस्थान में बारिश से बांधों में 8 एमक्यूएम पानी भरा
  • प्रदेश के 6 जिलों में ऑरेज अलर्ट
  • बांधों में भी पानी की आवक लगातार जारी

प्रदेश के 6 जिलों में बारिश का ऑरेज अलर्ट

मौसम विभाग ने आज जयपुर समेत प्रदेश के 6 जिलों में बारिश का ऑरेज अलर्ट जारी किया है। राज्य में मानसून की पहले दौर की बारिश की साथ ही प्रदेश के छोटे-बड़े बांधों में पानी की अच्छी आवक हुई है। पिछले 24 घंटों में राजस्थान के छोटे और बड़े बांधों में मिलाकर करीब 7.86 एमक्यूएम पानी की आवक हुई है। अब भी बारिश का दौर जारी है।

प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश

बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई इलाकों में बीते 24 घंटों में जोरदार बारिश हुई है। जोधपुर में बारिश के चलते शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया। कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश होने से प्रदेश के बांधों में भी पानी की आवक लगातार जारी है। बीते 24 घंटे में ही बांधों में 7.86 एमक्यूएम पानी की आवक हो चुकी है।



24 घंटे में हैवी रेन फाल दर्ज

राजस्थान के कई इलाकों में 24 घंटे में हैवी रेन फाल दर्ज किया गया। इनमें ब्यावर और धौलपुर में 150 मिमी से ज्यादा बारिश हुई। चांदपोल से लेकर जालौरी गेट तक सड़कों पर तीन-तीन फीट पानी नजर आया। वहीं जोधपुर में भीषण बारिश के चलते शहर के अंदरूनी इलाकों में पानी का सैलाब आ गया। इसमें लोगों के दुपहिया और चौपहिया वाहन तक बह गए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + five =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।