राजस्‍थान में प्रधानमंत्री की रैली के लिए जा रहे छह पुलिसकर्मियों की सड़क दुर्घटना में मौत

राजस्‍थान में प्रधानमंत्री की रैली के लिए जा रहे छह पुलिसकर्मियों की सड़क दुर्घटना में मौत
Published on

राजस्थान के चुरू जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां 6 पुलिसकर्मियों की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा सुबह के समय हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झुंझुनू में होने वाली सभा के लिए कई पुलिसकर्मी नागौर से एक ही गाड़ी में सवार होकर निकले थे। जानकारी के मुताबिक उनके साथ दो पुलिसकर्मी भी थे जो भी घायल हो गए।

     HIGHLIGHTS

  • झुंझुनू में में पीएम नरेंद्र मोदी की बड़ी चुनावी रैली
  • इन पुलिसवालों की हुई एक्सीडेंट में मौत 
  • चश्मदीदों ने बताया वो भयानक मंजर 

झुंझुनू में में पीएम नरेंद्र मोदी की बड़ी चुनावी रैली

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नागौर के खींवसर थाने के पुलिसकर्मी आज सुबह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झुंझुनू में आयोजित होने वाली सभा में ड्यूटी करने के लिए रवाना हुए थे। जो जायलो गाड़ी में बैठे थे। यह पूरी घटना चुरू जिले के नेशनल हाईवे संख्या 58 पर सुजानगढ़ सदर थाने की कानूता चौकी के पास हुई।

इन पुलिसवालों की हुई एक्सीडेंट में मौत

दरअसल घटना का कारण पुलिसकर्मियों की गाड़ी का ट्रक से टकराना रहा। हालांकि इस पर अभी भी किसी पुलिस अधिकारी का कोई बयान सामने नहीं आया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। मरने वाले पुलिसकर्मियों में एएसआई रामचंद्र,कांस्टेबल कुंभाराम,थानाराम, सुरेश मीणा और महेंद्र भी शामिल है।

चश्मदीदों ने बताया वो भयानक मंजर

घटनास्थल के आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने बताया कि घटना के बाद पुलिसकर्मियों की गाड़ी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। जिसके बाद पुलिसकर्मियों को निकालने के लिए भी काफी ज्यादा मशक्कत करनी पड़ी। पांचों पुलिसकर्मियों के शरीर खून से लथपथ थे।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com