दुनिया बहुत बड़ी है और यहां तरह-तरह के लोग रहते हैं। दुनिया में आपको हर प्रकार के लोग मिल जाएंगे। जहां कुछ लोगों के तरीके एक जैसे होते हैं, वहीं कुछ लोगों बिल्कुल ही अलग होते है और उनका रहन-सहन भी बाकियों से अलग ही होता है। इसी वजह से दुनियाभर में तमाल अजीबोगरीब चीजें देखने को मिल जाती है। आज तक आपने बहुत सारी प्रतियोगिताओं के बारे में सुना होगा।
मगर आज हम आपको जिस प्रतियोगिता के बारे में बताने वाले हैं उसके बार में ना तो आपने कभी सुना होगा और ना ही कभी सोचा होगा कि ऐसी भी कोई प्रतियोगिता हो सकती है। ये प्रतियोगिता इतनी अनोखी है कि आपने पहले कभी देखी या सुनी नहीं होगी। वैसे तो इस बात में कोई शक नहीं है कि दुनिया में एक से बढ़कर अजीबोगरीब करतब होते हैं।
ऐसा ही एक अजीबोगरीब खेल ब्रिटेन में खेला जाता है। जिन कीड़ों को देखते ही हम लोग दूर भाग जाते हैं, इस खेल में उन्हीं कीड़ों को खिलाड़ी अपने पास बुलाते है। इतना ही नहीं ब्रिटेन के कई हिस्सों में इस खेल की चैंपियनशिप्स आयोजित की जाती हैं और इसे Falmouth Worm Charming Championships के नाम से जाना जाता है। ब्रिटेन में ये वर्म चार्मिंग चैंपियनशिप बहुत फेमस है।
इस प्रतियोगिता की तरह की इस खेल के नियम-कानून भी काफी अटपटे है। काफी देर तक चलने वाले इस खेल के नियम-कानून सुनेंगे तो आप हंसे बिना रह नहीं पाएंगे। इस खेल में प्रतियोगियों को छोटा सा प्लॉट दे दिया जाता है, जिसमें घास लगी रहती है। खिलाड़ियों को अलग-अलग ट्रिक्स अपनाकर घास में छिपे कीड़ों खासकर केंचुओं को अपनी ओर आकर्षित करना होता है।
आमतौर पर कीड़े ज़मीन पर उछल-कूद की वाइब्रेशन सुनकर या फिर पानी की फुहारें पाकर बाहर आ जाते हैं। वर्म चार्मिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ी ज़मीन थपथपाकर, संगीत बजाकर और चिपकने वाली चीज़ें घास में डालकर कीड़ों को अपनी ओर खींचने की कोशिश करते हैं। मुकाबले के बाद इन कीड़ों को वापस छोड़ दिया जाता है। साल 2009 में प्रतियोगिता के तहत सबसे ज्यादा 567 कीड़े बाहर निकाले जा सके थे, जिसका रिकॉर्ड 10 साल की सोफी स्मिथ के नाम पर है।