सोशल मीडिया आए दिन ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते है जिससे देखकर यूर्जस की आंखे भर जाएगी और ऑडियशंस इमोशनल भी हो जाएगी। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि बेटी अपने पिता की नई नौकरी मिल जाने पर खुशी हो जाती है और खुशी से झूम उठती है। तो आईयें हम आपको पूरा विवरण स्पष्ट करते है।
पिता की नौकरी लगने पर बेटी ने मनाया जश्न
सोमवार को एक ऐसा ही वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है जिसमें एक बेटी अपनी पिता की नौकरी स्विगी में मिल जाने की वजह से काफी खुश हो गई और गले लग गई। और बाद में जश्न मनाने लगी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर इमोश्नल पोइंट व्यू के देखा जा रहा है। जिससे देखकर आप भी भावूक हो जाएंगे।
वीडियों में बेटी का भावुक पल
जैसे की वीडियों में दिख रहा है कि एक छोटी सी बच्ची अपने पिता का बेसब्री से इंतजार कर रही है और जब पिता गेट से अंदर आते हे तो बेटी को स्विगी की शर्ट दिखती है और पिता बताते है मेरी इसमें नौकरी लग गई है तो बेटी खुशी से झूम जाती है और जश्न मनाती है। इस वीडियों को फिलहाल सोशल मीडिया पर मिलियनों बार देखा गया और जमकर सराहना की गई।