केरल के पलक्कड़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर टीचर एक यूकेजी की छोटी सी मासूम को क्लास के अंदर ही बंद करके चलती बनी। दरअसल छोटी बच्ची क्लास में सो गई थी और वो पीछे वाले बेंच पर थी जिस वजह से इस टीचर को पता नहीं लग सका कि कोई बच्चा क्लास के अंदर है भी की नहीं। इसके बाद टीचर ने स्कूल की छुट्टी होने के बाद कमरे में ताला लगा दिया और वह चली गई।
ये बात Pathamkulam LP School की है। स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी जब बच्ची घर नहीं आई तब बच्ची के माता-पिता स्कूल गए। तब देखा तो बच्ची क्लास के अंदर ही बंद थी। बच्ची काफी ज्यादा डरी हुई थी। इसके बाद ओट्टापलम के सहायक शिक्षा अधिकारी विद्यालय पहुंचे और उन्होंने जांच की। उसके बाद कक्षा शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।इस दौरान टीचर के इस तरह के बर्ताव के लिए पूरी जांच पड़ताल भी की जाएगी।
टीचर को नहीं पता चला
टीचर ने स्कूल की कमेटी के सामने इस बात को स्वीकार कर लिया था कि उन्हें कुछ नहीं पता था कि बच्ची पीछे बेंच पर सो रही है। टीचर का कहना है ये सब कुछ उन्होंने कोई जानबूझकर नहीं किया है। ऐसा तो सिर्फ एक गलती की वजह से हो गया है। इसके लिए स्कूल और टीचर दोनों ने बच्ची के माता-पिता से माफी भी मांगी। लेकिन कुछ भी हो इस घटना ने स्कूल प्रशासन की लापरवाही सामने ला दी है। वहीं मासूम के पेरेंट्स ने शाम के समय करीब पांच बजे बाहर निकाला।