किसी भी व्यक्ति के जीवन में धन आवक,नौकरी,व्यापार,विवाह या अन्य कोई भी परेशानी आ रही है तो ऐसे में इन लोगों को शनिवार या मंगलवार के दिन ये उपाय एक बार जरूर कर लेना चाहिए। इस उपाय को कर लेने से व्यक्ति को तमाम समस्याओं से कुछ ही दिनों में छुटकारा मिल जाएगा। नीचे दिए सिद्घ मंत्रों के साथ श्री हनुमान चालीसा का पाठ भी जरूर करें। इसके बाद हनुमान जी को बूंदी या लड्डू का भोग लगाएं। हनुमान जी की कृपा से कुछ ही दिनों में आपके जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी।
1.शनिवार या मंगलवार के दिन सुबह-शाम इच्छा पूर्ति के लिए इस मंत्र का जप आपको 108 बार हनुमान जी के सामने बैठकर करना होगा। इससे आपकी एक साथ कई सारी मुरादें पूरी होंगी।
मंत्र
ॐ महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते।
हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये
2.शनिवार को शाम के वक्त कई सारी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए इस हनुमान मंत्र का जप करीब 108 बार लाल मूंगे की माला से करें।
मंत्र
ॐ मारकाय नमः
3.नौकरी,रोजगार,विवाह संबंधी परेशानी से निजात पाने के लिए शनिवार या मंगलवार की शाम इस मंत्र का जप लाल चंदन की माला से 108 बार करें। मंत्र जप के वक्त गाय के घी का एक दीपक जलाकर इसे अपने सामने रखें।
मंत्र
ॐ पिंगाक्षाय नमः
4.मान-सम्मान एंव यश प्राप्ति के लिए शनिवार और मंगलवार की शाम को करीब 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक इस मंत्र का जप ग्यारह सौ बार तुलसी की माला से करें। इस उपाय को करने से जल्द ही आपको परिणाम दिख जाएंगे।
मंत्र
ॐ व्यापकाय नमः
5. जीवन की कुछ समस्याओं के लिए नीचे दिया गया ये सिद्ध तांत्रिक मंत्र का जप 108 बार शनिवार और मंगलवार के दिन कर लेने से बड़ी से बड़ी मुसीबत से छुटकारा मिल जाता है।
मंत्र
ॐ तेजसे नम: