BREAKING NEWS

‘बीजेपी ने 7 साल में कांग्रेस के 75 साल बराबर लूटा’ ... दिल्ली विधानसभा में बोले केजरीवाल◾Noida की सोसायटी में नमाज को लेकर विवाद, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात ◾उत्तर प्रदेश को मिलेगा चौथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, इस शहर में होगा निर्माण ◾‘सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए हेट स्पीच का त्याग मौलिक जरूरत’, सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं- गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने भारत की परिकल्पना ज्ञान के प्रमुख स्रोत के तौर पर की थी◾UP News: फतेहपुर में श्रद्धालुओं से भरा वाहन सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकराया, 3 की मौत◾‘PM कम पढ़े-लिखे... चीजों को ठीक से नहीं समझते’, CM केजरीवाल के फिर बिगड़े बोल ◾ क्या राहुल गांधी कांग्रेस के षडयंत्र का शिकार हुए? अनुराग ठाकुर ने पूछा सवाल ◾‘वीडी सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं होता तो MVA छोड़ क्यों नहीं देते’, बावनकुले की ठाकरे को चुनौती ◾खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर HC ने मांगा जवाब, पंजाब सरकार ने कहा - जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा◾ परिणीति चोपड़ा-आप नेता राघव चड्ढा के रिश्ते को लेकर उनकी पार्टी के सांसद ने किया खुलासा◾उद्धव गुट की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, दिल्ली HC ने मानहानि मामले में भेजा समन ◾बिजली गुल से परेशान शख्स ने फडणवीस के आवास को बम उड़ाने की दी धमकी◾‘राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता षड्यंत्र पूर्वक समाप्‍त की गई’, CM गहलोत का केंद्र सरकार पर आरोप ◾कलकत्ता HC ने बंगाल पंचायत चुनाव प्रक्रिया में दखल देने से किया इनकार ◾विराट कोहली बोले- दो ड्रिंक के बाद रात भर नाचता था,अब ड्रिंकिंग छोड़ चुका हूं◾कनाडा में गांधी की प्रतिमा को पहुंचाया नुकसान, नहीं थम रही भारत विरोधी घटनाएं◾पटना में लगे पोस्टर में BJP नेता को बताया 'बिहार का योगी', भाजपा ने सम्राट चौधरी को CM कैंडिडेट किया घोषित ◾अतीक अहमद की सुरक्षा की मांग वाली याचिका SC ने की खारिज◾केरल में दर्दनाक हादसा: सबरीमाला से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस खाई में गिरी, कई घायल◾

'चाचा' है असली बाप, लड़के ने बर्थडे के पैसे से खरीदा DNA टेस्ट किट, रिपोर्ट आने पर हुआ बड़ा खुलासा

बदलते ज़माने के साथ सब कुछ बदल रहा है पहले रिश्ते की परिभाषा कुछ हुआ करती थी, लेकिन आज इसकी बात कुछ और हो गई है। एक ऐसी कहानी सामने आई है जिसको सुनने के बाद आपको इस बात कर विश्वास हो जायेगा। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया एक महिला जिसने अपने बेटे को उसके बर्थडे पर कुछ पैसे दिए, लेकिन उसका बेटा बर्थडे मनाने के बजाए उस पैसे से डीएनए किट खरीद कर के आता है। इस डीएनए के रिपोर्ट के आने के बाद लड़का काफी शोक में पड़ जाता है। रिपोर्ट से पता चलता है कि लड़का जिसको अपना पिता कहता था असल में वो उसका बाप था ही नहीं। 

दरअसल बताया गया की इस बात की खबर उसके पिता को भी थी दोनों इस बात को जानने के लिए काफी खुश थे। लेकिन इस डीएनए रिपोर्ट के आने से पिता और पुत्र दोनों का ही पैरों तले जमीन गायब हो गया। DNA रिपोर्ट के अनुसार, लड़के का DNA उसके पिता के साथ केवल  29.2 प्रतिशत ही मैच कर रहा था जबकि लड़के के चचेरी बहन के साथ उसका DNA 24.6 प्रतिशत मैच कर रहा था। आमतौर पर चचेरे भाई या बहन के साथ DNA ज्यादा से ज्यादा 12 प्रतिशत ही मैच करता है।

इस बात का पता चलते है लड़के के दिमाग ख़राब हो गया। पहले शक हुआ कहीं डीएनए रिपोर्ट गलत हो सकता है लेकिन इस रपोर्ट की गलत होने की संभावना काफी कम ही रहता है। इस बात की जानकारी लेने के लिए वो सबसे पहले अपनी माँ के पास जाता है जब उसकी माँ इस बात को सुनती है तो उसका तो मुँह खुला का खुला रह जाता है। वो उसी जगह पर बेहोश हो जाती है। कुछ देर बाद जब उसके पिता आते है तो जमीन पर गिरे अपनी पत्नी को देखते है तो बेटे से सवाल करते है। बेटे के उत्तर पर पिता को भी सदमा लग जाता है। 

इस कहानी के बाद लड़का अपनी चाचा की लड़की को सब बार बता देता है। जब परिवार के अन्य लोगों को इसकी जानकारी लगती है तो मामला काफी आगे बढ़ जाता है। दंपति के बिच खूब लड़ाई होने लगती है। आप खुद भी सोच सकते है लड़का जिसको अपना चाचा कहता था असल में वो उसका असली बाप निकला। इस कहानी का खुलासा लड़के ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर सुनाई। वो इस बात को जानकर काफी खुश भी लेकिन अगर वो अपनी बर्थडे के पैसे से डीएनए किट नहीं लाता तो आज तक वो किसी अंधरे जिंदगी में ही जी रहा होता।