BREAKING NEWS

आज का राशिफल (24 मार्च 2023)◾मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, ममता बनर्जी ने संघीय ढांचे को ‘मजबूत’ बनाने का संकल्प जताया◾राहुल को सजा मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, राष्ट्रपति से भी मांगा समय ◾सांसद के भाषण के व्यापक प्रभाव से अपराध की गंभीरता बढ़ जाती है : अदालत ने राहुल मामले में कहा◾भारत और चीन अंतरराष्ट्रीय संबंधों को बेहतर बनाने और उन्हें अधिक लोकतांत्रिक बनाने में मदद करने के लिए मिलकर काम करेंगे◾मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- Rahul Gandhi को संसद से बाहर रखने का प्रयास हो रहा◾ममता बनर्जी और नवीन पटनायक के बीच हुई लोकतांत्रिक अधिकारों पर चर्चा◾ब्रिटिश केंद्रीय बैंक ने मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने की कोशिश करने के लिए नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि की◾ओडिशा विधानसभा में महानदी जल विवाद को लेकर हुआ हंगामा, कार्यवाही को किया गया स्थगित ◾ राहुल की सजा पर NCP ने BJP पर किया पलटवार, बड़बोले देर-सबेर कानून की गिरफ्त में आएंगे◾CM योगी ने कहा- छह सालों में साढ़े पांच लाख से ज्यादा को नौकरी दी ◾राहुल गांधी की सजा के ऐलान पर प्रियंका गांधी ने कहा- 'मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे...'◾राहुल गांधी के समर्थन में उतरे थे केजरीवाल, 'बीजेपी ने किया तीखा हमला' ◾CM हेमंत सोरेन ने राहुल की सजा पर कहा- धनतंत्र के आगे जनतंत्र की कोई बिसात नहीं◾भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने High Court का दरावाजा खटखटाया◾महाराष्ट्र की विधानसभा में राहुल गांधी के पोस्टर को कथित तौर पर चप्पलों से मारने पर छिड़ा विवाद◾दिल्ली समेत 4 राज्यों में बदले बीजेपी ने अपने प्रदेशाध्यक्ष, 'ये है अब नए चेहरे' ◾Imran Khan ने किया दावा, कहा- हत्या की हो रही है साजिश◾श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के 12 मछुआरे किए गिरफ्तार, पुदुकोट्टई में जोरदार प्रदर्शन◾CM पुष्कर सिंह धामी बोले- सरकार के कामकाज में तेजी लाने के लिए जवाबदेही तय होगी◾

रोटी से जुड़े इन आसान उपायों को अपनाकर जीवन में छाई निराशा को करें दूर, फिर होंगे ये चमत्कार

सनातन संस्कृति में पहली रोटी खिलाने की परंपरा गाय को बताई गई है। मान्यता है कि ऐसा करना शुभ होता है। यह विशेष उपाए शुभ फल प्राप्ति के लिए भी होता है। ज्योतिष शास्‍त्र में कुंडली में जितने भी ग्रह दोष होते हैं उनको दूर करने के लिए रोटी के कई उपाए बताए हैं। चलिए आपको रोटी के वो ज्योतिषीय उपाए बताते हैं जिन्हें करने के बाद इंसान की तकदी बदल जाने की संभावना बढ़ जाती है। 

दिन की पहली रोटी का है यह उपाए

घर की रसोई की पहली रोटी बनाने के बाद उसके चार टुकड़ें कर लें फिर उन चारों टुकड़ों पर चीनी या गुड़ या खीर लगा दें। उसके बाद इन टुकड़ों को एक गाय को, एक कुत्ते को, एक कौवे को और आखिरी एक भिखारी को अर्पित कर दें। इस उपाए के अनुसार व्यक्ति पर पितृ दोष गाय को रोटी खिलाने से होता है,जीवन से शत्रुभय कुत्ते को रोटी खिलाने से होता है, पितृदोष और कालसर्प दोष कौवे को रोटी खिलाने से होता है। इसके अलावा किसी गरीब या भूखे को अंतिम रोटी का टुकड़ा देने से जीवन से आर्थिक कष्ट दूर होते हैं और इंसान के सारे बिगड़े काम बन जाते हैं। 

ये है रात की अंतिम रोटी का उपाए

यह रोटी का उपाए तब आपके लिए रामबाण है जब शनि आपके जीवन में सनसनी फैला रहे हों या राहु-केतु फिर किसी काम में अड़चन ला रहे हों। उस दौरान यह उपाए कारगार साबित होता है। रात के समय बनाई जाने वाली अंतिम रोटी पर सरसों का तेल लगाकर उसे काले कुत्ते को खिलाने से इन सभी ग्रहों की अशुभता दूर हो जाती है। अगर आपको काला कुत्ता नहीं मिलता या काला कुत्ता रोटी नहीं खाता तो आप उसकी जगह किसी दूसरे कुत्ते को खिला सकते हैं। 

रोटी जरूर खिलाएं इन्हें

भारत देश में देवता के समान अतिथि को माना जाता है। अगर आपके घर कोई निर्धन या भिखारी आता है तो संभव हो सके तो उसे भोजन कराएं। अगर आपके घर भोजन के दौरान कोई आता या जाता है तो उसे रोटी जरूर खिलाएं।

राहू का रोड़ा दूर होगा इस उपाए से

अक्सर कई लोगों को सफलता तमाम प्रयासों के बाद भी हाथ नहीं लगती तो उनके लिए रोटी का यह उपाए किसी वरदान से कम नहीं होगा। रोटी और चीनी को मिलाकर छोटे-छोटे टुकड़े चीटियों को खिलाने से काम में आ रही बाधाएं दूर हो जाती हैं। आपकी बाधाएं धीरे-धीरे यह उपाए करने से दूर हो जाएंगी।

यह उपाए करें घर की सुख-शांति के लिए

अगर आपके घर के सदस्यों के बीच में हर दिन लड़ाई झगड़े होते रहते हैं या उनके प्यार को किसी की नजर लग गई तो रोटी से जुड़ा यह उपाए आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा। जब आप दोपहर के समय रोटी बनाते हैं तो पहली रोटी गाय को और आखिरी रोटी कुत्ते को दें। गाय और कुत्ते को रोटी भोजन से पूर्व खिलाने की कोशिश करें। अगर पहले रोटी ना खिला पाएं तो बाद में खिला दें।