हाल ही में इंटरनेट की दुनिया में कोरोना वॉरियर की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में कोरोना वॉरियर पीपीई किट पहने जमीन पर आराम फरमा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार स्वास्थ्यकर्मी कोरोना का शिकार होने के कारण जान गंवाने वाली एक महिला को दफनाने से पहले सुस्ता रहा था। फोटो को रॉटयर्स के फोटोग्राफर अदनान अबीदी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया जिसके बाद इसे सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है।
हमेशा याद रखा जाएगा योगदान
इस तस्वीर को आईएएस अवनीश शरण ने साझा किया है उन्होंने कैप्शन में लिखा, कोरोना से मृत एक महिला के शव को दफनाने से पहले थका हुआ एक स्वास्थ्यकर्मी। करोना वॉरीअर के योगदान को ना केवल आज बल्कि पूरे इतिहास में याद रखा जाएगा और यह तस्वीर दिल्ली की है। फोटो: अदनान अबीदी।
कोरोना से मृत एक महिला के शव को दफ़नाने से पहले थका हुआ एक स्वास्थ्यकर्मी. ‘करोना वॉरीअर’ के योगदान को ना क़ेवल आज बल्कि पूरे इतिहास में याद रखा जाएगा. 🙏🙏
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) August 8, 2020
फ़ोटो दिल्ली की है.
फ़ोटो: अदनान अबीदी pic.twitter.com/xcPHejGjSr
सोशल मीडिया की जनता ने दिया ऐसा रिएक्शन...
कोरोनो वॉरीयर आपके साहस,जज्बे, हिम्मत, त्याग , मानवता,........ के लिए ये विश्व और भारत देश सदा
— sumit rai (@Sumitgeoraphy1) August 8, 2020
आपका ऋणी रहेगा 🙏🙏
एक बार फिर सलाम है आपको
धरती के रियल सुपरमैनो को
🙏🙏🙏🙏
Real warriors 👍🏻
— Kavita rani🧢 (@ranikavita01) August 8, 2020
Real heroes
— Hemant Pathe (@PatheHemant) August 8, 2020
बता दें कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा 22 लाख के पार जा पहुंचा है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 42,518 हो चुका है।