BREAKING NEWS

भारत, फ्रांस और अमीरात की नौसेनाओं के बीच समुद्री अभ्यास संपन्न ◾अमित शाह ने अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की◾गदर 2 के प्रचार के लिए दिल्ली पहुंचे Sunny Deol, फैंस से की मुलाकात◾Manipur: मणिपुर में ताजा हिंसा में महिला सहित तीन की मौत, 2 घायल◾जापानी राजदूत ने पुणे में भारतीय स्ट्रीट फूड का स्वाद चखा◾मणिपुर हिंसा की जांच के लिए एसआईटी का हुआ गठन, सीबीआई ने दर्ज किए 6 मामले ◾Delhi Liquor Policy Case: राघव मगुंटा को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत की अवधि घटाई◾केसी वेणुगोपाल ने सचिन पायलट के नई पार्टी बनाने की अटकलों पर किया साफ संकेत, कहा - 'ये सभी अफवाहें हैं ... हम एकजुट होकर लड़ेंगे'◾UP News: योगी सरकार ने वाहन मालिकों को दी बड़ी सौगात, 5 साल के ट्रैफिक चालान माफ◾ JP Nadda ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव की बैठक की अध्यक्षता की◾विवेकानंद हत्याकांड: YSRCP सांसद अविनाश रेड्डी की अग्रिम जमानत के खिलाफ सुनवाई को तैयार सुप्रीम कोर्ट◾ राजेंद्र राठौर ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- "सचिन पायलट का प्लेन ऑटो मोड में उड़ रहा, वह कहां क्रैश......"◾शरद पवार को जान से मारने की धमकी पर फडणवीस बोले- "किसी भी नेता को धमकाना बर्दाश्त नहीं"◾UP: युवक ने मंदिर में पढ़ी नमाज, CCTV फुटेज के जरिए हो रही पहचान ◾संजय राउत ने कोल्हापुर हिंसा को लेकर राज्य सरकार को ठहराया जिम्मेदार◾आबकारी विभाग ने तलाशी अभियान के दौरान 320 लीटर बरामद की शराब ◾उत्तराखंड : Love Jihad को लेकर CM धामी सरकार सख्त, अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश◾विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में ईडी के छापे प्रत्याशित थे - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत◾गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए खोले जाएंगे 5 नए थाने◾नहीं सुधर रहे... दिल्ली में शोएब ने युवक को सरेआम छुरा घोंपा, वीडियो वायरल◾

एयर कंडीशनर के 5 नुकसान जिनको समय पर जान लेना होगा आपके लिए बेहतर

वैसे तो गर्मियों की शुरूआत हो गई है और कुछ समय पहले सर्दियों को बाए-बाए कह दिया है। ऐसे में अब ठंडे ड्रिंक्स ,जूस और आम का मौसम आ गया है। वैसे खाने-पीने के मामले से देखा जाए तो गर्मियां काफी ज्यादा अच्छी होती हैं। लेकिन गर्मियों में होने वाली खुजली और टिप-टिप वाले पसीने से लगभग हर कोई परेशान हैं। यही वजह है कि लोग चिलचिलाती धूप और गर्मी से बचने के लिए कूलर,एयर कंडीशनर का इस्तेमाल अपने घरों में करते हैं।

\"\"

आज के वक्त में लोगों के लिए गर्मी से बचने के लिए सबसे पहला विकल्प तो एसी बन गया है। यह गर्मियों के दिनों में भी गर्मी होने का एहसास नहीं होने देता और कमरे में हमे ठंड जैसा सुकून प्रदान करता है।

\"\"

लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस एसी को आप गर्मियों में अपना सबसे अच्छा साथी समझते हैं वही आपके लिए जानलेवा सिद्घ हो सकता है। जी हां आज हम आपको बताने वाले हैं एयर कंडीशनर किस तरह हमारे जीवन में कई सारी बिमारियों को न्योता देता है। क्योंकि कई सारी बीमारियां तो ऐसी हैं जो एसी कमरे में रहने की वजह से ही होती है। तो आइए जानते हैं एयर कंडीशनर रूम में रहने से होने वाली बिमारियों के बारे में।

\"\"

1.जोड़ों का दर्द

जो लोग गर्मी से बचने के लिए एसी का इस्तेमाल करते हैं उन सभी लोगों को घुटनों की परेशानी होना बेहद आम बात है। दरअसल एसी जोड़ो में दर्द के साथ-साथ अकडऩ पैदा करता है और शरीर की कार्य क्षमता को धीरे-धीरे कम कर देता है। ऐसे में हम सभी लोग समय से पहले ही खुद को बूढ़ा और कमजोर महसूस करने लगते हैं।

\"\"

2.खराब होता है इम्यून सिस्टम

एसी वाले कमरे में रहने की वजह से इंसान का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है और इसमें रोटी के कमजोर होने के कारण हमारे अंदर बीमारियों से लडऩे की क्षमता खत्म हो जाती है। ऐसे में एसी का उपयोग करना अपने आप में मौत को बुलावा देता है।

\"\"

3.मोटापा बढ़ाता है

आपको शायद ये बात पहले मालूम ना हो कि अपने कमरे में एसी के इस्तेमाल से ना केवल आप बीमारियों को बुलावा देते हैं बल्कि आपका वजन भी बढऩे लगता है। दरअसल ठंडी जगह पर रहने की वजह से हमारी बॉडी में एनर्जी कम मात्रा खर्च होती है जिसकी वजह से पेट की चर्बी बढऩे लगती है। इसी बढ़े हुए वेट की वजह से आपका वजन कई गुना और भी ज्यादा बढ़ जाता है।

\"\"

4.इंफेक्शन का डर

एसी वाले कमरे में रहने से कई सारे नुकसान हैं। इन्हीं नुकसानों में से एक नुकसान इन्फेक्शन का भी है। कुछ रिसर्च करने के बाद भी अगर कोई इंसान 4 या उससे अधिक घंटे तक एसी वाले कमरे में रहता है तो उसमें साइनस इन्फेक्शन होने की उम्मीद दुगनी हो जाती है। एयर कंडशीनर रूम में ज्यादा देर रहने से हमारे शरीर की मांसपेशियां सख्त हो जाती हैं जो हमें दिन पे दि कमजोर बना देती हैं।

\"\"

5.शरीर में थकान महसूस करना

अगर कमरे में लगातार एसी का उपयोग किया जाए तो आपको पूरे दिन भर थकावट बने रहने की परेशानी हो सकती है। क्योंकि काफी देर तक एयर कंडशीनर रूम में बैठने से फ्रेशेर सर्कुलेट नहीं हो पाती और कभी-कभी एसी का तापतान ज्यादा कम करने की वजह से भी हमारे सिर दर्द होने की परेशानी होती है। बता दें कि ज्यादा एसी इस्तेमाल करने से भी हमारे दिमाग पर गहरा असर पड़ता है।

\"\"