BREAKING NEWS

आज का राशिफल (24 मार्च 2023)◾मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, ममता बनर्जी ने संघीय ढांचे को ‘मजबूत’ बनाने का संकल्प जताया◾राहुल को सजा मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, राष्ट्रपति से भी मांगा समय ◾सांसद के भाषण के व्यापक प्रभाव से अपराध की गंभीरता बढ़ जाती है : अदालत ने राहुल मामले में कहा◾भारत और चीन अंतरराष्ट्रीय संबंधों को बेहतर बनाने और उन्हें अधिक लोकतांत्रिक बनाने में मदद करने के लिए मिलकर काम करेंगे◾मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- Rahul Gandhi को संसद से बाहर रखने का प्रयास हो रहा◾ममता बनर्जी और नवीन पटनायक के बीच हुई लोकतांत्रिक अधिकारों पर चर्चा◾ब्रिटिश केंद्रीय बैंक ने मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने की कोशिश करने के लिए नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि की◾ओडिशा विधानसभा में महानदी जल विवाद को लेकर हुआ हंगामा, कार्यवाही को किया गया स्थगित ◾ राहुल की सजा पर NCP ने BJP पर किया पलटवार, बड़बोले देर-सबेर कानून की गिरफ्त में आएंगे◾CM योगी ने कहा- छह सालों में साढ़े पांच लाख से ज्यादा को नौकरी दी ◾राहुल गांधी की सजा के ऐलान पर प्रियंका गांधी ने कहा- 'मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे...'◾राहुल गांधी के समर्थन में उतरे थे केजरीवाल, 'बीजेपी ने किया तीखा हमला' ◾CM हेमंत सोरेन ने राहुल की सजा पर कहा- धनतंत्र के आगे जनतंत्र की कोई बिसात नहीं◾भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने High Court का दरावाजा खटखटाया◾महाराष्ट्र की विधानसभा में राहुल गांधी के पोस्टर को कथित तौर पर चप्पलों से मारने पर छिड़ा विवाद◾दिल्ली समेत 4 राज्यों में बदले बीजेपी ने अपने प्रदेशाध्यक्ष, 'ये है अब नए चेहरे' ◾Imran Khan ने किया दावा, कहा- हत्या की हो रही है साजिश◾श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के 12 मछुआरे किए गिरफ्तार, पुदुकोट्टई में जोरदार प्रदर्शन◾CM पुष्कर सिंह धामी बोले- सरकार के कामकाज में तेजी लाने के लिए जवाबदेही तय होगी◾

भूल से भी देवउठनी एकादशी पर नहीं करने चाहिए ये 5 काम, नहीं तो होंगी ये परेशानियां

इस बार देवउठनी का पर्व 8 नवंबर के दिन मनाया जाएगा। यह त्योहार हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन मनाया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु अपनी लंबी निद्रा से जगते हैं और सारा काम संभालते हैं। इस वजह से इस खास दिन भगवान विष्णु की पूजा विधि-विधान से की जाती है।

 मान्यता यह भी है देवउठनी के दिन विष्णु भगवान की पूजा करने से जिंदगी के सभी कष्टों से छुटकारा मिल जाता है। इस दिन से सभी शुभ मांगलिक कार्यों की शुरूआत हो जाती है। तो आइए जानते हैं कि देवउठनी के दिन ऐसे कौन से कार्य हैं जिन्हें करने से हमेशा बचना चाहिए। 

1.दीपदान करना शुभ

शास्त्रों में ऐसा बताया गया है कि देवउठनी एकादशी भगवान विष्णु के शालिग्राम रूप और देवी वृंदा मतलब तुलसी के विवाह का दिन होता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा अर्चना पूरी विधि-विधान से की जानी चाहिए। इस खास दिन पर रात के समय अखंड दीपक जलाएं साथ ही घर की छत पर कुछ दीपक और भी जलाएं। ध्यान रखें इस रात घर के किसी भी कोने में अंधेरा नहीं होना चाहिए। महत्वपूर्ण बात यह भी है इस दिन दीपदान करने से सुख समृद्घि में वृद्घि होती है।

2.नहीं तोडऩा चाहिए तुलसी का पत्ता

एकादशी तारीख विशेषतौर पर देवोत्थान एकादशी के दिन तो गलती से भी तुलसी का पत्ता नहीं तोडऩा चाहिए। क्योंकि इस दिन माता तुलसी और भगवान विष्णु के शालिग्राम रूप का विवाह होता है। इस दिन देवी तुलसी को लाल चुनरी भी जरूर उड़ानी चाहिए साथ ही तुलसी के पौधे के नीचे दीया जलाना चाहिए। 

3.चावल का प्रयोग है वर्जित

शास्त्रों में एकादशी के दिन चावल या चावल से बनी चीजों को खाने को मना किया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन चावल खाने वाला इंसान रेंगने वाले जीव की योनि में पैदा होता है। वहीं द्वादशी को चावल खाने से इस योनि से छुटकारा मिल जाता है। 

4.नहीं करना चाहिए तामसिक पदार्थ का सेवन

भगवान विष्णु जी को एकादशी का व्रत सबसे ज्यादा प्रिय होता है। पुराणों में ऐसा कहा गया है कि इस दिन जो लोग व्रत नहीं भी कर रहे उन लोगों को प्याज,लहसुन,मांस,अंडे जैसे तामसिक पदार्थ का सेवन करने से परहेज करनी चाहिए। इस दिन शारीरिक संबंध रखना भी बिल्कुल अच्छा नहीं माना जाता है। जो भी इन नियमों का पालन नहीं करता उन्हें यमराज का कठोर दंड भोगना पड़ता है।

5.ऐसा करने से हो सकती है लक्ष्मी मां नाराज

एकादशी के दिन अपने मन को शांत रखें और कोशिश करें किसी भी हालात में बुजुर्गों का अनादर नहीं करें। हिंदू धर्म में एकादशी को सबसे ज्यादा पवित्र माना जाता है।

 ऐसा कहा जाता है इस खास दिन घर में सुख-शंति का सद्भाव बनाए रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है। इसलिए गलती से भी आप शुद्घ वातावरण को दूषित न करें।