BREAKING NEWS

PM ने असम की पहले वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, पूर्वोत्तर की अनदेखी के लिए पिछली सरकारों को घेरा ◾16 साल की लड़की के साथ हुई हैवानियत पर बोलीं स्वाति मालीवाल, 'सब हदें पार हो गई मैंने इससे ज्यादा भयानक कुछ नहीं देखा'◾terror funding case: मौत की सजा की मांग वाली NIA याचिका पर दिल्ली HC ने यासीन मलिक को जारी किया नोटिस◾दिल्ली पुलिस ने अवैध तरीके से यात्रा कर रहे श्रीलंकाई नागरिको के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की ◾व्यक्तिगत निदेशकों के हितों का टकराव नहीं होना चाहिए - RBI गवर्नर ◾2024 लोकसभा चुनाव के लिए AAP से कोई समझौता नहीं, अध्यादेश पर भी समर्थन नहीं : दिल्ली कांग्रेस◾दिल्ली में कानून व्यवस्था ध्वस्त: साहिल ने 16 साल की लड़की को चाकुओं से गोदा, मौत ◾पीएम मोदी ने साधा निशाना, कह- 'पूर्व की सरकारों ने लंबे समय तक पूर्वोत्तर के लोगों को विकास से वंचित रखा'◾तीन दिवसीय यात्रा के लिए दिल्ली पहुंचे कंबोडियाई राजा नोरोडोम सिहामोनी◾Punjab: BSF ने अमृतसर सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, 2.7 किलोग्राम के नशीले पदार्थ बरामद◾दिल्ली में विरोध प्रदर्शन के दौरान पहलवानों के साथ किए गए व्यवहार को लेकर केटीआर ने केंद्र पर साधा निशाना ◾मणिपुर के 4 दिवसीय दौरे पर जाएंगे गृह मंत्री अमित शाह, हिंसा प्रभावित क्षेत्र का लेंगे जायजा◾गाजियाबाद : शादीशुदा Girlfriend को OYO होटल ले आया था Boyfriend, प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने लगाया फंदा◾ Madhya Pradesh: उज्जैन के महाकाल लोक मंदिर में तेज हवाओं के कारण 6 मूर्तियां गिरने से हुई क्षतिग्रस्त◾दिल्ली : ED ने आबकारी नीति घोटाले को लेकर किया बड़ा खुलासा, Manish Sisodia ने 43 Sim Cards का किया था इस्तेमाल◾खड़गे ने दिल्ली में बुलाई बैठक, CM गहलोत और सचिन पायलट भी होंगे शामिल, पार्टी के हित में ले सकते है आज बड़ा फैसला◾चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर बोले CM योगी, किसानों व श्रमिकों के लिए समर्पित था उनका पूरा जीवन◾बिना आईडी प्रूफ के 2000 के नोट बदलने के RBI के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका HC ने की खारिज◾Tamil Nadu: IT अधिकारियों को उनकी ड्यूटी करने से रोकने के आरोप में DMK के 2 नेताओं समेत 10 गिरफ्तार◾दिल्लीआबकारी नीति घोटाले में ED ने किया खुलासा, सिसोदिया ने 622.67 करोड़ रुपये किया अर्जित◾

इस तरह अंडे का सेवन करना सेहत के लिए हो सकता है नुकसानदायक

अंडे का सेवन हमारी सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। इतना ही नहीं यह हमारी डायट का मेन पार्ट होता है। ज्यादातर लोग अंडा या इससे बनी हुई चीजें खाना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि अंडे के कई सारे लाभ शरीर को होते हैं। कई सारे ऐसे लोग भी हैं जो अंडा खाने के फायदों के बारे में बखूबी जानते हैं। मगर क्या आपको मालूम है कि जो ज्यादा अंडों का सेवन कर लेना भी हमारी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है।  

 

जी हां ज्यादा अंडे के सेवन से सेहत बिगड़ सकती है। अगर बात करें उन लोगों की जो लोग रोज अंडे खाते हैं। यदि आप भी इन्ही लोगों में से हैं जो रोज अंडे का सेवन करते हैं तो इन्हें खाना आप जारी रखें क्योंकि अंडे खाने से आपको भरपूर मात्रा में प्रोटीन मिलता है साथ ही यह बड़ी मात्रा में हमारी बॉडी सेल्स प्रोटीन से ही बनती है। मगर इस बीच ध्यान रखनें योग्य बात यह भी है कि रोजाना दो अंडे खाना भी आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता हैै। 

-वैसे तो अंडा शरीर को पोषण और एनर्जी दोनों देता है। लेकिन हाई प्रोटीन और रिच न्यूट्रिशंस से भरी डायट को पाचने के लिए हमारे इम्यून सिस्टम का ठीक होना सबसे ज्यादा जरूरी है। यदि आप रोजाना वर्कआउट नहीं करते हैं या आपका वॉक और रनिंग का भी कोई रूटीन नहीं है तो ऐसे में आपको रोज सिर्फ एक ही अंडा खाना चाहिए।

 क्योंकि अगर आप बिना वर्कआउट किए एक से ज्यादा अंडे खाते हैं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है जिससे आपकी सेहत बिगड़ सकती है। 

-जो भी लोग डेली फास्ट फूड,डिब्बा बंद प्रॉडक्ट और अंडे का सेवन करते हैं उन्हें पेट में जलन,गैस और बेचैनी जैसी परेशानी हो सकती है। क्योंकि ये सभी चीजें तासीर से बहुत ज्यादा गर्म होती है और हम यदि दूध,दही,पनीर,शहद जैसी चीजों का सेवन नहीं करते तो यह हमारे लिए काफी ज्यादा दिक्कत खड़ी कर देती है। 

-यदि आप रोज अंडा खाते हैं,मगर अपनी लाइफस्टाइल का रूटीन ठीन नहीं रखते तो ऐसे में आपको बार-बार मुंह में छाले होने की पेरशानी से जूझना पड़ सकता है। इससे आपको पेट दर्द और लूज मोशन की शिकायत हो सकती है।

-अंडा खाने के बाद यदि आपको बॉडी पर खुजली,लाल चकत्ते जैसे निशान,पेट में क्रैम्प्स या ऐंठन और आंखों में पानी आने की परेशानी होने लगे तो आपको तुरंत ही अंडों से दूरी बना लेनी चाहिए। क्योंकि ये लक्षण इस बात की ओर इशारा करता है कि अंडे से आपको एलर्जी है। 

-ध्यान रहे अंडा या ऑमलेट वही लोग खाएं जो अच्छी तरह से पका हुआ हो। अधपका हुआ अंडा या ऑमलेट खाने से फायदे की जगह आपको नुकसान हो सकता है। क्योंकि अंडे में पाए जानें वाला सॉल्मोनेला बैक्टीरिया आपको फूड पॉइजनिंग दे का मरीज बना सकता है।

 

-ऐसे लोग जो हार्ट संबंधी परेशानियों या हाई बीपी की समस्या से ग्रस्त है उन्हें अंडे का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। यदि अंडा खाना भी है तो ऐसे लोगों के लिए बेहतर यही होगा कि वह अंडे का येलो पार्ट निकालकर ही खाएं। 

क्योंकि अंडे का येलो भाग कॉलेस्ट्रॉल से भरपूर होता है। हालांकि यह कोई बेकार नहीं बल्कि गुड कॉलेस्ट्रॉल बढ़ानेवाला होता है,मगर फिर भी इसे खाने का रिस्क नहीं लेना चाहिए। क्योंकि हर एक की हेल्थ पर हर चीज का अगल रिएक्शन होता है।