हर एक व्यक्ति की यह दिली ख्वाहिश होती है कि उसके घर में सदैव सुख-शांति बनी रहे इसके लिए वो जिंदगी में खूब मेहनत भी करता है। और जीवन में तरक्की करने के साथ-साथ अपने परिवार को भी खुश रखने की कोशिश करता है। मगर जरूरी नहीं की हमेशा भाग्य आपका साथ दे। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शनिवार के दिन समृद्धि के लिए कुछ ऐसे उपाय जिन्हें कर लेने से आपको सुख,शांति और माता लक्ष्मी का वास आपके घर हमेशा रहेगा। तो आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में...
1.सदैव रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा
यदि आप चाहते हैं आपके घर हमेशा सुख-समृद्घि बनी रहे तो इसके लिए आपको शनिवार के दिन लोहे के बर्तन में जल,गुड़,तिल,घी और दूध मिलाकर पीपल के पेड़ की जड़ में डालें। कहा जाता है ये उपाय कर लेने से मां लक्ष्मी हमेशा-हमेशा के लिए आपके घर रहने के लिए आ जाती है। मगर आपको ये उपाय करीब 40 शनिवार तक करना होगा।
2.मिलेगा राहु-केतु से छुटकारा
अगर शनि,राहु एंव केतु की दशा खराब चल रही है तो किसी शनिवार के दिन एक छोटा काला पत्थर लांए,इसे तिल के तेल में डुबोकर 7 बार अपने ऊपर से उतार लें और अब इस पत्थर को दहकती आंच में डाल दें। वहीं ठंडा होने के बाद इस पत्थर को घर से दूर किसी सूखे कुएं में फेंक दें। ये उपाय कर लेने से आपका ग्रह दोष शांत हो जाएगा।
3.समृद्धि के लिए ये उपाय
घर में समृद्धि लाने के लिए शनिवार को घर की उत्तर-पश्चिम के कोण में एक सुंदर से मिट्टी के बर्तन में कुछ सोने-चांदी के सिक्के किसी लाल कपड़े में बांधकर रखें। इसके बाद इस बर्तन को आप गेहूं या चावल से भर दें। ऐसा करने से घर में कभी भी धन का अभाव नहीं होगा।
4.कर्ज से मुक्ति
अगर आप भी कर्ज के बोझ से छुटकारा पाना चाहते हैं तो मंगलवार और शनिवार के दिन शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर मसूर की दाल को ओम ऋण मुक्तेश्वर नम:बोलते हुए अर्पित करें। ये उपाय कर लेने से आपको जल्दी ही कर्ज से मुक्ति मिल सकेगी।
5.भाग्य वृद्धि का उपाय
भाग्य वृद्धि के लिए शनिवार के दिन पानी में कपूर के तेल में कुछ बूंदों को डालकर इससे नहा लें। इससे आपका दिन तरोताजा तो रहेगा ही साथ ही आपका भाग्य भी खुल जाएगा। वहीं इस बीच आप इसमें चमेली के तेल की भी कुछ बूंदें डाल लेते हैं तो आपको राहु-केतु और शनि के दोष से भी छुटकारा मिलेगा।
6.आर्थिक हानि से छुटकारा
यदि आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और आपको चोरी का डर,नौकरी में परेशानी हो रही है तो इसके लिए आपको शनिवार के खास दिन नाव की कील की अंगूठी पहनें या फिर अपने घर से मंदिर तक नंगे पैर जाएं और हनुमान चालीसा का पाठ भी करें। इस उपाय को कर लेने से आपकी सभी परेशानियां जल्दी ही खत्म हो जाएंगी।
7.शनि का अशुभ प्रभाव से बचाव
शनि के अशुभ प्रभाव से खुद को बचाने के लिए मांसाहारी भोजन करने से बचें। इस दिन शनि मंदिर जाकर ओम प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः का जप करें। इस मंत्र को कर लेने से आपके आसपास हमेशा सकारात्क माहौल बना रहेगा,जिससे आपकी तमाम परेशानियां धीरे-धीरे खत्म हो जाएंगी।
