वैसे तो हफ्ते में भगवान की पूजा करने के लिए हर एक दिन शुभ माना जाता है, लेकिन धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनिवार के दिन शनि महाराज की पूजा करने से शनि के प्रकोप से छुटकारा पाया जा सकता है। क्योंकि शनि के बेकार प्रभाव की वजह से इंसान का जीवन काफी बुरी तरह प्रभावित होता है। तो चलिए आज हम आपको शनिदेव के प्रकोप से बचने के लिए कुछ आसान से उपाय के बारे में बताने वाले हैं, जिनको करने से आपके ऊपर शनि का बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा।
1.करें शनिदेव की पूजा
कहां जाता है शनिवार के खास दिन पर शनि महाराज की पूजा कर लेने से शनि की कुदृष्टि इंसान पर नहीं पड़ती।
2.शनि देव कर्म के अनुसार करते हैं न्याय
वैसे शनि देव को कर्म का फल दाता भी कहा जाता है, मान्यता है कि शनिदेव व्यक्ति के कर्म के हिसाब से ही उसको फल देते हैं इसलिए आप भी इस शनिवार बेहतर कर्म करने की ठाने जिससे शनि देव आपसे प्रसन्न होकर आपके जीवन से दुखों का भगा सके।
3.शनिवार के दिन करें हनुमान जी की पूजा
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक शनिवार और मंगलवार का दिन हनुमान जी माना जाता है। यदि आपके ऊपर भी शनि की दशा चल रही है तो ऐसे में हनुमान जी की पूजा करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। हनुमान जी की पूजा करने से हर तरह के हर तरह के दुष्प्रभाव से आपको मुक्ति मिलेगी और जीवन में सब कुछ पहले की तरह बेहतर हो जाएगा। बता दें कि इस कलयुग में हनुमान जी जाग्रत देव हैं और वह अपने भक्तों पर जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं।
-बता दें की हनुमान जी अपने भक्तों पर जल्द ही प्रसन्न होने वाले भगवान हैं। इसके लिए आज के दिन आपको राम नाम का सुमिरन करना होगा,जिससे की हनुमान जी आपसे अवश्य प्रसन्न होंगे।
-शनि दशा से छुटकारा पाने के लिए हनुमान जी के नित्य का हनुमान चालीसा का पाठ करना आपको हर तरह की परेशानी से निजात दिलाएगा।
-शनिवार के दिन सुंदरकांड पाठ करना शुभ माना जाता है, क्योंकि इससे आपको विशेष लाभ होता है। इसके अलावा हनुमान जी के इस मंत्र 'ॐ हं हनुमंते नमः' का जप करने से भी सभी परेशनियों से निजात मिलता है ।