लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

ये संकेत बताते हैं कार्डिएक अरेस्ट और हार्ट में है अंतर

आज कल की बदलती हुई लाइफस्टाइल और टेंशन ने दिल की बीमारियों का डर पहले से कहीं ज्यादा बढ़ा दिया है। पहले ऐसा माना जाता था

आज कल की बदलती हुई लाइफस्टाइल और टेंशन ने दिल की बीमारियों का डर पहले से कहीं ज्यादा बढ़ा दिया है। पहले ऐसा माना जाता था कि जो लोग मोटापे का शिकार हैं और जो ज्यादा चिकनाई वाला खाना खाते हैं,ज्यादा शराब का सेवन करते हैं उन लोगों को दिल की बीमारी हो जाती है। लेकिन आजकल तो 30 साल के युवा भी दिल की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।
1565179581 heart problem

कार्डिएक अरेस्ट और हार्ट अटैक में अंतर

ऐसा कहा जाता है दिल की बीमारी में सामान्य रूप से मौत दो वजहों से होती है। पहली हार्ट अटैक और दूसरी कार्डिएक अरेस्ट। लेकिन कई सारे ऐसे लोग जो इन दोनों में फर्क नहीं समझ पाते हैं। क्योंकि कार्डिएक अरेस्ट और हार्ट अटैक दोनों में ही फर्क है। तो आइए आप भी जान लें इन दोनों चीजों में क्या फर्क होता है।

1565179635 heart attack
जब खून की सप्लाई हार्ट मसल्स में किसी वजह से डिस्टर्ब हो जाता है जो उसकी वजह है से दिल का दौड़ा पड़ता है। उस दौरान शरीर के दूसरे हिस्सों को दिल ब्लड सप्लाई कर देता है। जब दिल का दौरा पड़ता है तो शरीर में ब्लड पंप करना अचानक से बंद हो जाता है। उस दौरान शख्स बेहोश हो जाता है या तो फिर उसकी सांसे बंद हो जाती हैं।
1565179894 heartbeat heart attack
इस स्थिति को मेडिकल शब्दों में इलेक्ट्रिक कंडक्टिंग सिस्टम का फेल होना कहते हैं। मरीज को अगर 10 मिनट के भीतर मेडिकल सुविधा मिल जाए तो उसकी जान बच सकती है। इस स्थिति में दिल और सांस रूक जाती हैं लेकिन दिमाग जिंदा रहता है। जिन शख्स को हार्ट अटैक पहले आया हो उसे दिल का दौरा पड़ने की संभावता ज्यादा हो जाती है। 

कई कारण होते हैं दिल के रोग बढ़ने के 

जिला एमएमजी अस्पताल के सीनियर डॉक्टर ने कहते हैं कि लोगों की जीवनशैली समय के साथ लोगों की पूरी तरह से बदल गई है। लोग रात को देर तक जागते हैं, सुबह देर तक सोते हैं, फिजिकल वर्क बिल्‍कुल नहीं करते और खाना-पीना उनका अनियमितता से होता है। इतना ही नहीं लोग तनाव में रहते हैं और नशीले पदार्थ लेते हैं जिसकी वजह से दिल के रोग बढ़ना ज्यादा हो जाता है।
1565179936 chest in pain
इस पर सीनियर डॉक्टर ने बात करते हुए कहा कि एक दिन में उनके पास 100 से 150 मरीज आते हैं। इन मरीजों में 40 फीसदी 40 से कम आयु के आते हैं। इन लोगों को घबराहट, धड़कनों का असामन्य होना, हाई या लो बीपी जैसी समस्या होनी शुरु हो गई हैं। फिजिकल वर्क और अनियमित दिनचर्या और खान-पान की वजह से उनको यह बीमारी हो जाती है। 

कार्डिएक अरेस्ट होता है अचानक

कार्डिएक अरेस्ट सामान्य रूप से अचानक होता है। दिल का दौरा पड़ने से पहले कोई भी चेतावनी बॉडी नहीं देती है। अगर 30 साल की उम्र के बाद ऐसिडिटी या अस्‍थमा की समस्या शुरु हो जाती है तो यह दिल के दौरे पड़ने के संकेत देता है। 
1565179991 cardic attrest

नजरअंदाज ना करें इन संकेतों को

30 सेकंड से ज्यादा छाती में होने वाला दर्द, छाती के बीचोंबीच भारीपन, हल्की जकड़न या जलन, थकावट के समय जबड़े में होने वाला दर्द, सुबह छाती में होने वाली बेचैनी, थकावट के समय सांस का फूलना, छाती से बाईं बाजू और पीठ की ओर जाने वाले दर्द, बिना वजह आने वाले पसीना और थकावट
1565180021 congestive heart failure

दिल की बीमारी हो सकती है किसी उम्र में

किसी भी उम्र में दिल की बीमारी हो सकती है। बता दें कि शरीर में कलेस्ट्रॉल या बॉडी मास के आधार पर किसी व्यक्ति को हार्ट अटैक की संभावना नहीं होती है। कई कारण होते हैं हार्ट अटैक आने के भी।
1565180180 heart
 हाई लिपिड प्रोफाइल, विशेषकर हाई कलेस्ट्रॉल, दिल की बीमारी के खतरनाक कारणों में से एक है। इसके अलावा हार्ट अटैक की बीमारी हाइपटेंशन और डायबीटीज के रोगिरयों को हो सकती है। 

दिल की बीमारी अलग होती है महिलाओं में 

इस मामले में सीनियर डॉक्टर ने बात करते हुए कहा है कि महिलाओं की समस्या यूनीक होती है। उनमें पेट में गैस बनना, जबड़े में दर्द, चक्कर आना दिखता है। महिलाओं में मेनॉपॉज के बाद हार्ट अटैक का खतरा बन जाता है। महिलाओं के अंदर एस्ट्रोजेन नाम का हॉर्मोन पीरियड्स के दौरान बनाता है जो दिल की बीमारियों से उन्हें बचाता है।
1565179857 heart attack in women
 महिलाओं को पीरियड्स 50 साल की उम्र में बंद हो जाते हैं जिसके बाद उनकी बॉडी में यह हॉर्मोन कम हो जाता है। यही वजह है कि महिलाओं में दिल की बीमारी बढ़ जाती है। डॉक्टर कहते हैं कि दिल की बीमारी का औसत आमतौर पर पुरुष और महिला में 3ः1 हो जाता है लेकिन मेनॉपॉज के बाद यह बराबर पर आ जाता है। 

जान कैसे बचा सकते हैं

अगर किसी भी व्यक्ति को आपके सामने काड्रिएक अरेस्ट आता है तो उसके लिए शुरु के 10 मिनट बहुत अहम होते हैं। बचने की संभावना हर मिनट के साथ 10 प्रतिशत कम होती जाती है। मरीज के कपड़ाें को ढीला कर दें। अगर वह पहले से ही दिल का रोगी है और कोई दवा लेेता है ताे उसे दवा दें। उसके बाद ऐसे मरीज को किसी ठोस जगह पर लिटा दें। उसकी नाक और गला चेक करें कहीं कुछ अटक तो नहीं गया है।
1565180216 how to save life
 हथेली से छाती पर दबाव डालकर मुंह से कृत्रिम सांस देना मरीज की जान बचाने में सहायक होता है। मरीज के सीने के बीचों-बीच हथेली रखकर पंपिंग करते हुए 2-3 बार ऐसा करने से धड़कन फिर से शुरु होने की संभावना बन जाती है। प्रति मिनट में 100 बार दबाना होता है। इसके साथ ही मरीज की नाक को दो उंगलियो से दबाकर मुंह से सांस दें। नाक बंद होगी तो मुंह से दी गई सांस फेफड़ों तक पहुंचती है। इस तकनीक से 50 फीसदी लोगों की जान बचाई जा सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 20 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।