BREAKING NEWS

पदक विसर्जित करने हरिद्वार पहुंचे पहलवान, श्री गंगा सभा ने नहीं दी विसर्जन की अनुमति, हंगामा◾कर्नाटक में प्रशिक्षण विमान आपातकालीन लैंडिंग◾प्रदर्शनकारी पहलवानों को लगा झटका, दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट पर नहीं दी धरने की अनुमति ◾रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, जम्मू और कश्मीर में G20 बैठक की मेजबानी केंद्र शासित प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर लाएगी◾ दिल्ली उच्च न्यायालय ने पशु तस्करी मामले में ED को जारी किया नोटिस◾किसान नेता नरेश टिकैत ने पहलवानों से लिए मेडल, 5 दिन का मांगा समय ◾पाकिस्तान से 290 से अधिक अफगान कैदियों को रिहा किए जाने की संभावना है : रिपोर्ट◾आबकारी नीति केस: ED की चौथी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल का नाम, क्या बढ़ेगी मुश्किलें?◾समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले के अपमानजनक लेख से नाराज NCP नेता , महाराष्ट्र CM शिंदे को लिखा पत्र ◾Air India: फ्लाइट में यात्री ने किया हंगामा, क्रू को पहले गालियां दीं फिर की मारपीट◾Wrestlers Protest: संयुक्त किसान मोर्चा 1 जून को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ करेगा विरोध प्रदर्शन◾हरियाणा में बारिश के साथ तेज हवाओ की आक्षांका ◾देवेंद्र फडणवीस सबसे ज्यादा असंतुष्ट हैं - संजय राउत◾लुधियाना ब्लास्ट केस: NIA ने दो लोगों के खिलाफ दाखिल की सप्लीमेंट्री चार्जशीट, विस्फोट में गई थी एक की जान◾साक्षी हत्याकांड: DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, न्याय का दिया आश्वासन◾मनसुख मंडाविया ने कहा- "हिंदी सरकारी मामलों में हमारे स्वाभिमान का प्रतीक भाषा बन सकती है ..." ◾हिंदी सरकारी मामलों में हमारे स्वाभिमान का प्रतीक भाषा बन सकती है - मनसुख मंडाविया◾दिल्ली में 24 घंटे में दूसरा मर्डर, 35 साल की महिला की चाकू मारकर हत्या◾Madhya Pradesh: पशुधन संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष ने 'गौ मंत्रालय' स्थापित करने का राज्य सरकार किया आग्रह◾आरबीआई का बड़ा दावा, 2023-24 में भारत की विकास गति कायम रहने की संभावना◾

ये है दुनिया की सबसे महंगी SUV, कंपनी बनाएगी महज12 कार, कीमत जानकर रह जायेंगे दंग

वैसे तो आपने एक से एक महंगी कार देखी होगी। लेकिन Karlmann King world Most Expensive SUV वी है। इस कार के लुक से लेकर इसकी पावर दोनों ही बेहद शानदार है। इतना ही नहीं इस कार में दमदार इंजन भी दिया गया है। वहीं कार का वजन भी 6 हजार किलो है। 

इस अनोखी कार की एक और खास बात ये है कि इस कार को चाहकर भी 12 से ज्यादा लोग नहीं खरीद सकते हैं। क्योंकि दुनिया भर में कंपनी सिर्फ 12 कार ही बनाएगी। कार की ग्रिल को काफी ज्यादा मस्कलकर बनाया गया है। इस कार के आगे काफी चौड़ी डिस्प्ले भी दी गई है। वहीं कंपनी का लोगो भी ग्रिल के बीचों-बीच दिया गया है।

इस कार में महत्वपूर्ण बात ये है कि इसमें सिर्फ चार लोग ही बैठ सकते हैं। इस गाड़ी का इंटीरियर इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसमें बैठने के बाद राजाओं जैसी फीलिंग खुद बे खुद आ जाएगी।

इस स्पेशल कार में फ्रिज,टीवी और कॉफी मशीन भी दी गई है। इसके अलावा कार में प्लेस्टेशन 4 भी दिया गया है। इसकी छत्त को भी बिल्कुल अलग सा लुक दिया गया है।

इस कार की बॉडी को डायमंड की तरह से डिजाइन किया गया है,लेकिन फिर भी इस कार की बॉडी को इस तरह नहीं बनाया गया बल्कि यह गाड़ी पर किए गए पेंट का कमाल है। 

Karlmann King में 6.8 लीटर का वी 10 इंजन भी दिया गया है। इसका इंजन 400bHP की पावर जेनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा की है।इसकी कीमत 13 करोड़ रुपए है।