हर कोई चाहता है की उसको जीवन में तरक्की और पैसा दोनों मिले। इन दोनों चीज़ों को पाने के लिए हर इंसान कड़ी मेहनत करता है। व्यक्ति बहुत कोशिश करता है लेकिन उसे वैसी सफलता नहीं मिल पाती जिसका सपना उसने देख रखा होता है। कई तरह के उपाय सफलता के लिए वास्तु शास्त्र में बताए गए हैं। ऐसा ही आपके साथ होता है तो आप भी इन उपायों को अपनाकर अपनी नौकरी या बिजनेस में तरक्की पा सकते हैं। चलिए आपको वास्तु शास्त्र के उन खास उपाए बताते हैं....
बछड़े की मूर्ति
गाय और बछड़े की मूर्ति उन लोगों को अपनी दुकान में रखनी चाहिए जिनका व्यवसाय खाने से संबंधित हो। वास्तु शास्त्र में कहा गया है व्यवसाय में तरक्की के लिए अपने होटल, रेस्टोरेंट में रखनी चाहिए।
चांदी का मोरपंख
जिन लोगों का बिजनेस सोने और चांदी का होता है उन्हें चांदी का मोरपंख अपने बेडरूम में रखने से बिजनेस में तरक्की मिलती है। वास्तु शास्त्र में कहा गया है की बिजनेस में आ रही सारी समस्या बेडरूम में चांदी का मोरपंख लटकाने से दूर हो जाती हैं।
एक पिरामिड अपने पूजा घर के पास रखें
वास्तु शास्त्र के अनुसार पूजा घर में एक पिरामिड रखने से बिजनेस में तरक्की होती है. जो लोग गाड़ियों का बिजनेस करते हैं वह एक पिरामिड अपने शोरूम के मंदिर रखना चाहिए। ऐसा करने से आपके काम में बढ़ोतरी कुछ दिनों में दिखाई देनी शुरू हो जाएगी।
क्रिस्टल विंडचाइम
वास्तु शास्त्र में बिजली के व्यवसाय में तरक्की और सफलता पाने के लिए लोगों को क्रिस्टल का विंडचाइम अपने बेडरूम में लगाएं। ऐसा करना शुभ होता है. लाल कपड़ा मुख्य दरवाजे पर उन लोगों को टांगना चाहिए जिनका बिजनेस कपड़े का होता है। रुकावट ऐसा करने से बिजनेस में नहीं आती और तरक्की लगातार बढ़ती रहती है।