BREAKING NEWS

पिछले पांच सालों में ED ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत 3,497 मामले दर्ज किए◾Rahul Gandhi के समर्थन में युवा कांग्रेस के सदस्यों ने किया प्रदर्शन ◾‘PF का पैसा भी अडानी को’ ... पीएम मोदी पर फिर बरसे राहुल, कहा: जांच से डर क्यों?◾राहुल और उद्धव ठाकरे मिलेंगे और अपने मतभेदों को दूर करने की कोशिश करेंगे◾वित्त विधेयक 2023 संसद से मंजूर, हंगामे के बीच राज्यसभा ने लौटाया◾CM Yogi ने कहा- 'सारस के लिए विकसित किये जाएं विशेष पार्क'◾इजराइल: PM नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री को किया बर्खास्त, न्यायपालिका में बदलाव की योजना पर जताया था विरोध ◾ईडी की जांच में आईसीडीएस भर्ती में कुछ अनियमितताएं पाई गईं◾कर्नाटक उच्च न्यायालय ने दिया निर्देश- 'सरकारी कर्मियों के खिलाफ मुकदमे के लिए मंजूरी पर 6 महीने के भीतर फैसला करें'◾अमेरिका: नगर कीर्तन के दौरान गुरुद्वारे में चली गोलियां, दो घायल ◾इनके काले कारनामे, काले कपड़े और अब ये काले जादू तक जाने वाले हैं : अनुराग ठाकुर◾देश को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ते राहुल, अहंकार और घमंड में डूबे हुए हैं: शेखावत◾धीरेन्द्र शास्त्री ने समलैंगिक विवाह पर जताई आपत्ति, कहा- 'इस युग मे जन्म लेने का अफसोस'◾अतीक अहमद पर बोलें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री- कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश सरकार का काम◾उत्तर कोरिया ने जापान के सागर में दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों का किया प्रक्षेपण◾संसद में संयुक्त रणनीति के लिए विपक्ष की बैठक में शामिल हो सकती है तृणमूल◾Rahul gandhi :राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर विपक्ष का संसद के अंदर ब्लैक ड्रेस प्रोटेस्ट ◾UP में अतीक अहमद की एंट्री के बाद ब्रजेश पाठक का पहला रिएक्शन, कहा- 'हम कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं'◾राहुल गांधी पर भड़के उद्धव ठाकरे, दी चेतावनी, कहा- 'सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे' ◾राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में कांग्रेस सांसदों ने पहनी काली पोशाक ◾

स्टडी में हुआ खुलासा चावल खाने से नहीं बढ़ता वजन, बल्कि सीमित मात्रा में खाने से कम होता है मोटापा

शायद यह बात आप भी जानते होंगे कि अक्सर जब बात रोटी या फिर चावल खाने की जाती है तो इनके न्यूट्रिशन वैल्यू की हमेशा तुलना की जाती है। बाकी शहरों की तरह भारत में भी चावल पसंद करने वालें लोगों की संख्या काफी ज्यादा है। लेकिन इसके न्यूट्रिशन को लेकर लोगों के मन में काफी सवाल होते हैं। कई लोगों का ऐसा मानना है कि चावल से मोटापा बढ़ता है और इस वजह से लोग चावल का काम सेवन करते हैं। अगर आपके मन में भी चावल को लेकर कुछ ऐसे ही सवाल हैं तो आपके लिए यह एक अच्छी खबर है।

बता दें कि जापान में हुई एक रीसर्च की मानें तो चावल खाने से आप मोटापा बढ़ता नहीं बल्कि कम होता है। रिसर्चर ने यह भी बताया कि आखिर येे कैसा होता है।

यह रिसर्च 136 देशों के लोगों की है उनकी चावल खाने की आदत और कैलरी इनटेक को ध्यान में रखते हुए की गई थी इसमें हर एक देश के लोगों के बीएमआई यानि बॉडी मास इंडेक्स के डेटा को देखा गया था। 

इस स्टडी की लीड रिसर्चर प्रफेसर टोमोको ने बताया कि स्टडी में सामने आया है कि जिन देशों में चावल मुख्य भोजन के  रूप में पसंद करते हैं वहीं मोटापे की दर सबसे कम थी। वहीं वेस्टर्न कंट्रीज जहां चावल कम खाए जाते थे वहां मामला कुछ अगल ही देखने को मिला। 

रिसर्चर ने इसका करण भी बताया है कि चावल में फैट कम होता है। यह प्लांट कंपाउंड है साथ ही इसमें काफी अधिक मात्रा में पोषक तत्व भी पाएं जाते हैं। चावल खाने से आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगती है जिसका सबसे अच्छा फायदा ये होता है कि आप ओवरईटिंग से बच जाते हैं।

उन्होंने बताया कि जापानी और एशियन फूड स्टाइल में चावल को मुख्य भोजन के रूप में खाया जाता है। क्योंकि इन देशों में मोटापे की दर बहुत कम है जिसे देखते हुए खाने में चावल का प्रथमिकता देनी बहुत जरूरी है। स्टडी के बाद यह भी पता चला है कि खाने में चावल ज्यादा हेल्दी होते है बस इनकी थोड़ी ही सीमित मात्रा रखनी चाहिए।

स्टडी में अब सोशल और इन्वॉइरनमेंट फैक्टर्स को अडजस्ट करने के बाद फाइनली बात यह सामने आई कि चावल एक बेस्ट डाइट है जो बड़े पैमाने पर आपको मोटा होने से रोक सकती है। इसलिए आप यदि मोटे होने के डर के मारे चावल का सेवन नहीं करते तो बता दें कि चावल को भी सीमित मात्रा में खाना जरूरी होता है।