आज यानी 13 अप्रैल को देश भर में बैसाखी का पर्व मनाया जा रहा है। बैसाखी वैशाख माह का मुख्य त्योहार है और देश के अलग-अलग हिस्सों में बैसाखी का पर्व दूसरे तरीकों से मनाया जाता है,जैसे असम में बिहू, बंगाल में नबा वर्षा, केरल में पूरम विशु के नाम से लोग इसे मनाते हैं। वैसे खासतौर से ये त्योहार पंजाब, हरियाणा के साथ उत्तरी भारत में मनाया जाता है। कहा जाता है इस दिन को हमारे सौर नव वर्ष की शुरुआत के रूप में भी जाना जाता है।