BREAKING NEWS

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के भाई की कार का एक्सीडेंट, अस्पताल में भर्ती ◾सरकार अगले दो वर्षों में राष्ट्रीय राजधानी से सभी तीन Landfill Sites को हटाने की बना रही है योजना : कैलाश गहलोत◾दिल्ली विधानसभा का मौजूदा सत्र 27 मार्च तक बढ़ाया गया, ये है वजह ◾Bihar News: CM नीतीश कुमार को फोन पर मिली थी जान से मारने की धमकी, सूरत से शख्स को किया गिरफ्तार ◾ कर्नाटक के सीएम बोम्मई ने किया दावा- सत्ता में मुख्यमंत्री के रूप में फिर से लौटूंगा◾यूपी: छात्रा से छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, आरोपी युवक की तालाब में डूबने से मौत, गर्माया माहौल ◾अडानी के मुद्दे पर कांग्रेस का PM मोदी से 100वां सवाल- हम सौदा करने के लिए तैयार नहीं◾SC की कमेटी होगी "क्लीन चिट कमेटी", JPC पर कोई 'डील' नहीं : कांग्रेस◾बंगाल में DA की मांग को लेकर 30 मार्च को सामूहिक अवकाश पर जाएंगे सरकारी कर्मचारी◾दिल्ली बजट में राज्य के लोगों को बड़ी सौगात, 'बनेंगे 3 डबल डेकर फ्लाईओवर' ◾इंदौर के इंडेक्स हॉस्पिटल को आयुष्मान योजना से किया निलंबित◾ पाकिस्तान के PTI नेता आतिफ मुनसिफ खान की कार पर रॉकेट से हमला, 10 की मौत, 2 घायल ◾Kangana Ranaut ने फिर लिया Diljit Dosanjh से पंगा, बोलीं- गिरफ़्तारी का अगला नंबर तुम्हारा है....◾NTCA ने राज्य को दिए निर्देश,पर्यटकों के लिए सप्ताह में एक दिन बंद रहेगा टाइगर रिजर्व◾Bilkis Bano Case: सुप्रीम कोर्ट बिल्कीस बानो की याचिका पर सुनवाई के लिए विशेष पीठ का गठन करने को तैयार◾देश में बढ़ रहे कोरोना के मामले, 'एक हजार से अधिक नये लोग हुए संक्रमित' ◾22 मार्च का दिन इतिहास में महत्वपूर्ण, तीन साल पहले कोविड-19 के मद्देनजर PM मोदी ने लगाया था ‘जनता कर्फ्यू’◾22 मार्च इतिहास का महत्वपूर्ण दिन, तीन साल पहले कोविड-19 के मद्देनजर PM मोदी ने लगाया था ‘जनता कर्फ्यू’◾CM केजरीवाल ने कहा, मनीष सिसोदिया के कार्यों को दोगुनी गति से आगे बढ़ाया जाएगा◾LOC के पास लगेगी शारदा मां की प्रतिमा, अमित शाह कार्यक्रम को करेंगे संबोधित◾

वास्तु के अनुसार मिट्टी की ये 4 चीजें आपके घर में भर देगी खुशहाली

जीवन में खुशहाली और समृद्धि पाने के लिए वास्तुशास्‍त्र में कई उपाए बताए हैं। घर में नकारात्मक ऊर्जा इन उपायों को करने से दूर होती है साथ ही सकारात्मक ऊर्जा घर में आती है। घर में,रिश्तों में और जीवन में इन उपायों से खुशहाली बनी रहती है। 

इसी बीच आज हम आपको उन मिट्टी के चार वस्तुओं के बारे में बताएंगे जो घर में खुशहाली, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं। इन 4 वस्तुओं को घर में लाने से व्यक्ति के जीवन की दशा और दिशा दोनों ही बदल जाती हैं। चलिए जानते हैं इन 4 वस्तुओं के बारे में-

समृद्धि लाती हैं मिट्टी के प्रतिमाएं


प्लास्टर ऑफ पेरिस की कई मूर्तियां बाजार में मिलती हैं जो देखने में बेहद ही खूबसूरत और आकर्षति होती है। लेकिन वास्तु शास्‍त्र का मानना है कि सुख-समृद्धि में वृद्धि इन मूर्तियाें को घर में लाने से नहीं होती है। वास्तु शास्‍त्र में कहा गया है कि मिट्टी की मूर्ति ही हमेशा पूजा के दौरान रखनी चाहिए। इससे खुशहाली और समृद्धि घर में बनी रहती है। साथ ही घर में आर्थिक संकट भी दूर हो जाते हैं। 

अत्यंत शुभ होता है मिट्टी का दीपक


ज्यादातर लोग अपने घरों में दीपक जलाते हैं। हालांकि दीपक की तरह लाइट्स लोग अपने घरों में पूजा के स्‍थान पर लगा लेते हैं। मिट्टी के दीए अब परंपरा से बाहर होते जा रहे हैं। लेकिन मिट्टी के दीपक की मान्यता वास्तु शास्‍त्र में बहुत है। ऐसी मान्यता है कि सकारात्मक ऊर्जा घर में मिट्टी के दीपक से आती है। मिट्टी का दीपक शनिवार के दिन शमी के नीचे जलाना चाहिए। इससे ईश्वर की कृपा बनी रहती है। 

समृद्धि लाता है मिट्टी का घड़ा


वास्तु के मुताबिक मिट्टी का घड़ा घर में रखने से शुभता आती है। इसके साथ ही कुछ ऐसे नियम भी हैं जिनका पालन करना जरूरी है। घड़े को कभी भी खाली नहीं रखना होता। घड़े में पानी भरकर गर्मियों के मौसम में रख दें। मान्यता है कि देवी-देवताओं का वास ऐसा करने से होता है। अगर आपके घर में घड़ा 12 महीने रहता है तो उसे सर्दियों के मौसम में भी भरकर रखें। सर्दियों मेें आप अनाज उसमें डाल सकते हैं। मान्यता है कि घड़े को खाली रखने से घर की सुख-समृद्धि चली जाती है।

सकारात्मकता आती है मिट्टी के गमले से


घर में सकारात्मकता ऊर्जा घर में मिट्टी के गमले से भी आती है। हालांकि प्लास्टिक के गमलों का चलन आजकल चल चुका है। वास्तु शास्‍त्र में मिट्टी के गमले ही घर में रखने चाहिए। परिवार के लोगों के लिए अच्छी सेहत और सकारात्मकता के लिए यह बहुत अहम होता है। ऐसा कहा जाता है कि मिट्टी के गमलों में पौधे लगाने से मन में शांति रहती है।