BREAKING NEWS

जम्म कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 'अगस्त 2019 के बाद लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव महसूस कर रहे हैं'◾जम्म कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 'अगस्त 2019 के बाद लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव महसूस कर रहे हैं'◾CM योगी ने कहा- 'धर्म कर्तव्य का बोध कराता, नैतिक मूल्यों से भी जोड़ता'◾प्रतिनिधि जी20 शेरपा बैठक और केरल में होने वाली अन्य कार्यक्रमों को लेकर दिखे उत्सुक◾रियल एस्टेट क्षेत्र की बढ़ी मुश्किलें, रेपो दर में वृद्धि जारी◾कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा - 'राहुल के खिलाफ द्रुत गति से हो रही प्रतिशोध की कार्रवाई'◾विश्व बैंक ने किया खुलासा- सुधारों को तेजी से लागू करने का लाभ भारत को आर्थिक वृद्धि के रूप में मिलेगा◾केंद्र की वर्तमान भाजपा सरकार ने लोकतंत्र को 'कचरे के डिब्बे' में डाला : AAP ◾मनीष तिवारी का लोकसभा अध्यक्ष से आग्रह, वन संरक्षण विधेयक पर संसदीय नियमों और प्रक्रियाओं का पालन हो◾सचिन पायलट बोले- 'राहुल गांधी की आवाज दबाना चाहती है केंद्र सरकार'◾अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई के दौरान हिरासत में लिए गए 348 लोग रिहा : पंजाब सरकार◾दिल्ली में 12 ‘स्कूल ऑफ एप्लाइड लर्निंग’ स्थापित किए जाएंगे, व्यावहारिक पहलुओं पर दिया जाएगा ध्यान : आतिशी◾रामनवमी पर जहांगीरपुरी में बड़ी संख्या में लोगों के मार्च के बाद दिल्ली पुलिस ने बड़ाई सुरक्षा ◾रामनवमी पर गुजरात में भड़की हिंसा, वडोदरा में जुलूस पर पथराव के बाद तनाव◾12 अप्रैल को पटना की अदालत राहुल गांधी को मानहानि के आरोप का जवाब देने के लिए किया तलब◾गाजियाबाद में मीट की दुकानों और बूचड़खानों के अवैध संचालन पर केंद्र और यूपी सरकार जवाब दें : इलाहाबाद HC ◾केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- 'दिसंबर तक पूरा हो जाएगा मुंबई-गोवा राजमार्ग का काम'◾उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में बीजेपी मुस्लिमों को टिकट दे सकती है◾आम आदमी पार्टी पूरे देश में 'पीएम हटाओ, देश बचाओ' पोस्टर लगाएगी◾रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- 'भगवान राम हमारी पहचान हैं, केवल पत्थर या लकड़ी की मूर्ति नहीं'◾

आखिर क्यों मना किया जाता है उत्तर की दिशा पर सिर रखकर सोने से, जानें

अक्सर आपने लोगों को यह कहते सुना होगा कि अपनासिर उत्तर दिशा की तरफ रखकर न सोएं। लेकिन इसके पीछे की वजह बहुत ही कम लोगों को पता है। उत्तर दिशा की तरफ सिर रखकर सोने के पीछे भी वैज्ञानिक कारण है जिसके बारे में आज हम आपको बताएंगे।

शरीर के निचले हिस्से में हमारा दिल नहीं होता है। तीन-चौथाई ऊपर की तरफ हमारा दिल शरीर से होता है। रक्त शिराएं जो ऊपर की तरफ जाती हैं वह नीचे की तरफ जाने वाली धमनियों के मुकाबले बहुत ही सूक्षम और संवेदनशील होती हैं। रक्त की ये शिराएं जब मस्तिष्क की तरफ जाते समय बहुत ही पतली हो जातीं हैं इस वजह से वह फालतू का कण भी नहीं लेती हैं। अगर रक्त की एक बूंद भी ज्यादा चली गई ताे हैमरेज हो सकता है। क्षैतिज अवस्‍था में जब शरीर होता है तो धीमी हो जाती है नाड़ी की गति।

उसी स्तर पर अगर रक्त पंप किया जाता है तो जरूरत से ज्यादा रक्त सिर में जा सकता है और इससे नुकसान भी हो सकता है। अगर आप अपना सिर उत्तर दिशा की तरफ रखते हैं और उसी दशा में आप पांच-छह घंटे तक रहते हैं तो आपके दिमाग पर चुंबकीय खिंचाव डलता है। इसी वजह से सिर को उत्तर दिशा की तरफ रखकर सोने से मना करते हैं।

पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्रों या मैग्नेटिक फील्‍ड के बारे में आपने सुना जरूर होगा। जो चुंबकीय शक्तियां हैं उनका प्रभाव पृथ्वी पर ज्यादा होता है। अगर आप अपना सिर उत्तर दिशा की तरफ करके पूरी समय सोते हैं तो आपके दिमाग पर चुंबकीय खिंचाव पड़ता है। 

अगर आपको शरीर मजबूत स्थिति में है और आपके साथ ये चीजें नहीं होतीं तो आप उत्तेजित या परेशान होकर उठ जाते हैं। दरअसल जब सोते हैं तो उस समय दिमाग में रक्त का संचार पहले से ज्यादा होता है। इसका मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि आप ऐसा करेंगे तो मर जाएंगे लेकिन अगर आप ऐसा रोज कर रहे हैं तो आप कई समस्याओं को दावत दे रहे हैं। शरीर आपको कितना मजबूत है उस पर परेशानियां निर्भर होती हैं।

यह सवाल हमेशा बना रहेगा कि हमने किस दिशा की तरफ अपना सिर रखकर सोना चाहिए। सोने के लिए सबसे अच्छी दिशा पूर्व की है। सोने के लिए पूर्वोत्तर और पश्चिम दिशा भी सही है। अगर आपके पास किसी तरह का विकल्प नहीं है तो दक्षिण की तरफ सिर रखकर सो सकते हैं। लेकिन भूल से भी उत्तर में सिर रखकर ना सोएं।