BREAKING NEWS

Rahul Gandhi के समर्थन में युवा कांग्रेस के सदस्यों ने किया प्रदर्शन ◾‘PF का पैसा भी अडानी को’ ... पीएम मोदी पर फिर बरसे राहुल, कहा: जांच से डर क्यों?◾राहुल और उद्धव ठाकरे मिलेंगे और अपने मतभेदों को दूर करने की कोशिश करेंगे◾वित्त विधेयक 2023 संसद से मंजूर, हंगामे के बीच राज्यसभा ने लौटाया◾CM Yogi ने कहा- 'सारस के लिए विकसित किये जाएं विशेष पार्क'◾इजराइल: PM नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री को किया बर्खास्त, न्यायपालिका में बदलाव की योजना पर जताया था विरोध ◾ईडी की जांच में आईसीडीएस भर्ती में कुछ अनियमितताएं पाई गईं◾कर्नाटक उच्च न्यायालय ने दिया निर्देश- 'सरकारी कर्मियों के खिलाफ मुकदमे के लिए मंजूरी पर 6 महीने के भीतर फैसला करें'◾अमेरिका: नगर कीर्तन के दौरान गुरुद्वारे में चली गोलियां, दो घायल ◾इनके काले कारनामे, काले कपड़े और अब ये काले जादू तक जाने वाले हैं : अनुराग ठाकुर◾देश को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ते राहुल, अहंकार और घमंड में डूबे हुए हैं: शेखावत◾धीरेन्द्र शास्त्री ने समलैंगिक विवाह पर जताई आपत्ति, कहा- 'इस युग मे जन्म लेने का अफसोस'◾अतीक अहमद पर बोलें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री- कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश सरकार का काम◾उत्तर कोरिया ने जापान के सागर में दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों का किया प्रक्षेपण◾संसद में संयुक्त रणनीति के लिए विपक्ष की बैठक में शामिल हो सकती है तृणमूल◾Rahul gandhi :राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर विपक्ष का संसद के अंदर ब्लैक ड्रेस प्रोटेस्ट ◾UP में अतीक अहमद की एंट्री के बाद ब्रजेश पाठक का पहला रिएक्शन, कहा- 'हम कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं'◾राहुल गांधी पर भड़के उद्धव ठाकरे, दी चेतावनी, कहा- 'सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे' ◾राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में कांग्रेस सांसदों ने पहनी काली पोशाक ◾Weather : दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बारिश की आशंका, जानिए कब हो सकती है बारिश ◾

अगर आप भी खाते हैं जल्दी-जल्दी खाना तो हो जाइए सावधान,वर्ना झेलनी पड़ेगी ये परेशानियां

आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ  में किसी को भी सही समय पर खाना खाने का मौका नहीं मिल पाता है। इतना ही नहीं अब तो हम खाना खाने को एक काम समझ कर जल्दी-जल्दी से बस ऐसे ही खा लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जर्बदस्ती जल्दी-जल्दी खाया हुआ खाना आपकी सेहत पर कई सारे बुरे प्रभाव डालता है। 

कभी भी खाने को बिना सोच समझे खाना और जल्दबाजी में खाना सबसे बुरी आदतों में से एक माना जाता है। इसलिए यदि आप भी खाने को फटाफट निपटाने की कोशिश में लगे रहने वालों में से एक हैं तो जरा ठहर जाइए जानब क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं आखिर जल्दी-जल्दी खाना खाने से किस तरह का नुकसान आपकी सेहत को हो सकता है। 

1.डाइजेशन सिस्टम खराब

जिन लोगों को फास्ट फूड खाने की आदत होती है वो अक्सर बड़े निवाले खाते हैं और उसे बिना चबाए जल्दी-जल्दी में ऐसे ही निगल लेते हैं। इतना ही नहीं फिर जब ये फूड जब गले में अटक जाता है तो उसके लिए आपको किसी डिं्रक का सहारा लेना पड़ता है। इन सभी कारणों की वजह से आपका खाना पच नहीं पाता है जिससे बाद में आपका हाजमा खराब होने की शिकायत होती है। 

2.होती है ओवरईटिंग

आप जल्दी-जल्दी में खाना खाते हैं और आप अपनी बॉडी के संकेत को नकार जाते हैं। इस वजह से बहुत बार ओवरइटिंग करने लगते हैं। इसी ओवरइटिंग की वजह से आपका वजन बढऩे लगता है साथ ही आप अन्य बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। जब कभी आप जल्दी-जल्दी खाते हैं तब दिमाग तक ये बात नहीं पहुंच पाती है कि पेट भर चुका है या नहीं। 

3.इंसुलिन प्रतिरोध

जल्दी-जल्दी खाने के चक्कर में बहुत बार ऐसा होता है जब खून में एकदम से शुगर की मात्रा बढ़ जाती है। इस वजह से भी इंसुलिन प्रतिरोध की परेशानी होती है। यही परेशानी आगे चलकर डायबीटीज जैसी बड़ी बीमारी में बदल जाती है। 

4.ओबेसिटी का रिस्क

खाने को जल्दी से खत्म करने की वजह से आजकल ओबेसिटी की शिकायत होना आम बात हो गई है। इस बीमारी से पीडि़त लोग असामान्य डाइट और फिजिकल एक्टिविटी करते नहीं है। 

ऐसे यदि आप भी खाना जल्दबाजी में खाते हैं तो अब से आप पूरा खाना अच्छे से चबा-चबा कर और धीरे-धीरे खाएं इससे आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।