BREAKING NEWS

गृह मंत्री अमित शाह के कर्नाटक दौरे के दौरान सुरक्षा में सेंध, दो छात्र गिरफ्तार◾चुनाव कानून के उल्लंघन को लेकर उतर प्रदेश में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की समय सीमा बढ़ा दी गई ◾ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने असामाजिक आचरण के खिलाफ शुरू किया अभियान ◾US Banking Crisis: संकट में डूबे SVB को मिला सहारा, इस बड़े बैंक ने खरीदा ◾STT दर में सुधार के लिए वित्त मंत्री सीतारमण ने वित्त विधेयक में संशोधन पेश किया◾आकांक्षा दुबे Suicide केस में भोजपुरी सिंगर के खिलाफ मामला दर्ज, Actresss की मां ने की थी शिकायत◾अमृतपाल सिंह के नेपाल में छिपे होने की आशंका, भारत ने पड़ोसी देश से किया ये अनुरोध ◾मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में फसल क्षति का आकलन एक सप्ताह में पूरा करने के दिए निर्देश◾बिहार की सियासत में हलचल, खरना का प्रसाद खाने भाजपा नेता के घर पहुंचे नीतीश, शुरू हुई नई चर्चा ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर कोलकाता पहुंचीं◾पिछले पांच सालों में ED ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत 3,497 मामले दर्ज किए◾Rahul Gandhi के समर्थन में युवा कांग्रेस के सदस्यों ने किया प्रदर्शन ◾‘PF का पैसा भी अडानी को’ ... पीएम मोदी पर फिर बरसे राहुल, कहा: जांच से डर क्यों?◾राहुल और उद्धव ठाकरे मिलेंगे और अपने मतभेदों को दूर करने की कोशिश करेंगे◾वित्त विधेयक 2023 संसद से मंजूर, हंगामे के बीच राज्यसभा ने लौटाया◾CM Yogi ने कहा- 'सारस के लिए विकसित किये जाएं विशेष पार्क'◾इजराइल: PM नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री को किया बर्खास्त, न्यायपालिका में बदलाव की योजना पर जताया था विरोध ◾ईडी की जांच में आईसीडीएस भर्ती में कुछ अनियमितताएं पाई गईं◾कर्नाटक उच्च न्यायालय ने दिया निर्देश- 'सरकारी कर्मियों के खिलाफ मुकदमे के लिए मंजूरी पर 6 महीने के भीतर फैसला करें'◾अमेरिका: नगर कीर्तन के दौरान गुरुद्वारे में चली गोलियां, दो घायल ◾

अगर आप भी चाहते हैं तेजी से वजन घटाना तो अब डाइटिंग नहीं सिर्फ फ्लो करें ये लाजवाब टिप्स

गलत खानपान और अनियमित जीवनशैली के चलते आज के समय में ज्यादातर लोग बढ़ते वजन से दुखी हैं। तमाम तरह के नुस्खे ,डाइटिंग और एक्सरसाइज के बाद भी लोगों का वजन टस से मस नहीं होता है। इसके अलावा जब कभी बहुत ज्यादा डाइटिंग कर लो पर सब कुछ खाना-पीना त्याग दो तो उस स्थिति वजन थोड़ा बहुत कम हो जाता है। मगर फिर ऐसे में खाने-पीने में पौष्टिक तत्वों की कमी के कारण कमजोरी हो जाती है जिस वजह से कई तरह की बीमारियां होने का डर  का खतरा बढ़ जाता रहता है। तो अब आपको इन सभी चीज़ों से कोई घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके साथ कुछ ऐसे टिप्स साझा करने वाले हैं जिसके इस्तेमाल से आप बिना डाइटिंग किए आसानी से अपना वजन घटा सकते हैं।

1.रोजाना पिएं 3 लीटर पानी 

वजन घटाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपको दिनभर में कम से कम 10 से 12 गिलास पानी पीने की आदत बनानी होगी। क्योंकि दिन भर में 3 से 4 लीटर पानी का सेवन करने से मेटाबॉलिज्म ठीक रहता है साथ ही खाना भी काफी अच्छी तरह से पच जाता है। इसके अलावा पानी पीने से पेट हमेशा भरा-भरा रहता है, जिससे हर वक्त कुछ न कुछ खाने की क्रेविंग्स नहीं होती। 

2.ज्यादा से ज्यादा सलाद खाएं 

रोजाना खाना खाते समय खाने के साथ पर्याप्त मात्रा में सलाद भी खाएं। अगर आपको भूख ज्यादा लग रही है तब भी आप सिर्फ और सिर्फ सलाद ही खाएं जैसे गाजर, खीरा, चुकंदर, ककड़ी आदि। याद रहे भूक लगने पर आपको स्नैक्स का सेवन बिलकुल भी नहीं करना है। इसके बजाए आप चाहे तो चने खा सकते हैं। क्योंकि इससे आपके शरीर को प्रोटीन मिलता है।

3.खाने के बाद वॉक करें

ध्यान रहे चाहे दोपहर हो या रात खाना खाने के बाद 15 मिनट जरूर टहलें। क्योंकि खाना खाने के तुरंत बाद सो जाना,लेटना या बैठकर काम करने से भी मोटापे और पेट निकलने जैसी दिक्कतें होती है। 

4.अवॉयड करें जंक फू्ड्स 

यदि आप चाहते हैं कि आपका वजन भी तेजी से कम हो जाए तो ऐसे में आप जंकफूड्स और बाहर के खाने से पूरी तरह दूरी बना लें। इसके साथ ही केक, चॉकलेट टॉफी और आइस्क्रीम के सेवन से भी दूर रहें।

5.जरूर करें नाश्ता 

आप और हम सभी के दिन की शुरुआत ब्रेकफास्ट से होती है। कभी भी ब्रेकफास्ट स्किप नहीं करें और न ही कभी भी ब्रेकफास्ट हल्का होना चाहिए। दरअसल हल्का नाश्ता करने से ही मोटापा, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर बढ़ता है। इसलिए मेटाबॉलिज्म को दुरुस्त रखने के लिए हेल्दी ब्रेकफास्ट सबसे ज्यादा जरूरी है।