BREAKING NEWS

भारत मौसम विभाग : दक्षिण-पश्चिम मानसून आज केरल पहुंचा ◾चुनावी राजनीति पाकिस्तान को मुश्किल में डालती है, जानिए क्यो ◾एशियाई खेलों की तैयारी के लिए अब तक 220 करोड़ रुपये मंजूर - अनुराग ठाकुर◾खरीफ फसलों पर एमएसपी वृद्धि से किसानों को उनकी उपज का अच्छा मूल्य मिलेगा - केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर◾असम मुख्यमंत्री : ग्लोबल वार्मिंग की समस्या भी हमारे लिए एक चुनौती◾बढ़ते तापमान पर असम के सीएम सरमा ने कहा - 'एकमात्र समाधान जैव विविधता का संरक्षण है'◾लखनऊ : किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के एक निर्माणाधीन इमारत में भीषण आग ◾कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए बजरंग सेना के कार्यकर्ता, दिग्विजय सिंह बोले- "मैं बजरंग सेना के बारे में नहीं जानता"◾चलन में आए 2,000 रुपये के आधे नोट सिस्टम में वापस आए - आरबीआई गवर्नर◾ कोल्हापुर हिंसा में औरंगजेब का पुतला जलाने के आरोप में MNS नेता समेत 8 लोगों पर FIR दर्ज◾मोदी सरकार ने स्वास्थ्य सेवा को सुलभ बनाने के लिए प्रौद्योगिकी की परिवर्तनकारी शक्ति का किया उपयोग -अमित शाह ◾कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने किया साफ संकेत, इस साल स्कूल की पाठ्यपुस्तकों में होगा संशोधित ◾DRDO ने किया बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण, पहला प्री-इंडक्शन नाइट लॉन्च◾CM चंद्रशेखर राव क्यो नहीं होंगे विपक्ष दलों की बैठक में शामिल, तेजस्वी यादव ने बताई वजह◾लखनऊ : 14 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद की गई हत्या, 'आरोपी गिरफ्तार'◾NCP प्रमुख शरद पवार 23 जून को पटना में विपक्ष दलों की बैठक में होंगे शामिल◾खत्म हुआ इंतजार, आईएमडी ने कहा केरल पहुंचा मानसून◾Delhi News: केजरीवाल के भाषण के दौरान लगे मोदी-मोदी के नारे, हाथ जोड़कर CM ने लोगों से कहा-'बाद में कर लेना'◾खरीफ फसलों पर एमएसपी में बढ़ोतरी से किसान होंगे सशक्त - यूपी सीएम योगी◾महात्मा गांधी जयंती पर CM हिमंत बिस्वा सरमा ने 1 करोड़ पौधे लगाने का किया ऐलान◾

इस फोटो को करीब 30 सेकेंड तक देखने पर चकरा जाएगा सिर ,हर जगह दिखाई देगी यही फोटो

वैस तो आपने अपने जीवन में कई सारी तरह-तरह की तस्वीरें देखी और खिंचवाई होंगी। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ हटकर दिखाई देने वाली तस्वीर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि ये फोटो कोई पहली बार नहीं बल्कि इससे पहले भी वायरल हो चुका है। लेकिन एक बार दोबारा से यह फोटो तहलका मचा रही है। तो आइए जान लें क्या है पूरा मजारा।

इस तस्वीर में क्या है?

दरअसल इन दिनों एक वायरल हो रही फोटो खूब चर्चा में है। इस फोटो को आपको देखने पर ऐसा लगेगा जैसे कि ये फोटो चल रही है। इतना ही नहीं जब आप इस फोटो को 30 से 40 सेकेंड तक देखते रहेंगे तो इसके बाद आपको हर तरफ यही तस्वीर नजर आएगी। मगर आपको इस फोटो की नाक पर बने तीन डॉट को देखना होगा। साथ ही आप जब इस फोटो को 30 से 40 सेकेंड लगातार देख लेंगे और उसके बाद आप किसी कोरी दीवार या फिर वाइट पेपर पर दखेंगे तो आपको यही तस्वीर हुबूहु नजर आएगी।

ऐसा क्यों हो रहा है?

बता दें कि यह तस्वीर एक महिला की है जो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह उस महिला का नेगिटव फिल्टर है। अब तक इस फोटो को 1 लाख से भी ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं। इसके साथ ही इस पर जैसे मानों कमेंट्स की बौछार आ गई हो। सांइस की मानें तो इंसान की आंख तीन रंग के  पैटर्न ग्रेस्केल,लाल-हरे रंग का स्केल और नीले-पीले रंग के स्केल पर काम करती है। 

इन्हीं रंगों के जरिए हम अपने आसपास की चीजों की पहचान कर पाते हैं। वहीं जब कभी हम किसी एक रंग को काफी लंबे वक्त तक देखते रहते हैं तब उस रंग के चैनल की कोशिकाएं कमजोर होने से पहले सक्रिय हो जाती है इसी वजह से हमें वो ही तस्वीर नजर आती है।