सोशल मीडिया पर आपको कई ऐसे वीडियो मिल जाएंगे जिसको देखने के बाद आप भी बोल उठेंगे सच में लोग वायरल होने के लिया क्या-क्या कर सकते है। हाल ही में एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक शख्स ने अपने नाक में ताला लगा रखा है। इससे पहले भी सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हुआ है जिसको देखने के बाद सभी हैरान रह गए थे। इस वीडियो को देखने के बाद भी यूजर हैरान रह गए थे।
वायरल वीडियो को देखने से पता चलता है कि एक युवक वीडियो बना रहा है जिसकी नाक पर ताला लगा हुआ है। ताला भी ऐसा की कोई भी देख कर यही बोले भाई कैसे कर सकते हो? एक भरी सा ताला शख्स अपने नाक पर लटका रखा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक के नाक में एक बड़ा सा छेद भी है। नाक पर बड़े छेद के माध्यम से उसने एक बड़ा ताला लॉक लगा कर रख रखा है।
वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टग्राम से शेयर किया गया है। वायरल वीडियो को अभी तक लाखो व्यूज मिल चुके है और साथ ही 1,62,000 से ज्यादा लाइक भी प्राप्त हो चुके है। वीडियो पर हजारो कमेंट भी किए गए है जिसमे से कुछ कमेंट ज्यादा ही मजेदार है। एक यूजर लिखता है "भाई भाई तुझे देख कर बहुत खुशी होरी यार मुझे लगता इस दुन्या का पागल मे ही हु.तुझे देख कर मेरा सारा शक दूर हो गया"।
एक यूजर ने ये भी लिखा "प्लीज ऐसा मत करो, शोहरत कम समय है, जिंदगी कम समय है, लेकिन हमारे परिवार और दोस्त देखते हैं कि अगर तुम अच्छे हो तो लड़की भी आ जाती है, लेकिन इस तरह कोई लड़की ही नहीं आएगी, कृपया ये सब बंद करो"।