मशहूर बिजनेसमैन और महिंद्रा ग्रुप के चैयरमैन आनंद महिंद्रा ट्विटर पर काफी ज्यादा सक्रिय रहते हैं। आनंद महिंद्रा अक्सर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। हाल ही में एक और ताजा-ताजा मामला सामने आया है जिसमें आनंद महिंद्रा ने एक यूजर को जवाब दिया है। दरअसल इस ट्विटर यूजर ने आनंद महिंद्रा को stupid कह दिया था। हालांकि यूजर के ऐसा बर्ताव करने के बावजूद भी आनंद महिंद्रा ने उस यूजर को इस मामले पर बड़े प्यार से जवाब दिया है, जिसके बाद से लोग आनंद महिंद्रा के एक बार दोबारा से उनके मुरीद हो गए।
इस ट्विट से हुई थी शुरूआत
24 जनवरी को आनंद महिंद्रा ने भारतीय अर्थव्यस्था के संदर्भ में एक ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा मुझ पर Stupidly आशावादी होने के इलजाम लगते हैं। यदि यह ट्रेंड चलता रहा तो शायद एक दिन stupid शब्द हटा दिया जाए।
I’m often accused of being stupidly optimistic. If this trend continues then perhaps the adjective ‘stupid’ will be discarded...? https://t.co/nD10q8VETk
— anand mahindra (@anandmahindra) January 24, 2020
आनंद के ट्वीट पर यूजर का कमेंट
यूजर ने लिखा हां आप stupid हैं। भारत आज भी बिजली,पानी,सड़कें और कानून व्यवस्था को नहीं सुधार सका है। ऐसे में मोदी एंड कंपनी ने यह तो तय कर ही लिया है कि हम अगले 42 महीने इस घबराहट के साथ बिताएंगे। वैसे भी राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्ष बहुत कमजोर है।
Yes , you are stupid .
— Aarav (@Aarav93555583) January 24, 2020
India cud nt yet arrange for electricity, water, roads and law and order and now Modi & company has made sure that we stay in a turmoil for another 42 months and to add to it Rahul Gandhi , the dumb is leading the opposition
आनंद महिंद्रा ने फिर दिया जवाब
आनंद महिंद्रा ने यूजर को पिफ जवाब देते हुए कहा कि आप काफी निराशावादी लगते हैं। क्या ऐसा कुछ है जिसे लेकर आप आशावादी हों? या पिफ अपने खुद को दूर पहाड़ों में गुफा में कैद कर लिया है। आप जरा मुझे बताएं क्या मैं आपको Swiggy से खाना भेज सकता हूं।
Your pessimism is quite comprehensive. Is there ANYTHING you are optimistic about? Or have you exiled yourself to a remote cave in the mountains? Let me know if I can get Swiggy to send you a food package! ? https://t.co/R43n19RdIj
— anand mahindra (@anandmahindra) January 24, 2020