हम अपने आप जिंदगी से लेकर प्रोफेशनल जिंदगी में ओके शब्द का यूज काफी ज्यादा सुनते हैं स्कूल में कॉलेज में हर जगह ओके शब्द का यूज काफी ज्यादा किया जाता है हमारी दिनचर्या में यह सबसे बड़ा शब्द माना गया है। हम कितनी भी कोशिश कर ले कितना भी सब कुछ कर ली लेकिन हमारी जिंदगी से ओके के नाम का शब्द कभी नहीं हट सकता है लेकिन अंग्रेजी का यह सामान्य शब्द के बारे में क्या आपको पता है कि फुल फॉर्म क्या होती है?
ओके जो सुनने में तो काफी ही आप सामान्य लगता है लेकिन कई सारे लोगों को इस का फुल फॉर्म नहीं पता है हालांकि इसका इस्तेमाल ठीक है कहने के लिए किया जाता लेकिन बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि यह दो शब्दों से मिलकर बना ओके शब्द का असली अर्थ क्या है।
ऐसे ही कई शब्द है जिसका मतलब होता कुछ है कर यूज़ काफी अलग किया जाता है। ये दरअसल शॉर्ट फॉर्म है - Oll Korrect या फिर Olla Kalla. ये दोनों ही ग्रीक शब्द हैं, लेकिन अब अंग्रेज़ी के साथ रच-बस चुके हैं।
और भी कई ऐसे शब्द होते है जिसका मतलब कुछ और होता है और जिसका उसे कही और होता है। आपको हर जगह लोग ये भी कहते हुए नजर आ जाते होंगे जिसका यूज़ काफी कम लोगों को ही पता रहता है।
आपने सोशल मीडिया या आमने सामने बात करते हुए कुछ शार्ट फॉर्म का यूज़ करते होंगे। जिसमे B.P बीपी ब्लड प्रेशर, VIP अति महत्वपूर्ण व्यक्ति, PTO पीटीओ कृपया पलट दें, BC ईसा पूर्व 35 ई.पू आदि-आदि होते है।
शब्द या वाक्य के छोटे रूप को संक्षिप्त रूप कहा जाता है। संक्षिप्त नाम शब्द या वाक्यांश से पूरी तरह से कब्जा कर लिया अक्षरों या शब्दों के समूह को दर्शाता है। बहुत से शब्दों का प्रयोग शार्ट फॉर्म में किया जा रहा है और उन शब्दों का फुल फॉर्म जानना जरूरी है।