BREAKING NEWS

''सावरकर के बलिदान की अनदेखी नहीं कर सकते, पर आज देश के समक्ष अधिक ज्वलंत मुद्दे''◾राजनीति का अखाड़ा बना संभाजीनगर: रविवार को MVA करेगी रैली, BJP निकालेगी सावरकर गौरव यात्रा◾भारतीय प्रणाली मजबूत, विदेशी निवेशकों को देती है भरोसा: निर्मला सीतारमण◾गुजरात कांग्रेस 300 से ज्यादा सम्मेलनों का करेगी आयोजन, राहुल गांधी को भी भेजा गया निमंत्रण ◾पीएम की डिग्री को लेकर BJP-AAP में तकरार: सुधांशु त्रिवेदी बोले- मानसिक संतुलन खो चुके हैं केजरीवाल◾Delhi: होटल में मिला युवक का शव, हत्या का केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस◾यूपी में बरसात-ओलावृष्टि से फसल को भारी नुकसान, CM योगी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश ◾‘पर्यावरण और वन संबंधी कानूनों को कमजोर कर रही है सरकार’, कांग्रेस ने केंद्र पर लगाए आरोप ◾कर्नाटक चुनाव से पहले IT विभाग का बड़ा एक्शन, JD(S) से जुड़े सहकारी बैंक की तलाशी ली◾West Bengal: BJP बोली- हिंदू खतरे में हैं, महुआ मोइत्रा का पलटवार- 2024 तक यही चलेगा ◾अमृता फडणवीस रिश्वत मामला: सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका◾Udaipur News: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में सड़क पर उतरे वकील, कर रहे ये मांग ◾कंझावला कांड : दिल्ली पुलिस सात आरोपियों के खिलाफ 800 पृष्ठों का आरोपपत्र किया दाखिल ◾शिक्षक घोटाला: ED ने गिरफ्तार प्रमोटर अयान शील की 100 करोड़ रुपये की संपत्ति को किया ट्रैक ◾बड़ी कार्रवाई: गढ़चिरौली में पुलिस ने एक नक्सली को किया ढेर, मुठभेड़ जारी◾BJP 2024 के आम चुनाव के मद्देनजर सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की बना रही है योजना : सिब्बल◾Jaipur Blast Case: आरोपियों को बरी किए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी राजस्थान सरकार◾बिहार: सांप्रदायिक हिंसा को लेकर 45 लोग अरेस्ट, पुलिस का दावा- स्थिति सामान्य◾बिहार में चरमराई कानून व्यवस्था, सासाराम में तनाव के बाद अमित शाह का दौरा रद्द ◾छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक: यात्री बस को किया आग के हवाले, कोई हताहत नहीं◾

चाहे कितनी भी हो आमदनी इन देशों में नहीं देना पड़ता टैक्स

आज भारत में इस साल का बजट पेश किया गया जहां वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट को आज संसद में पेश किया। और इस साल के बजट में काफी कुछ फेरबदल देखने को मिला है यहां सबसे बड़ा फेरबदल में जहां पहले 5 लाख रुपये सालाना कमाने वालों पर टैक्स लगता था अब उसे बढ़ाकर 7 लाख कर दिया गया है इसके अलावा सरकार की तरफ से कृषि क्षेत्र में स्टार्टप को बढ़ावा दिया गया साथ ही इस बजट को युवाओं का बजट भी कहा जा रहा है। 

तो आइए हम यहां सबसे बड़े मुद्दे को लेकर आगे बढ़ते हैं जिसे हम टैक्स के रूप में जानते हैं। यह बात सभी लोग जानते हैं कि इस देश में आपको टैक्स देना ही पड़ेगा, लेकिन अब जो हम आपको बताने वाले हैं उसे जानकर आप काफी हैरान रह जाएंगें। दोस्तों क्या आपको पता है कि दुनिया के कई ऐसे भी देश हैं जहां आपकी कितनी भी कमाई क्यों न हो आपको उसके लिए किसी भी तरह का कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा। दोस्तों इन देशों में सबसे पहला नाम बहामास का है जिसे पर्यटकों के लिए स्वर्ग माना जाता है, वो पश्चिमी गोलार्ध में स्थित है। इस देश की सबसे खास बात यह है, कि इस देश के नागरिकों को टैक्स नहीं देना पड़ता है।

संयुक्त अरब अमीरात

यह देश खाड़ी देशों के सबसे अमीर देशों में से एक है। यूएई की अर्थव्यवस्था तेल और पर्यटन से काफी प्रभावित है। इसीलिए संयुक्त अरब अमीरात के लोगों को इनकम टैक्स भरने से आजादी मिली हुई है।

बहरीन

एक और खाड़ी देश जहां बहरीन के नागरिकों को भी अपनी कमाई से टैक्स नहीं भरना पड़ता है। बहरीन सरकार अपने देश के नागरिकों से एक पैसा भी इनकम टैक्स के तौर पर नहीं वसूलती है। हालांकि, इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह तेल का भंडार है और सरकार के पास देश चलाने के लिए पैसों की कमी नहीं होती है। 

ब्रुनेई

इसके बाद हम बात करते हैं ब्रुनेई देश की जहां ब्रुनेई भी तेल से समृद्ध इस्लामी साम्राज्य है, जो दक्षिण पूर्व एशिया में स्थित है। ब्रूनेई भी अपने देश के नागरिकों से कोई टैक्स नहीं वसूलती है। 

केमैन टापू

तो चलिए हम अगले देश पर आगे बढ़ते हैं और इसका नाम है केमैन टापू जहां केमैन आइलैंड्स, उत्तरी अमेरिकी महाद्वीप के कैरिबियन क्षेत्र में स्थित एक देश है। यह एक ऐसी जगह है, जहां हर साल भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं और इस देश के पर्यटन की बदलौत काफी इनकम हासिल होता है। इस देश में हजारों लोग छुट्टियां मनाने आते हैं। लिहाजा, इस देश में भी नागरिकों से कोई टैक्स नहीं वसूला जाता है। 

कुवैत 

इसके अलावा एक और खाड़ी देश जिसका नाम कुवैत है यहां भी नागरिकों से कोई इनकम टैक्स नहीं वसूला जाता है। कुवैत की अर्थव्यवस्था भी तेल पर टिकी है और बहरीन की तरह इस देश में भी लोगों को किसी तरह का इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता है। दोस्तो इसके अलावा ओमान, कतर मालदीव ये भी टैक्स फ्री देशों की सुची में शामिल हैं..