BREAKING NEWS

राहुल की सजा पर NCP ने BJP पर किया पलटवार, बड़बोले देर-सबेर कानून की गिरफ्त में आएंगे◾CM योगी ने कहा- छह सालों में साढ़े पांच लाख से ज्यादा को नौकरी दी ◾राहुल गांधी की सजा के ऐलान पर प्रियंका गांधी ने कहा- 'मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे...'◾राहुल गांधी के समर्थन में उतरे थे केजरीवाल, 'बीजेपी ने किया तीखा हमला' ◾CM हेमंत सोरेन ने राहुल की सजा पर कहा- धनतंत्र के आगे जनतंत्र की कोई बिसात नहीं◾भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने High Court का दरावाजा खटखटाया◾महाराष्ट्र की विधानसभा में राहुल गांधी के पोस्टर को कथित तौर पर चप्पलों से मारने पर छिड़ा विवाद◾दिल्ली समेत 4 राज्यों में बदले बीजेपी ने अपने प्रदेशाध्यक्ष, 'ये है अब नए चेहरे' ◾Imran Khan ने किया दावा, कहा- हत्या की हो रही है साजिश◾श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के 12 मछुआरे किए गिरफ्तार, पुदुकोट्टई में जोरदार प्रदर्शन◾CM पुष्कर सिंह धामी बोले- सरकार के कामकाज में तेजी लाने के लिए जवाबदेही तय होगी◾Rahul Gandhi की सजा के खिलाफ कांग्रेस हाईकोर्ट में करेंगी अपील◾CM केजरीवाल ने कहा- मेरे खिलाफ पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तार न करें, मुझे कोई आपत्ति नहीं◾केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- 'राहुल को मानहानि के मुकदमे में फंसाना ठीक नहीं, हम अदालत के निर्णय से असहमत'◾'वारिस पंजाब दे' के लिए विदेश से चंदा जुटाने को लेकर अमृतपाल सिंह की ब्रिटेन मूल की पत्नी पंजाब पुलिस के राडार पर आई◾राहुल गांधी की सजा से CM केजरीवाल को भी हो रहा कष्ट, AAP संयोजक ने बताया साजिश◾राहुल गांधी की सजा पर बोलें किरेन रिजिजू, राहुल के बयान के चलते डूब रही है कांग्रेस◾यूपी के करौली बाबा ने किया दावा, स्मृतियों को मिटाकर रोक सकता हूं रूस और यूक्रेन युद्ध◾नाटो में शामिल होने के लिए स्वीडन की संसद का पास प्रस्ताव◾ गतिरोध खत्म करने को लेकर राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने बुलाई बैठक◾

अब पता पूछने पर लगेगा 5 रुपये और पते पर छोड़ने के लिए 10 रुपये, यूजर्स बोले "यही बिजनेस करूंगी मैं भी"

आप भी कही आते-जाते होंगे तो जानकारी नहीं होने पर किसी ना किसी से उस जगह का पता जरूर पूछते होंगे। कुछ लोग तो आपको बिना किसी चार्ज के सही पता बता देते होंगे लेकिन कुछ लोग अब इसको भी अपना धंधा बनाने पर लगे हुए है। इससे ही जुड़ा एक अलग ही मामला सबसे सामने आया है। लोगों को हंसने पर मजबूर करने वाले पोस्टर और संदेशों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बार-बार वायरल होती रहती हैं। कुछ तो ऐसे होते है जो सभी को हैरान कर देते है और कुछ ऐसे होते है जो सभी को खुश कर देते है। 

हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला नया पोस्टर एक बोर्ड है जिसमें एक दीवार पर एक लोगों  को हंसाने वाला नोट लटका हुआ है। नोट में लिखा है "पता पूछने के लिए 5 रुपये, वहां छोड़ने के लिए 10 रुपये"। तस्वीर को ट्विटर पर @priyapalnii नाम के यूजर ने कैप्शन के साथ पोस्ट किया था, "यह बिजनेस है"। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर यह ट्वीट वायरल हो गया है, जिसे 10,000 से अधिक बार देखा गया और 400 से अधिक लाइक्स मिले। 


यहाँ देखे लोगों ने क्या कहा:

एक यूजर ने लिखा "यही बिजनेस करूंगी मैं भी"। एक और यूजर लिखता है "काफी मदद लोग हैं यहां"। एक यूजर लिखता है "बढिया सौदा है। ओला वाला 300 ले रहा था.. यहां 10 में काम हो जाएगा"। एक यूजर लिखता है "पता पे न पाहुच पाएंगे तो 10 रुपये हम अतिरिक्त देंगे"। एक और यूजर लिखता है "10 रुपये ये तो ऑटो वाले से भी सस्ता है"।

इससे पहले ऑटो के पीछे लिखा एक फनी मैसेज वायरल हुआ था। ऑटो पर हंसने वाला संदेश लिखा था, "क्षमा करें लड़कियों, मेरी पत्नी बहुत सख्त है"। एक और तस्वीर जिसने जिसने लोगों  को सोचने पर मजबूर कर दिया, वह अल्फ़ान्यूमेरिक द्विभाषी संदेश की थी। जिसमे लिखा था, "प2½ जी1 केए ½र है"। संदेश ने लोगों को अपना सिर खुजलाने पर मजबूर कर दिया क्योंकि वे समझ नहीं पाए कि इसका क्या मतलब है। वायरल मैसेज में लिखा था: पढाई जीवन का आधार है।