अमेरिका के कोलोराडो के जॉर्जटाउन से एक अनोखी खबर सामने आई है। वहां पर एक डॉग को मेयर बनाया गया है। चयन बोर्ड के सदस्यों ने 11 फरवरी को डॉग को वोट करके उसे वहां का मेयर बनाया है। डॉग पार्कर के लिए बुधवार को एक सेरेमनी जॉर्जटाउन कम्युनिटी सेंटर में रखी गई और उसमें सारी औपरचारिकताएं मेयर पद की पूरी की गईं।
पुलिस और जज लिनेट केलसी इस मौके पर मौजूद थे और पार्कर को शपथ ग्रहण जज लिनेट ने कराया। कई डॉग लवर भी स्थानीय लोगों के साथ इस मौके पर मौजूूद थे। पार्कर फुल ड्रेस में मेयर का पद संभालने के लिए आया। पार्कर ने टाई, कैप और चश्मा तीनों चीजें लगा रखीं थी। क्लीयर क्रीक काउंटी ने अपने फेसबुक पर इस आयोजन की तस्वीर उन्होंने पोस्ट की।
बधाई दी डॉग लवर ने
पार्कर द स्नो डॉग के नाम से इंस्टाग्राम पर पेज है जिसपर इस कार्यक्रम की तस्वीरें पोस्ट की गईं। इस इंस्टाग्राम पेज के 16800 फॉलोवर्स भी हैं। पार्कर को इस पोस्ट के लिए कई लोगों ने बधाईयां दी। पार्कर को इसके लिए न्यू हैम्शायर के एक यूजर ने कॉन्ग्रेचुलेशन कहा। अन्य यूजर ने कहा, जॉर्जटाउन एक लकी शहर है। यदि मैं वहां होता तो पार्कर के लिए जरूर वोट करता।
यह सब खूबियां पार्कर में है
बता दें कि लवलैंड स्की एरिया का शुंभकर यानी मस्कट पार्कर भी है। रॉकी माउंटेन के एक गांव में थैरेपी कैंप में भी पार्कर ने सेवाएं दीं हैं। पूरे देश में इसका प्रसारण हुआ।