पीनट बटर को सुपरफूड माना जाता है। पीनट बटर में काफी अच्छी खासी मात्रा में प्रोटीन और हाई फाइबर के गुण होने की वजह से इसको वर्कआउट से पहले और बाद में खाने के लिए कहा जाता है। पीनट बटर एक ऐसा सुपरफूड है जो टेस्टी होने के साथ ही पेट भरने का भी काम करता है। अपने वेट को लेकर हमेशा सजग रहने वाले लोगों के लिए यह एक पसंदीदा स्नैक्स भी है। वैसे पीनट बटर वजन बढ़ाने के लिए होता है इस बात से तो सभी लोग वाकिफ हैं। मगर ये वजन कम करने में भी सहायक है। जी हां, सही सुना आपने दरअसल बहुत से ऐसे लोग जो सिर्फ यहीं सोचकर पीनट बटर नहीं खाते हैं कि इससे कहीं उनका वजन बढ़ नहीं जाए। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है क्योंकि पीनट बटर वजन बढ़ाने और घटाने दोनों चीजों के काम आता है।
पीनट बटर है हेल्दी फैट की खान
एक स्पून पीनट बटर में तकरीबन 100 कैलोरी होती हैं, लेकिन ये कैलोरी मोनो अनसैचुरेटेड फैट के रूप में होती है। जोकि न सिर्फ हमारी बॉडी के लिए फायदेमंद होती है, बल्कि यह दिल की बीमारियों से बचाने में और मोटापे को दूर रखने में भी मदद करती है।
जल्दी से भूख नहीं लगती
पीनट बटर को खा लेने से बहुत जल्दी से भूख नहीं लगती है। क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर और फोलेट मौजूद होता है। जिसमें लंबे वक्त तक पेट को भरा हुआ महसूस करवाता है और बार-बार खाने की क्रेविंग से दूर रखता है।
कब खाना चाहिए पीनट बटर?
पीनट बटर को आप सुबह या शाम के समय में कभी भी खा सकते हैं, क्योंकि ये दोनों टाइम ऐसा होता है जब हमारी बॉडी को भरपूर भोजन की जरूरत पड़ती है। आप सुबह के समय ब्रेड या सेब पर पीनट बटर लगाकर खा सकते हैं। इसके अलावा वर्कआउट पर जाने से पहले या आने के बाद भी पीनट बटर खाना चाहिए क्योंकि इसके सेवन से बॉडी में एनर्जी लेवल बना रहता है।
इस तरह से खाएं पीनट बटर
- पीनट बटर को मॉर्निंग में स्मूदी के साथ खा सकते हैं
- सलाद में एक चम्मच पीनट बटर डालकर सेवन किया जा सकता है
- ब्रेड या रोटी के साथ खाएं
- दलिया या ओट्स के साथ भी पीनट बटर का सेवन किया जा सकता है