BREAKING NEWS

AAP और BJP के बीच शुरू हुआ नया विवाद, CM केजरीवाल के खिलाफ लगे पोस्टर में लिखा- तानाशाह ◾कांग्रेस नेता ने CBI को लिखा पत्र,शाह के कोनराड संगमा सरकार को भ्रष्ट बताने वाले बयान की जांच की मांग की◾ED दिल्ली आबकारी नीति मामले में दूसरे पूरक आरोप पत्र के लिए तैयार, जुटाए कुछ और अहम सबूत◾दुबई से लाया Duty Free शराब, फ्लाइट में ही बनाने लगा पैग, अनुचित व्यवहार करने पर दो लोग गिरफ्तार◾PM मोदी ने डॉ. लोहिया की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की, कहा- दूरदृष्टि को साकार करने के लिए कर रहे हैं कड़ी मेहनत◾कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के चेक-पोस्ट पर 1.90 करोड़ नकदी की गई जब्त◾आज का राशिफल (23 मार्च 2023)◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कुमार मंगलम बिरला, एसएम कृष्णा समेत इन दिग्गजों को पद्म पुरस्कार से नवाजा, देखें लिस्ट ◾मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय, गौतम अडाणी अरबपतियों की लिस्ट में 23वें स्थान पर खिसके◾भारत के कड़े रूख के बाद हरकत में आई ब्रिटेन सरकार, भारतीय उच्चायोग के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा ◾कर्नाटक में भाजपा को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री बाबूराव चिंचानसुर ने थामा कांग्रेस का दामन ◾सेना में जेएजी पद पर भर्ती के लिए विवाहितों को अपात्र घोषित करना तर्कपूर्ण: केन्द्र ने कोर्ट से कहा◾दिल्ली में फिर हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई तीव्रता ◾झारखंड विधानसभा में BJP नेता ने कुर्ता फाड़ा, CM हेमंत सोरेन ने कहा भाजपाइयों ने सदन की गरिमा तार-तार कर दी◾Gang-rape Case: बिलकिस बानो के दोषियों को सुप्रीम झटका, समयपूर्व रिहाई के खिलाफ की जाएगी सुनवाई ◾ अयोध्या में श्री राम मंदिर के सपरिवार करूंगा दर्शन - शिवपाल यादव◾‘आप विदेश नहीं, अपने पूर्वजों के घर आए हैं’, दक्षिण कोरिया के भिक्षुओं से बोले CM योगी ◾मध्यप्रदेश में बर्बाद हुई फसल को बनाया जा रहा है सियासी मुद्दा, किसानों को बुरा हाल ◾नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को गुजरात से किया गया गिरफ्तार ◾नाना की मौत पर Vlog बनाना यूट्यूबर को पड़ा भारी, भड़के लोगों ने कहा- ये तो हद हो गई◾

Weight gain के लिए ही नहीं बल्कि वजन कम करने में भी सहायक है पीनट बटर, इस तरह से करें सेवन

पीनट बटर को सुपरफूड माना जाता है। पीनट बटर में काफी अच्‍छी खासी मात्रा में प्रोटीन और हाई फाइबर के गुण होने की वजह से इसको वर्कआउट से पहले और बाद में खाने के लिए कहा जाता है। पीनट बटर एक ऐसा सुपरफूड है जो टेस्‍टी होने के साथ ही पेट भरने का भी काम करता है। अपने वेट को लेकर हमेशा सजग रहने वाले लोगों के लिए यह एक पसंदीदा स्‍नैक्‍स भी है। वैसे पीनट बटर वजन बढ़ाने के लिए होता है इस बात से तो सभी लोग वाकिफ हैं। मगर ये वजन कम करने में भी सहायक है। जी हां, सही सुना आपने दरअसल बहुत से ऐसे लोग जो सिर्फ यहीं सोचकर पीनट बटर नहीं खाते हैं कि इससे कहीं उनका वजन बढ़ नहीं जाए। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है क्‍योंकि पी‍नट बटर वजन बढ़ाने और घटाने दोनों चीजों के काम आता है।

पी‍नट बटर है हेल्‍दी फैट की खान 

एक स्पून पी‍नट बटर में तकरीबन 100 कैलोरी होती हैं, लेकिन ये कैलोरी मोनो अनसैचुरेटेड फैट के रूप में होती है। जोकि न सिर्फ हमारी बॉडी के लिए फायदेमंद होती है, बल्कि यह दिल की बीमारियों से बचाने में और मोटापे को दूर रखने में भी मदद करती है।

जल्दी से भूख नहीं लगती 

पीनट बटर को खा लेने से बहुत जल्दी से भूख नहीं लगती है। क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर और फोलेट मौजूद होता है। जिसमें लंबे वक्त तक पेट को भरा हुआ महसूस करवाता है और बार-बार खाने की क्रेविंग से दूर रखता है।

कब खाना चाहिए पीनट बटर?

पीनट बटर को आप सुबह या शाम के समय में कभी भी खा सकते हैं, क्योंकि ये दोनों टाइम ऐसा होता है जब हमारी बॉडी को भरपूर भोजन की जरूरत पड़ती है। आप सुबह के समय ब्रेड या सेब पर पीनट बटर लगाकर खा सकते हैं। इसके अलावा वर्कआउट पर जाने से पहले या आने के बाद भी पीनट बटर खाना चाहिए क्योंकि इसके सेवन से बॉडी में एनर्जी लेवल बना रहता है।

इस तरह से खाएं पीनट बटर 

 - पीनट बटर को मॉर्निंग में स्मूदी के साथ खा सकते हैं 

- सलाद में एक चम्मच पीनट बटर डालकर सेवन किया जा सकता है 

- ब्रेड या रोटी के साथ खाएं 

- दलिया या ओट्स के साथ भी पीनट बटर का सेवन किया जा सकता है