शादी के समय कुछ ऐसे वीडियो वायरल हो जाता है जिसको देखने के बाद सभी के हंसी छूट जाता है। आप भी किसी शादी में गए होंगे तो कुछ ना कुछ ऐसी याद जरूर बना गई जो आप जिंदगी भर नहीं भूल सकते है। कुछ घटना तो ऐसी होती है जिसको सोचने के बाद आपकी रूह काँप जाएं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देखने के बाद आपकी हंसी भी आनी तय है और आप उन लोंगो के बारे में भी सोच में पड़ जायेंगे।
इस वीडियो को देखने के बाद आप भी बोल सकते है नाचते वक्त भी लोगों को अपने आप का ध्यान रखा होगा। वीडियो को देखने पता चलता है कि ये किसी शादी का माहौल लग रहा है। दरअसल वीडियो में देखा जा सकता है की सभी लोग डांस कर रहे थे तभी अचानक डांस कर रहे लोग डांस करते-करते धरती में समा जाते है। अब वीडियो को देखने के बाद कोई भी सोच भी सकता है कि भाई आज के बाद किसी के शादी के जाने के बाद सही से जगह पर खड़े होने वाला है।
लोगों के भार से जमीन खिसक जाती है और डांस फ्लोर पर डांस कर रहे सभी बाराती धरती में समा जाते हैं. माहौल अचानक से गंभीर हो जाता है, लेकिन इस दौरान कैमरामैन डेडिकेशन के साथ जिस तरह से वीडियो बनाने में लगा होता है
वीडियो अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर इस वीडियो के निचे खूब कमेंट कर रहे है। एक यूजर लिखता है "इसे इतनी बार देखने के बाद मुझे लगता है कि यह एक शूट वीडियो है कुछ हलचल पैदा करने के लिए"। एक और यूजर लिखता है "स्क्रीन के बाईं ओर एक शूटिंग पेशेवर कैमरा स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है..ध्यान से देखें"। एक और यूजर लिखता है "सभी फर्श बोर्ड समान रूप से काटे जाते हैं यह चरणबद्ध है"।