BREAKING NEWS

Noida की सोसायटी में नमाज को लेकर विवाद, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात ◾उत्तर प्रदेश को मिलेगा चौथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, इस शहर में होगा निर्माण ◾‘सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए हेट स्पीच का त्याग मौलिक जरूरत’, सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं- गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने भारत की परिकल्पना ज्ञान के प्रमुख स्रोत के तौर पर की थी◾UP News: फतेहपुर में श्रद्धालुओं से भरा वाहन सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकराया, 3 की मौत◾‘PM कम पढ़े-लिखे... चीजों को ठीक से नहीं समझते’, CM केजरीवाल के फिर बिगड़े बोल ◾ क्या राहुल गांधी कांग्रेस के षडयंत्र का शिकार हुए? अनुराग ठाकुर ने पूछा सवाल ◾‘वीडी सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं होता तो MVA छोड़ क्यों नहीं देते’, बावनकुले की ठाकरे को चुनौती ◾खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर HC ने मांगा जवाब, पंजाब सरकार ने कहा - जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा◾ परिणीति चोपड़ा-आप नेता राघव चड्ढा के रिश्ते को लेकर उनकी पार्टी के सांसद ने किया खुलासा◾उद्धव गुट की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, दिल्ली HC ने मानहानि मामले में भेजा समन ◾बिजली गुल से परेशान शख्स ने फडणवीस के आवास को बम उड़ाने की दी धमकी◾‘राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता षड्यंत्र पूर्वक समाप्‍त की गई’, CM गहलोत का केंद्र सरकार पर आरोप ◾कलकत्ता HC ने बंगाल पंचायत चुनाव प्रक्रिया में दखल देने से किया इनकार ◾विराट कोहली बोले- दो ड्रिंक के बाद रात भर नाचता था,अब ड्रिंकिंग छोड़ चुका हूं◾कनाडा में गांधी की प्रतिमा को पहुंचाया नुकसान, नहीं थम रही भारत विरोधी घटनाएं◾पटना में लगे पोस्टर में BJP नेता को बताया 'बिहार का योगी', भाजपा ने सम्राट चौधरी को CM कैंडिडेट किया घोषित ◾अतीक अहमद की सुरक्षा की मांग वाली याचिका SC ने की खारिज◾केरल में दर्दनाक हादसा: सबरीमाला से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस खाई में गिरी, कई घायल◾सरकारी बंगला खाली करने पर राहुल ने दी प्रतिक्रिया, नोटिस का करेंगे पालन◾

कैमरामन को ढूंढो कोई, शादी में डांस कर रहे थे सभी मेहमान, तभी हुआ कुछ ऐसा, सभी समा गए धरती के अंदर

शादी के समय कुछ ऐसे वीडियो वायरल हो जाता है जिसको देखने के बाद सभी के हंसी छूट जाता है। आप भी किसी शादी में गए होंगे तो कुछ ना कुछ ऐसी याद जरूर बना गई जो आप जिंदगी भर नहीं भूल सकते है। कुछ घटना तो ऐसी होती है जिसको सोचने के बाद आपकी रूह काँप जाएं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देखने के बाद आपकी हंसी भी आनी तय है और आप उन लोंगो के बारे में भी सोच में पड़ जायेंगे। 

इस वीडियो को देखने के बाद आप भी बोल सकते है नाचते वक्त भी लोगों को अपने आप का ध्यान रखा होगा। वीडियो को देखने पता चलता है कि ये किसी शादी का माहौल लग रहा है। दरअसल वीडियो में देखा जा सकता है की सभी लोग डांस कर रहे थे तभी अचानक डांस कर रहे लोग डांस करते-करते धरती में समा जाते है। अब वीडियो को देखने के बाद कोई भी सोच भी सकता है कि भाई आज के बाद किसी के शादी के जाने के बाद सही से जगह पर खड़े होने वाला है। 

लोगों के भार से जमीन खिसक जाती है और डांस फ्लोर पर डांस कर रहे सभी बाराती धरती में समा जाते हैं. माहौल अचानक से गंभीर हो जाता है, लेकिन इस दौरान कैमरामैन डेडिकेशन के साथ जिस तरह से वीडियो बनाने में लगा होता है

वीडियो अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर इस वीडियो के निचे खूब कमेंट कर रहे है। एक यूजर लिखता है "इसे इतनी बार देखने के बाद मुझे लगता है कि यह एक शूट वीडियो है कुछ हलचल पैदा करने के लिए"। एक और यूजर लिखता है "स्क्रीन के बाईं ओर एक शूटिंग पेशेवर कैमरा स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है..ध्यान से देखें"। एक और यूजर लिखता है "सभी फर्श बोर्ड समान रूप से काटे जाते हैं यह चरणबद्ध है"।