इस 12 साल की लड़की ने अपनी कमाई से खरीदी BMW कार, जाने पूरा माजरा

लोगों को अगर एक कार खरीदनी होती है तो उन्हें पूरी जिंदगी कामना पड़ता है और सेविंग करनी पड़ती है, लेकिन उसके बाद भी वह कार बहुत मुश्किलों
इस 12 साल की लड़की ने अपनी कमाई से खरीदी BMW कार, जाने पूरा माजरा
Published on

लोगों को अगर एक कार खरीदनी होती है तो उन्हें पूरी जिंदगी कामना पड़ता है और सेविंग करनी पड़ती है, लेकिन उसके बाद भी वह कार बहुत मुश्किलों के बाद खरीदते हैं। अगर कोई 12 साल की उम्र में लग्जरी कार खरीद ले वो भी अपने पैसों से तो इस पर आप कैसे रिएक्ट करेंगे।

दरअसल थाईलैंड में एक 12 साल की बच्ची ने अपने पैसों से बीएमडब्ल्यू कार खरीदी है और वो पैसे उसने खुद कमाए हैं। जी हां यह बात बिल्कुल सच है। थाईलैंड की 12 साल की नैथनन ने बीएमडब्ल्यू कार खरीद कर सबको ही चौंका दिया है।

12 साल की उम्र में इस लड़की ने खरीदी बीएमडब्ल्यू कार

इतनी छोटी सी उम्र में नैथनन ने बहुत बड़ा नाम कमया है। बता दें कि नैथनन थाईलैंड की मशहूर मेकअप आर्टिस्ट हैं। नैथनन थाईलैंड की चैंटाबुरी में रहती हैं। इतना ही नहीं नैथनन ने प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए कोई ट्रेनिंग नहीं ली थी बल्कि वह तो यूट्यूब के जरिए मेकअप करना सीखी थी और वह एक मेकअप आर्टिस्ट बन गई।

लंदन फैशन वीक 2018 में नैथनन ने हिस्सा लिया था। नैथनन ने अपने आपको कार गिफ्ट की है इसकी खबर उन्होंने खुद अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट की है।

इस तस्वीर को फेसबुक पर पोस्ट करते हुए नैथनन ने कैप्शन में लिखा, मुझे जन्मदिन की हार्दिक बधाई। आज मैं 12 साल की हो चुकी हूं। आपके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद। अपने जन्मदिन के दिन मैंने अपने आपको एक बीएमडब्ल्यू सेडान कार गिफ्ट की है।

फेसबुक पर नैथनन ने 9 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं। नैथनन का एक वीडियो है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में नैथनन मेकअप कर रही है और इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि उन्होंने एक पुरुष का शानदार मेकअप किया है जिसके बाद उन्होंने उस लड़के को लड़की बना दिया है। उसके बाद उस पुरुष को कोई भी पहचान नहीं पा रहा है कि हय पुरुष है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें यूट्यूब से नैथनन ने मेकअप करना सीखा था उसके बाद वह प्रोफेशनल तौर पर मेकअप करना शुरू हो गईं।

नैथनन जब 7 साल की थी तो उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर अपने ही मेकअप के वीडियो डालने शुरू कर दिए थे जिसमें वह प्रोफेशनल लोगों की तरह मेकअप करती हुईं दिखाई देती थीं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com