किसी ने सच ही कहा है की प्यार हो जाने के बाद न दुनिया की फ़िक्र होती न समाज की, और सच है की प्यार मोहबत पर किसी का जोर नहीं चलता है | लेकिन आज भी समाज का एक तबका प्यार-मोहबत को नहीं मनाता है | प्यार तो साब करते है लेकिन शादी कुछ ही करते है जो नहीं कर पाते उनके शादी न होने की वजह या तो समाज होता है या रीति - रिवाज | ज्यादा तर जगहों पर लड़का और लड़की को इस तरह खोजा जाता है कि उनका आपस मे कोई सबंध नहीं होना चाहिए | समाज और रीति - चचेरे भाई से लड़की को हुआ सच्चा प्यार, समाज, रिश्तो को किया नजरअंदाज ,कर ली शादी रिवाज को मानने के बाद भी कुछ शादी ऐसी होती है जो चर्चो का विषय बन जाती है |
डेबोरा नाम की एक लड़की की शादी आज कल काफी ज्यादा सुखिया बटोर रही है लड़की ने दवा किया है कि , वो अपने ही चचेरे भाई के साथ प्यार मे पड़ गई | इस के बाद उसने कुछ नहीं सोचा और न ही समाज को देखा उसने अपने चचेरे भाई से शादी कर बैठी | अभी वो दोनों अपना शादीशुदा जीवन ख़ुशी से बिता रहे है | लड़की के मुताबकि उसको पहली ही मुलाकात में उस से प्यार हो गया और प्यार के बाद शादी | जबकि लड़की को पता था कि, लड़का उसका चचेरा भाई है |
अपने से 29 साल बड़े चचेरे भाई से की शादी
डेबोरा की उम्र 30 साल है लेकिन जिस भाई से उसकी शादी हुई उसकी उम्र 59 साल है | पहली मुलाकात डेबोरा की अपने पिता के घर हुई थी | पहली मुलाकात के बाद ही उनका प्यार रिश्ते मे बदलने लगा जिसके बाद उन्होंने शादी कर ली | लेकिन उनकी शादी के बाद डेबोरा को काफी कुछ सुनना भी पड़ा | चुकी उनके उम्र के बीच 29 साल का गैप था तो लोगों ने कहा दौलत और पैसो के लिए की शादी सबको नजर अंदाज कर के आज वो काफी खुश है अपने रिश्ते से |