BREAKING NEWS

नीतू और स्वीटी बनी विश्व चैम्पियन , PM मोदी ने दी बधाई ◾केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनावी राज्य कर्नाटक में रविवार को कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा◾कर्नाटक विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, सिद्धरमैया और शिवकुमार के नाम शामिल◾MP : कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में शाह ने कांग्रेस की खिंचाई की◾अरुणाचल पहुंचे जी20 प्रतिनिधि, रविवार को जा सकते हैं तवांग◾राजनीति में उन लोगों की आवाज बनने के लिए आया हूं जो अपनी आवाज नहीं उठा सकते : वरुण गांधी◾TMC ने प्रवक्ताओं की नयी सूची जारी की◾सावरकर पर संग्राम: राहुल गांधी की टिप्पणी पर CM शिंदे का कटाक्ष, बोले- कांग्रेस नेता खुद को क्या समझते हैं?◾‘कर्नाटक में डबल इंजन सरकार की वापसी तय’... दावणगेरे में बोले प्रधानमंत्री मोदी◾सोशल मीडिया दिशानिर्देश सरकारी कर्मचारियों को जम्मू-कश्मीर प्रशासन की खुली धमकी: महबूबा मुफ्ती ◾सोशल मीडिया दिशानिर्देश सरकारी कर्मचारियों को जम्मू-कश्मीर प्रशासन की खुली धमकी: महबूबा मुफ्ती ◾राहुल और तेजस्वी के समर्थन में उतरे ललन सिंह, BJP पर भड़के; बोले- देश में इमरजेंसी जैसे हालात◾PM Modi ने कहा - 'भारत हर एक व्यक्ति के प्रयासों से 'विकसित' टैग हासिल करेगा'◾Jammu Kashmir: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान, केंद्रशासित प्रदेश में अगले साल से चलेगी वंदे भारत ट्रेन◾राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस से दूर क्यों है नीतीश कुमार ◾दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, संदीप बड़वासनिया गैंग के तीन सदस्य उत्तम नगर से गिरफ्तार◾महाराष्ट्र : BJP ने OBC का 'अपमान' करने के लिए राहुल गांधी का किया विरोध प्रदर्शन◾Tornado in Punjab: पंजाब के फाजिल्का में बवंडर से 12 लोग घायल, 30 घर क्षतिग्रस्त◾ राहुल गांधी पर भड़के केंद्रीय मंत्री रविशंकर,कहा राहुल पर मानहानि के 60 मामले चल रहे हैं◾तोशखाना मामले में इमरान खान को मिली राहत, लाहौर हाइकोर्ट ने दी जमानत◾

सीढ़ियों से जुड़ी होती है घर की इनकम, बढ़ जाती है कंगाली अगर सीढ़ियों के नीचे रखा ये सामान

कभी भी घर, आफिस या दुकान बनाते समय वास्तु के नियमों को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए। ऐसा करने पर तमाम तरह के वास्तु दोष झेलने पड़ सकते है। खास कर घर बनाते समय तो जरुर ही ध्यान देना चाहिए। माना जाता है कि वास्तु सही नहीं होने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। इसके मुताबिक घर के प्रत्येक हिस्से का अपना एक अलग महत्व होता है। 

वास्तु विज्ञान में इस बात को बताया गया है कि घर का कौन-सा कोना किस तरह के फल देने वाला होता है। वास्तु के मुताबिक किसी भी घर की उन्नति का सीधा संबंध सीढ़ियों से होता है। हालांकि, अधिकांश समय में लोग सीढ़ियों के निर्माण के वक्त ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं।

वास्तु विशेषज्ञों के अनुसार जिन घरों में सीढ़ियां गलत जगह पर होती हैं, वहां दिक्कतें अचानक ही पैदा होने लगती हैं। उनके मुताबिक घर के अंदर की सीढ़ियां मंगल ग्रह को प्रभावित करती हैं, जबकि बाहर की सीढ़ियों का संबंध शुक्र ग्रह से होता है। आज हम बताएंगे कि घर की सीढ़ियों के नीचे कौन-सा सामाननहीं रखना चाहिए।

  

अधिकतर लोग सीढ़ियों के नीचे ही पूजा स्थान बना लेते हैं। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। दरअसल, सीढ़ियों पर हम पैर रखकर चढ़ते हैं। इसका अर्थ यह हुआ कि आप अपने आराध्य पर पैर चढ़कर आगे बढ़ रहे हैं, जो किसी भी लिहाज से उचित नहीं है।

जिन घरों में लोग पेट्स को पालते हैं। वह अक्सर सीढ़ियों के नीचे के स्थान को पालतू के लिए बना देते हैं। वहां पर उनका छोटा सा हाउस बनाते हैं या फिर वहां पर उन्हें बांधते हैं। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए।

सीढ़ियों के नीचे एक टॉयलेट एक नेगेटिव टॉयलेट होता है और अगर इसका इस्तेमाल किया जाता है, तो इससे घर में बीमारियां फैलती हैं। ऐसे घरों में लोग अक्सर बीमार ही रहते हैं।

बच्चों की पढ़ाई का संबंध मां सरस्वती से हैं और इसलिए वहां पर बच्चों की स्टडी टेबल रखना भी अच्छा विचार नहीं है। अगर आप वहां पर स्टडी टेबल रखते हैं, तो इससे बच्चों को पढ़ाई में मन लगाने में समस्या होती है। यह देखने में आता है कि इस स्थान पर स्टडी टेबल होने पर बच्चों को कंसर्टेशन करने में दिक्कत आती है।