BREAKING NEWS

राहुल के समर्थन में उतरे प्रशांत किशोर, बोले- केंद्र को दिखाना चाहिए था बड़ा दिल◾किरेन रीजीजू बोले, सरकार और न्यायपालिका के बीच मतभेद का मतलब टकराव नहीं◾अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा- 'फ्री बिजली बंद करने की साजिश रच रहे LG' ◾कांग्रेस ने CPI(M) पर केरल में 'दोहरा एजेंडा' रखने का आरोप लगाया◾राधा स्वामी सत्संग ब्यास पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से की मुलाकात ◾राहुल गांधी ने लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने पर कहा- मुझे फर्क नहीं पड़ता, मैं अपना काम करता रहूंगा◾विपक्षी दल गरीब और ग्रामीण बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर बनते नहीं देखना चाहते : PM मोदी◾मनी लॉन्ड्रिंग केस : सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई 5 अप्रैल तक टली◾अलर्ट! भारत में कोविड के 1590 नए मामले हुए दर्ज, छह की मौत ◾लालू यादव की बेटी मीसा भारती धन शोधन मामले में ED के समक्ष पेश हुईं◾Amit Shah ने कहा- 'मोदी सरकार ने पूर्वोत्तर में अफ्सपा के तहत ‘अशांत क्षेत्रों’ को कम करने का लिया निर्णय'◾‘लोकतंत्र के लिए लड़ रहा हूं, डरूंगा नहीं’, संसद सदस्यता रद्द होने पर बोले राहुल गांधी ◾CM योगी ने कहा- 'अब यूपी की पहचान माफियाओं से नहीं, महोत्सव से है'◾बीजेपी ने योगी सरकार की उपलब्धियों गिनाते हुए 2024 चुनाव की तैयारी शुरु की ◾विंडसर फ्रेमवर्क समझौता यूनाइटेड किंगडम और यूरोपीय संघ के बीच हुई◾ अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे रहे ससुरालवाले, 'महिला ने प्रशासन से मांगी मदत' ◾राहुल पर ‘बेतुके आरोप' लगाकर हमारी समझ का अपमान कर रही है भाजपा: कपिल सिब्बल◾Bageshwar Dham- धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ राजस्थान में दूसरी FIR दर्ज क्यों हुई◾ CRPF के 84वें स्थापना दिवस पर अमित शाह का संबोधन, बोले- 'नक्सलियों का खात्मा CRPF की बदौलत' ◾नौकरी के बदले जमीन मामले में CBI के सामने पेश हो सकते हैं तेजस्वी यादव ◾

अगर आप भी कम करना चाहते हैं अपना मोटापा तो आज ही डाइट में शामिल करें ये 6 वेजिटेबल जूस

आज की भागती-दौड़ती जिंदगी में मोटापा सबसे बड़ी परेशानी बन चुका है। शरीर तो इसकी वजह से बेडौल दिखता है साथ ही कई सारी गंभीर बीमारियां भी हो जाती हैं। ऐसा कहा जाए कि जीवन की गतिशीलता को ही यह रोक देता है साथ ही बहुत बड़ी मशक्कतें करनी पड़ती हैं छोटे-छोटे काम करने के लिए। 

आज हम आपको लिए ऐसे वेजिटेबल जूस लेकर आए हैं जो आपकी इस परेशानी को दूर करने में कारगार साबित होते हैं। आपका शरीर फिट एंड फाइन इसे पीने के बाद हो जाएगा। लेकिन आपको इसका सेवन नियमित रूप से करना होगा तभी इसका असर दिखाई देगा। चलिए जानते हैं इन जूस के बारे में-

बंधगोभी का जूस


फाइबर की मात्रा बंधगोभी में बहुत होती है। बंधगोभी के अंदर पानी मिलाकर इसे पीस लें। पीसने के बाद इसका जूस बन जाएगा और आप इसे पी लें। इसमें फाइबर होता है जो पेट को ज्यादा समय तक भरा हुआ रखता है। साथ ही वजन कम करने में फायदेमंद होता है। 

टमाटर का जूस


एक अध्ययन में पता चला है कि कमर की चर्बी को टमाटर का जूस कम करता है। टमाटर का जूस रोजाना पीने से पेट की चर्बी 20 से 30 साल की महिलाओं की लगातार दो महीने पीने से कम हो जाती है यह एक अध्ययन में पता चला है। 

बीटरूट जूस


विटामिन सी,फोलेट, मैग्नेशियम, आयरन,कॉपर और पोटाशियम जैसे पोषक तत्व बीटरूट के जूस में होते हैं। बीटरूट पीने से अगर आप लंबे समय तक व्यायाम करते हैं तो थकान कम होती है। यह जूस पीने से एनर्जी आपके अंदर पूरे दिन रहती है। 

करेले जूस


कई परेशानियों से निजात करेले का जूस दिलाता है। करेला डाइबीटिज और हाइपरटेनशन वालों के लिए अच्छा होता है। ऐसा आयुर्वेद में कहा गया है। केरला ब्लड शुगर के लेवल को भी कम करता है साथ ही शरीर में इंसुलिन की उत्पादन को बढ़ाता है। अतिरिित शुगर लेवल को शरीर के अंदर कंट्रोल करता है केरला साथ ही वजन भी कम करता है।

लौकी जूस


एक गिलास लौकी का जूस रोजाना सुबह पीने से पूरे दिन एनर्जी बनी रहती है। पेट भी इसको पीने के बाद भरा हुआ रहता है। शरीर में रक्त का संचालन भी लौकी का जूस पीने से अच्छा रहता है और स्किन ग्लो भी करती है। 

पालक जूस


थाइलैक्वॉड पालक में होता है। पालक का जूस पीने से भूख कम लगती है। साथ ही वजन कम करने में भी सहायक होता है।