सोशल मीडिया पर इन दिनों एक भाई-बहन की जोड़ी के डांस वीडियोज जमकर वायरल हो रहे हैं। लोगों को उनके डांस वीडियोज बहुत पसंद आ रहे हैं और उनकी खूब सराहना भी कर रहे हैं। खबरों की मानें तो झारखंड के धनबाद जिले में भाई-बहन की यह जोड़ी रहती है। इस लड़के का नाम सनातन कुमार महतो है और टिकटॉक पर इनका अकाउंट है जिसपर यह अपने शानदार डांस की वीडियो शेयर करते हैं।
सनातन कुमार महतो की बहन भी उनकी तरह बेहतरीन डांस करती हैं। लाखों लोग इन दोनों के दीवाने हो गए हैं। कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इनके कुछ डांस वीडियो साझा किये जा रहे हैं। इन वीडियोज में देखा जा सकता है कि सादे कपड़ों में और बिना तामझाम के यह दोनों डांस करते नजर आ रहे हैं। उनका डांस, उनकी सादगी, सच्चाई, टैलेंट और गजब की ऐनर्जी यह सब बहुत खास है।
इनके डांस ने बना दिया दिन
Yes! This is what I needed to see this morning!! So much love to everyone who is trying to stay positive through 2020. https://t.co/dhbEoDGh6Z
— Mini Mathur (@minimathur) June 1, 2020
ट्विटर पर एक्ट्रेस मिनी माथुर ने इस वीडियो को ट्वीट करके कैप्शन में लिखा, हां, मुझे आज सुबह यही देखने की जरूरत थी!! साल 2020 में जो कोई भी पॉजिटिव रहने के कोशिश कर रहा है उन्हें मेरा ढ़ेर सारा प्यार। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 72.5 हजार व्यूज मिले हैं।
अमीर होना चाहिए बस दिल
As @TariqueHameed says
— Rana Safvi رعنا राना (@iamrana) May 31, 2020
Bas Dil ameer hona chahiye
♥️♥️♥️♥️♥️ pic.twitter.com/TIooONIibG
मशहूर इतिहासकार राना सफवी ने भी इस वीडियो को ट्विटर पर साझा किया और लिखा, जैसा @TariqueHameed कहते हैं बस दिल अमीर होना चाहिए। इस वीडियो को अब तक 5 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है।
जरूरत है अपनी सोच बदलने की.....
At Sanatan Kumar Mahato appeals for us to change our thinking.
— Rana Safvi رعنا राना (@iamrana) June 1, 2020
Those who liked his video yesterday do see pic.twitter.com/h81V7q4gZs
बीमार है अपना देश.....
Sorry Bhai apna desh bimar hai..
— Yacob T George (@YacobGeorge) June 1, 2020
आपकी सोच को है सलाम
Salute...... your thinking.
— Dr.Midhat Farah (@farah_midhat) June 1, 2020
लोगों का काम है सिर्फ कहना
लोगों का काम है कहना। उन पर ध्यान मत दो। डांस अच्छा था।
— M M (@atlas47) June 1, 2020
तुम दोनों को सलाम है
बहुत अच्छे भाई , तुम दोनो भाई बहन को सलाम
— Niroj Kumar (@NirojKu76076857) June 2, 2020
बिंदास डांस करो तुम!
कुछ तो लोग कहेंगे। लोगों का काम है कहना। तुम बिंदास डांस करो। आप दोनों काफी talented हो।
— avkoshy (@avkoshy) June 1, 2020
सोशल मीडिया की जनता ने अपने दिल की बात इस वीडियो को देखने के बाद कही। सिर्फ प्यार ही नहीं बरसाया उन्होंने भाई-बहन की इस जोड़ी पर बल्कि उनके अंदाज और विचारों की सराहना की।