BREAKING NEWS

गाजियाबाद में मीट की दुकानों और बूचड़खानों के अवैध संचालन पर केंद्र और यूपी सरकार जवाब दें : इलाहाबाद HC ◾केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- 'दिसंबर तक पूरा हो जाएगा मुंबई-गोवा राजमार्ग का काम'◾उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में बीजेपी मुस्लिमों को टिकट दे सकती है◾आम आदमी पार्टी पूरे देश में 'पीएम हटाओ, देश बचाओ' पोस्टर लगाएगी◾रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- 'भगवान राम हमारी पहचान हैं, केवल पत्थर या लकड़ी की मूर्ति नहीं'◾मध्यप्रदेश : इंदौर में रामनवमी पर बड़ा हादसा, गिरी मंदिर की छत, कुएं में गिरे लोग, Rescue Operation जारी◾पीएम ने सेमीकंडक्टर कंपनी एनएक्सपी के सीईओ से मुलाकात की और कंपनी की स्थिति में संभावित बदलाव पर चर्चा की◾नफ्तारी भाषण पर SC के फैसले के बाद बोलें सिब्बल, 'कुछ लोगों की राजनीति सिर्फ नफरत पर आधारित है'◾कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार करेगी समीक्षा बैठक◾गुरुग्राम : Finance Company के कर्मचारी ने कुर्सी को लेकर हुए विवाद के बाद अपने Colleague को मारी गोली ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने रामनवमी की दीं शुभकामनाएं ◾PM मोदी ने क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी श्यामजी कृष्ण वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की◾तीन अद्भुत बड़े संयोग: राम नवमी पर इन 3 लोगों की चमकने वाली है किस्मत◾CBI ने BSF के तीन चिकित्सा अधिकारियों के खिलाफ दर्ज की FIR ◾आज का राशिफल (30 मार्च 2023)◾पाकिस्तान में भुखमरी जैसे हालात: मुफ्त आटा लेना के प्रयास में 11 लोगों की मौत, 60 घायल◾AAP को तत्काल राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दें, संजय सिंह की EC से मांग◾अखिलेश यादव बोले- किसानों को अपमानित और प्रताड़ित कर रही है भाजपा सरकार◾National Anthem Disrespect Case: ममता बनर्जी की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने पुलिस को दिए जांच के निर्देश◾हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, फसल बीमा न कराने वाले किसानों को भी मिलेगा हर्जाना ◾

Uttar Pradesh: तोड़कर धर्म की दीवार प्यार को पाने के लिए मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी

देश में शादियों का सीजन चल रहा है।हर कोई कुछ अलग तरीके से शादी कर रहा है। अब तक आपने यही सुना होगा कि कोई मुस्लिम लड़का किसी हिंदू लड़की से शादी कर लेता है, ये तो आज के समय में काफी आम बात हो गई है। लेकिन उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। लोग उस वक़्त हैरान रहे गए ,जब मुस्लिम महिला ने हिंदू धर्म अपना कर अपने हिंदू प्रेमी के गले में वरमाला डालकर उसे अपना जीवन साथी बना लिया। उस समय मंदिर में माहौल बहुत ही अलग था। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

आपको बता दें कि इस शादी के बारे में हर चर्चा कर रहा है। इस शादी में सबसे अच्छी बात ये है कि सूरज और मोमिन खातून को जिंदगी की नई शुरुआत की बधाई देने के लिए दोनों पर‍िवार के सदस्‍य मौजूद थे। दोनों पर‍िवारों ने नवदंपत‍ि को आशीर्वाद दिया। हालांकि, इस प्रेमी जोड़े का विवाह करना धर्म के ठेकेदारों को चुभ गया है। 

इसके साथ ही इस अनोखी शादी के बाद मुस्लिम लड़की मोमिन और हिंदू युवक सूरज को एक विशेष समुदाय संगठन से खतरा बताया जा रहा है।विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री गौरव सिंह ने इस प्रेमी जोड़े की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली है। प्रेमी जोड़े को खतरे की बात सामने आने के बाद विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक से मिलकर नव दंपति को सुरक्षा दिलाने की बात की है. इस शादी में मोमिन लाल रंग की साड़ी पहने दिख रही थीं, जबकि सूरज भी कुछ इसी तरह का शर्ट पहने दिखते हैं। 

दरअसल, अतरौलिया क्षेत्र के खानपुर फतेह गांव निवासी सूरज को 2 वर्ष पहले हैदरपुर खास गांव की एक मुस्लिम लड़की मोमिन खातून से प्रेम हो गया। दोनों का प्यार परवान चढ़ा तो वे छुप-छुप कर मिलने-जुलने और साथ जीने मरने की कसम खाने लगे।लेकिन इस बात की जानकारी जब लड़की के घरवालों को हुई तो बवाल मच गया। दोनों प्रेमियों के अलग-अलग धर्म से होने के कारण लड़की के परिजन इस प्यार के सख्त खिलाफ थे। हालांकि प्रेमी के परिजनों को कोई ऐतराज नहीं था।