अपने देश के बॉलीवुड गानों का तो नशा यूं तो हर वक्त पूरी दुनिया के सिर पर चढ़कर नाचता रहता है। घर का कोई छोटा फंक्शन हो या शादी हो या फिर स्कूल आदि में कोई भी प्रोग्राम होता हो अगर यहां पर हिंदी और बॉलीवुड के गाने ना बजे तो समझ लीजिए उस प्रोग्राम का होने का होने का कोई फायदा ही नहीं है। हिंदी गानों की बात ही कुछ ऐसी है। जो भी सुनता है वो बस दीवाना बन जाता है, हिंदी गानों में भी पुराने गाने जो सभी को डांस करने पर मजबूर कर देते है।
पुराने गाने को सुनने के बाद कुछ लोग अपने पैरो को रोक नहीं पाते है और उसमें भी कोई उनसे बस डांस करके को कह दे फिर तो पक्का है की जब तक गाना बंद नहीं होगा तब तक डांस नहीं रुकेगा। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे दावा किया जा रहा है कि एक महिला टीचर बॉलीवुड के फिल्म "हम" के एक फेमस गाने 'जुम्मा चुम्मा दे दे' पर डांस कर रही है। वीडियो में नीली रंग की साड़ी पहने एक महिला टीचर स्टेज पर जलवा बिखरते हुए नजर आ रही है।
महिला टीचर को अंदाज से आप अपनी नज़ारे नहीं हटा पाएंगे। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। टीचर के डांस को देखकर कोई भी पिघल जाए। आमतौर पर सभी बच्चों के सामने टीचर की छवि हार्ड रहती है लेकिन इस वीडियो में टीचर का एक नया रूप देखने को मिला है।
आप लोकप्रिय वीडियो में देख सकते हैं कि सभी छात्र ताली बजाकर शिक्षक का हौसला बढ़ाते हैं और उनके डांस मूव्स देखकर सभी बहुत खुश हो जाते हैं। वीडियो किसी स्कूल के पूर्व छात्रों के साथ की मीटिंग की है। अपने पूर्व छात्रों को देखकर किसी भी शिक्षक की खुशी का कोई ठिकाना नहीं होता और ऐसी स्थिति में नृत्य इस खुशी को व्यक्त करने का सबसे अच्छा तरीका है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स इस विदेई के निचे खूब कमेंट कर रहे है एक लिखता है "आपकी वजह से हमारे चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई"। एक और यूजर लिखता है "बढ़िया...वाह। मेरे चेहरे पर मुस्कान आ प्रिये। कृपया मुस्कुराते रहें। ईश्वर आप पर कृपा करे"। वही एक तीसरा यूजर लिखता है "हे भगवान"।