लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

Zomato खाना,धर्म और हलाल के बीच में फंसा बुरी तरह, हलाल टैग पर दी सफाई

फूड डिलिवरी की महशूर ऐप जोमैटो एक विवाद में बुरी तरह फंसता हुआ दिखाई दे रहा है,जिसकी शुरुआत डिलिवरी बॉय बदलने की मांग और धर्म को लेकर की जा रही है।

फूड डिलिवरी की मशहूर ऐप जोमैटो एक विवाद में बुरी तरह फंसता हुआ दिखाई दे रहा है,जिसकी शुरुआत डिलिवरी बॉय बदलने की मांग और धर्म को लेकर की जा रही है। ये मामला दरअसल तब शुरू हुआ जब बीते दिन एक यूजर ने गैर-हिंदू डिलिवरी बॉय से अपना खाना लेने से साफ-साफ मना कर दिया था इसके बदले में ऐप ने इस कस्टमर को रिफंड नहीं किया। 
1564662583 zomato
अमित शुक्ला नाम के यूजर की तरफ से यह बात ट्विटर पर साझा की गई तो जोमैटो ने उसके जवाब में उसे लिखा खाने का कोई धर्म नहीं होता है। खाना खुद एक धर्म है। इसके बाद इस घटना पर इतना ज्यादा बवाल हो गया कि कई सारे ग्राहको ने सोशल मीडिया पर ऐप के खिलाफ पोस्ट करते हुए कहा कि इसके बावजूद हलाल मीट की मांग करने वाले यूजर्स को ऐप अच्छी प्रतिक्रिया देता है और उनकी मांग को भी मान लेता है। 
1564662614 zomtoo
कई सारे ग्राहको की ओर से तो स्क्रीनशॉट भी शेयर किए गए हैं जिनमें जोमैटो ने नॉन-हलाल मीट सर्व करने पर उनसे माफी मांगी थी। वहीं कईयों ने गूगल प्ले और एप्पल ऐप स्टोर पर जोमैटो को 1 स्टार रेटिंग दी है। ट्विटर पर #BoycottZomato हैशटैग के साथ ऐप का बहिष्कार करने की अपील भी कइयों की ओर से की जा रही है। अब कंपनी ने कस्टमर्स की ओर से सोशल मीडिया पर मिले ऐसे रिएक्शन और हलाल,नॉन-हलाल मीट को लेकर सफाई भी दी है और बहुत लंबा सा बयान अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। वहीं जोमैटो ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हलाल मीट से जुड़ा टैग ऐप नहीं बल्कि रेस्तरां की ओर से लगाया गया है।

हलाल मीट ऐप चेक नहीं करता 

कंपनी ने ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा कि जोमैटो पर दिखने वाला हलाल टैग रेस्तरां की तरफ से उसे अलग दिखाने की कोशिश की गई है न कि एक ग्रुप के तरह पर हमें। हम यह जानकारी देते हैं जिसमें एक कस्टमर के तौर पर आप आसानी से चयन कर सकें और अपनी पंसद को हम तक साझां कर सकें कि आप हलाल मीट खाना चाहते हैं या नहीं।  एक ग्रुप के तौर पर यह काफी ज्यादा जरूरी है कि हम सब अलग-अलग विकल्प दिखाएं जिनमें से हमारे कस्टमर्स अपनी पंसद को आसानी से चुन सकते हैं। कंपनी ने यह भी लिखा है कि ऐसा मीट सर्व करने के लिए रेस्तरां को हलाल सर्व करने का सर्टिफिकेट ऑल-इंडिया बॉडी देती है और हम किसी तरह चेक नहीं करते हैं कि मीट हलाल है या नहीं। 
1564662635 zomato

हलाल सर्टिफिकेट केवल रेस्तरां ले सकते हैं

जोमैटो ने जानकारी देते हुए कहा कि रेस्तरां के लिए एफएसएसआई लाइसेंस होना बहुत जरूरी है,जबकि हलाल सर्टिफिकेट स्वेच्छा से लिया जा सकता है। कंपनी ने कहा कि इस तरह दिखने वाले टैग यूजर्स की यह समझने में सहायता करते हैं कि उनके पसंद की डिश ऐप पर नजर आ रही है या नहीं। जोमैटो ने लिखा है कि यही कारण है कि  यदि कस्टमर को हमारे ऐप को कोई गलत ऑर्डर या दूसरी कैटिगरी का ऑर्डर मिलता भी है तो हम उसकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेते हैं। इससे पहले की गई अपनी प्रतिक्रिया खाने का कोई धर्म नहीं होता है। लेकिन हां जोमैटो ने ये जरूर कहा कि हां खाने का कोई धर्म नहीं होता। इंसान क्या पकाते और क्या खाना चाहते हैं यह उनकी पसंद है। आप चाहे धार्मिक इंसान हो या नहीं।
1564662659 zomato

इस ऐप पर नवरात्रि और जैन थाली भी है

ट्वीट में जोमैटो ने कहा कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और यही कारण है कि कस्टमर्स की जरूरत के मुताबिक संभावित विकल्प उनको देते भी हैं,जिससे वह अपना मन पंसद खाने का चयन कर सके। जैसे हमारे ऐप पर जैन थाली,शाकाहारी खाना,नवरात्रि थाली जैसे टैग भी नजर आते हैं।

बताते चलें कि जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने भी इस मामले पर ट्वीट करते हुए साफ-साफ कह दिया था कि जोमैटो पर ऐसे लोगों की कोई जगह नहीं है जो धर्म के आधार पर भेदभाव करते हैं। ऐसे में उन्होंने ऐसे ग्राहको से नम्रता से ऐप छोडऩे को कह दिया है जो धर्म के आधार पर डिलिवरी बॉय चुनने का विकल्प ढूंढते हों। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + 8 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।