‌पूरी दु‌निया पर चढ़ा फीफा ‌विश्व कप का खुमार, रूस में आज शुरू होगा महाकुंभ, देंखे Schedule - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

‌पूरी दु‌निया पर चढ़ा फीफा ‌विश्व कप का खुमार, रूस में आज शुरू होगा महाकुंभ, देंखे Schedule

NULL

नई दिल्ली: दु‌‌निया के सबसे ज्यादा देशों में खेला जाने वाला खेल है फुटबाॅल। ‌जिसका खुमार पूरी दु‌निया के सरचढ़ कर बोल रहा है। फीफा विश्व कप का आज आगाज हो रहा है। ‌यह ‌विश्व कप रूस के 11 शहरों के 12 खूबसूरत मैदान 21वें फीफा विश्व कप में दुनिया की 32 बेहतरीन टीमों की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं। 14 जून से 15 जुलाई तक चलने वाले फुटबॉल के इस महाकुंभ में मौजूदा चैंपियन जर्मनी के अलावा, पूर्व चैंपियन स्पेन, ब्राजील, अर्जेंटीना, फ्रांस और बेल्जियम जैसी मजबूत टीमें एक बार फिर खिताब की प्रबल दावेदार होंगी।

Fifa2018 9

उद्घाटन समारोह : आज शाम साढ़े छह बजे से होने वाले विश्व कप के उद्घाटन समारोह में हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ और निकी जैम टूर्नामेंट के आधिकारिक गीत विल इट अप पर अपनी प्रस्तुति देंगे। वहीं मशहूर ब्रिटिश पॉप स्टार रॉबी विलियम्स और रूस की क्लासिकल सिंगर आइदा गैरिफुलीना के अलावा करीब 500 डांसर उद्घाटन मुकाबले से ठीक पहले समां बाधेंगे। ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डो भी उद्घाटन समारोह में मौजूद होंगे। विश्व कप का पहला मुकाबला लुज्हनिकी स्टेडियम में मेजबान रूस और सऊदी अरब के बीच खेला जाएगा। ग्र्रुप-ए का यह मुकाबला रूस के लिए काफी अहम होगा क्योंकि सऊदी अरब को छोड़कर इस ग्र्रुप में मिस्त्र और उरुग्वे जैसी मजबूत टीमें शामिल हैं।

Fifa2018 1

आठ ग्र्रुप में 32 टीमें : 2018 विश्व कप के लिए मेजबान रूस के अलावा 31 टीमों को आठ ग्र्रुपों में रखा गया है। ग्र्रुप स्टेज पर हर टीम तीन मुकाबले खेलेगी और फिर प्री क्वार्टर फाइनल के लिए हर ग्र्रुप से दो टीमें क्वालीफाई करेंगी।

दिग्गजों पर निगाहें : रूस विश्व कप में यूं तो 736 खिलाड़ियों अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे लेकिन अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर और कप्तान लियोन मेसी, ब्राजील के नेमार, पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो, स्पेन के आंद्रे इनेस्ता और जर्मनी के गोलकीपर मैनुअल नॉयर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों पर खास निगाहें होंगी। इनमें से कई अपना आखिरी विश्व कप खेलने उतरेंगे। वहीं बुफोन, गेरेथ बेल और एलेक्सी सांचेज जैसे खिलाड़ियों की कमी भी खलेगी।

ईनामी बारिश : विश्व चैंपियन को 18 कैरेट की चमचमाती सोने की ट्रॉफी हासिल होगी। वहीं कुल इनामी राशि 79 करोड़ डॉलर (करीब 53 अरब रुपये)है, जो पिछली बार 2014 में ब्राजील में हुए विश्व कप से 40 प्रतिशत अधिक है। विश्व चैंपियन को तीन करोड़ 80 लाख डॉलर (225 करोड़ रुपये) मिलेंगे जो पिछली बार से 30 लाख डॉलर अधिक है।

32 टीमों के बीच शुरू होगा फीफा विश्व कप 2018 – पहले मुकाबले में सऊदी अरब से मेजबान रूस का सामना – उद्घाटन समारोह में दिखेंगे हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ।

Fifa2018 2

एशिया की पांच टीमें 

एशिया की पांच टीमें-दक्षिण कोरिया, ईरान, जापान, साऊदी अरब और ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर फीफा विश्व कप टूर्नामेंट में अपना भाग्य आजमाने उतरेंगी। 1938 में इंडोनेशिया पहली ऐसी एशियाई टीम थी, जिसने फीफा विश्व कप में कदम रखा था. इसके बाद कई एशियाई टीमें इस टूर्नामेंट में उतरीं, लेकिन खिताब तक नहीं पहुंच सकीं. रूस में 14 जून से फीफा विश्व कप टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है और इन पांच एशियाई टीमों को जिन ग्रुपों में शामिल किया गया है, उनमें कई बेहतरीन टीमें शामिल हैं. ऐसे में इनके लिए अंतिम-16 दौर तक पहुंचना भी मुश्किल साबित हो सकता है।

Fifa2018 4

ईरान, जापान, साऊदी अरब और ऑस्ट्रेलिया तथा अन्य एशियाई देशों चीन, इंडोनेशिया, इराक, कुवैत, इजराइल, कतर, उत्तर कोरिया और संयुक्त अरब अमीरात में से कोई भी टीम क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई। केवल दक्षिण कोरिया ने 2002 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया है।

Fifa2018 3

ऐसे में इस बार फीफा विश्व कप में हिस्सा लेने वाली इन पांच टीमों दक्षिण कोरिया, ईरान, जापान, साऊदी अरब और ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए, तो ग्रुप स्तर पर खेले जाने वाले मैच ही इनके लिए किसी अग्नी परीक्षा से कम नहीं होंगे। जानिए फुटबॉल वर्ल्ड कप का पूरा कार्यक्रम.

14 जून 2018 (ग्रुप A)- रूस Vs सऊदी अरब, 8.30 बजे

15 जून 2018 (ग्रुप A)- मिस्त्र Vs उरुग्वे, शाम 5.30 बजे

15 जून 2018 (ग्रुप B)- मोरक्को Vs ईरान, रात 8.30 बजे

15 जून 2018 (ग्रुप B)- पुर्तगाल Vs स्पेन, रात 11.30 बजे

16 जून 2018 (ग्रुप C)- फ्रांस Vs ऑस्ट्रेलिया, दोपहर 3.30 बजे

16 जून 2018 (ग्रुप D)- अर्जेंटीना Vs आइसलैंड, शाम 6.30 बजे

16 जून 2018 (ग्रुप C)- पेरू Vs डेनमार्क, रात 9.30 बजे

16 जून 2018 (ग्रुप D)- क्रोएशिया Vs नाइजीरिया, देर रात 12.30 बजे

17 जून 2018 (ग्रुप E)- कोस्टा रिका Vs सर्बिया, शाम 5.30 बजे

17 जून 2018 (ग्रुप F)- जर्मनी Vs मैक्सिको, रात 8.30 बजे

17 जून 2018 (ग्रुप E)- ब्राजील Vs स्विट्जरलैंड, रात 11.30 बजे

18 जून 2018 (ग्रुप F)- स्वीडन Vs कोरिया रिपब्लिक, शाम 5.30 बजे

18 जून 2018 (ग्रुप G)- बेल्जियम Vs पनामा, रात 8.30 बजे

18 जून 2018 (ग्रुप G)- ट्यूनीशिया Vs इंग्लैंड, रात 11.30 बजे

19 जून 2018 (ग्रुप H)- कोलंबिया Vs जापान, शाम 5.30 बजे

19 जून 2018 (ग्रुप H)- पोलैंड Vs सेनेगल, रात 8.30 बजे

19 जून 2018 (ग्रुप A)- रूस Vs मिस्त्र, रात 11.30 बजे

20 जून 2018 (ग्रुप B)- पुर्तगाल Vs मोरक्को, शाम 5.30 बजे

20 जून 2018 (ग्रुप A)- उरुग्वे Vs सऊदी अरब, रात 8.30 बजे

20 जून 2018 (ग्रुप B)- ईरान Vs स्पेन, रात 11.30 बजे

21 जून 2018 (ग्रुप C)- डेनमार्क Vs ऑस्ट्रेलिया, शाम 5.30 बजे

21 जून 2018 (ग्रुप C)- फ्रांस Vs पेरू, रात 8.30 बजे

21 जून 2018 (ग्रुप D)- अर्जेंटीना Vs क्रोएशिया, रात 11.30 बजे

22 जून 2018 (ग्रुप E)- ब्राजील Vs कोस्टा रिका, शाम 5.30 बजे

22 जून 2018 (ग्रुप D)- नाइजीरिया Vs आइसलैंड, रात 8.30 बजे

22 जून 2018 (ग्रुप E)- सर्बिया Vs स्विट्जरलैंड, रात 11.30 बजे

23 जून 2018 (ग्रुप G)-बेल्जियम Vs ट्यूनीशिया, शाम 5.30 बजे

23 जून 2018 (ग्रुप F)-कोरिया रिपब्लिक Vs मैक्सिको, रात 8.30 बजे

23 जून 2018 (ग्रुप F)-जर्मनी Vs स्वीडन, रात 11.30 बजे

24 जून 2018 (ग्रुप G)- इंग्लैंड Vs पनामा, शाम 5.30 बजे

24 जून 2018 (ग्रुप H)- जापान Vs सेनेगल, रात 8.30 बजे

24 जून 2018 (ग्रुप H)-, शाम 7.30 बजे

25 जून 2018 (ग्रुप A)- सऊदी अरब Vs मिस्त्र, शाम 7.30 बजे

25 जून 2018 (ग्रुप B)- ईरान Vs पुर्तगाल, रात 11.30 बजे

25 जून 2018 (ग्रुप B)- स्पेन Vs मोरक्को, रात 11.30 बजे

26 जून 2018 (ग्रुप C)- डेनमार्क Vs फ्रांस, शाम 7.30 बजे

26 जून 2018 (ग्रुप C)- ऑस्ट्रेलिया Vs पेरू, शाम 7.30 बजे

26 जून 2018 (ग्रुप D)- नाइजीरिया Vs अर्जेंटीना, रात 11.30 बजे

26 जून 2018 (ग्रुप D)- आइसलैंड Vs क्रोएशिया, रात 11.30 बजे

27 जून 2018 (ग्रुप F)- मैक्सिको Vs स्वीडन, शाम 7.30 बजे

27 जून 2018 (ग्रुप F)- कोरिया रिपब्लिक Vs जर्मनी, शाम 7.30 बजे

27 जून 2018 (ग्रुप E)- सर्बिया Vs ब्राजील, रात 11.30 बजे

27 जून 2018 (ग्रुप E)- स्विट्जरलैंड Vs कोस्टा रिका, रात 11.30 बजे

28 जून 2018 (ग्रुप H)- जापान Vs पोलैंड, शाम 7.30 बजे

28 जून 2018 (ग्रुप H)- सेनेगल Vs कोलंबिया, शाम 7.30 बजे

28 जून 2018 (ग्रुप G)- पनामा Vs ट्यूनीशिया, रात 11.30 बजे

28 जून 2018 (ग्रुप G)- इंग्लैंड Vs बेल्जियम, रात 11.30 बजे

Fifa2018 5

प्री-क्वार्टर फाइनल्स

30 जून 2018, पहला प्री-क्वॉर्टर फाइनल- विनर (ग्रुप C) Vs रनर अप (ग्रुप D), रात 11.30 बजे

30 जून 2018, दूसरा प्री-क्वॉर्टर फाइनल- विनर (ग्रुप A) Vs रनर अप (ग्रुप B), शाम 7.30 बजे

1 जुलाई 2018, तीसरा प्री-क्वॉर्टर फाइनल- विनर (ग्रुप B) Vs रनर अप (ग्रुप A), शाम 7.30 बजे

1 जुलाई 2018, चौथा प्री-क्वॉर्टर फाइनल- विनर (ग्रुप D) Vs रनर अप (ग्रुप C), शाम 11.30 बजे

2 जुलाई 2018, 5वां प्री-क्वॉर्टर फाइनल- विनर (ग्रुप E) Vs रनर अप (ग्रुप F), शाम 7.30 बजे

2 जुलाई 2018, छठा प्री-क्वॉर्टर फाइनल- विनर (ग्रुप G) Vs रनर अप (ग्रुप H), शाम 11.30 बजे

3 जुलाई 2018, 7वां प्री-क्वॉर्टर फाइनल- विनर (ग्रुप F) Vs रनर अप (ग्रुप E), शाम 7.30 बजे

3 जुलाई 2018, 8वां प्री-क्वॉर्टर फाइनल- विनर (ग्रुप H) Vs रनर अप (ग्रुप G), शाम 11.30 बजे

Fifa2018 6

क्वॉर्टर फाइनल

6 जुलाई 2018, पहला क्वॉर्टर फाइनल- विनर पहला प्री-क्वार्टर Vs विनर दूसरा प्री-क्वार्टर, शाम 7.30 बजे

6 जुलाई 2018, दूसरा क्वॉर्टर फाइनल- विनर पांचवां प्री-क्वार्टर Vs विनर छठा प्री-क्वार्टर, रात 11.30 बजे

7 जुलाई 2018, तीसरा क्वॉर्टर फाइनल- विनर तीसरा प्री-क्वार्टर Vs विनर चौथा प्री-क्वार्टर, रात 11.30 बजे

7 जुलाई 2018, चौथा क्वॉर्टर फाइनल- विनर सातवां प्री-क्वार्टर Vs विनर आठवां प्री-क्वार्टर, रात 7.30 बजे

Fifa2018 3

सेमीफाइनल

10 जुलाई 2018, पहला सेमीफाइनल- विनर पहला क्वार्टर फाइनल Vs विनर दूसरा क्वार्टर फाइनल, रात 11.30 बजे

11 जुलाई 2018, दूसरा सेमीफाइनल- विनर तीसरा क्वार्टर फाइनल Vs विनर चौथा क्वार्टर फाइनल, रात 11.30 बजे

Fifa2018 7

फाइनल
15 जुलाई 2018- विनर पहला सेमीफाइनल Vs विनर दूसरा सेमीफाइनल, रात 8.30 बजे

 

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × five =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।