BREAKING NEWS

आंध्र प्रदेश सरकार ने पीड़ितों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ, घटनास्थल पर भेजीं 10 एम्बुलेंस ◾सड़क हादसे में 40 यात्रियों से भरी बस पलटी, एक की मौत; 30 से अधिक घायल◾Odisha train accident : ओडिशा सीएम ने तमिलनाडु के यात्रियों को हरसंभव मदद का दिया भरोसा ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सूरीनाम और सर्बिया की यात्रा पर रवाना◾ट्रेन हादसे को लेकर रेल मंत्रालय का बयान आया सामने : कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी, मालगाड़ी में घुसी, हावड़ा एसएफ एक्सप्रेस से टकराई◾पाकिस्तान में सिंध समुदाय निशाने पर , डिजिटल जनसंख्या जनगणना से अल्पसंख्यक बनाने का षड्यंत्र ◾ओडिशा ट्रेन हादसा: TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी ने रेल मंत्री से इस्तीफा मांगा◾ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने रद्द किया रोड शो◾ओडिशा ट्रेन हादसे पर इन विदेशी नेताओं ने जताया दुख, कही ये बड़ी बात◾नौ भारतीय नाविकों की लीबिया जेल से रिहाई ◾विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति से की मुलाकात◾ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 288 हुई, 1,000 से अधिक घायल : रेलवे रिपोर्ट◾पीएम मोदी : बालासोर हादसा में दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा,हर तरह की जांच के निर्देश ◾Odisha Train Accident: ग्राउंड जीरो पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, स्थिति का लिया जायजा◾सुगम, सुरक्षित यात्रा हर नागरिक का अधिकार - सीएम योगी◾NCERT : नहीं हटी आवर्त सरणी ,कक्षा 11वीं की पाठ्यपुस्तक में विस्तार से उपलब्ध ◾ओडिशा ट्रेन हादसे पर कांग्रेस बोली- सवाल बाद में भी पूछे जा सकते हैं, पहले राहत और बचाव कार्य जरूरी◾4.2 तीव्रता के भूकंप से कांपा अफगानिस्तान ◾Odisha Train Accident: पीड़ितों की सहायता के लिए वरुण गांधी आगे आए, सभी सांसदों से की ये खास अपील◾संयुक्त अरब अमीरात ने संवेदना व्यक्त की ,घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना ◾

बाबर आज़म के बाद अघा सलमान ने शतकीय पारी खेल पाकिस्तान को पहली पारी में 400 के पार पहुंचाया

पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में बाबर आज़म, सरफराज अहमद और अघा सलमान की बेहतरीन पारी की बदलौत पहली पारी में 438 रन बना लिए है। वहीँ न्यूज़ीलैंड के कप्तान टीम साउथी ने टेस्ट क्रिकेट में खास उपलब्धि हासिल की। 

पहले दिन 90 ओवर में पाकिस्तान टीम ने 317 रन बना लिए थे, जिसमें बाबर आज़म ने शानदार शतक लगाया और सरफराज अहमद के साथ 196 रन की साझेदारी कर टीम को एक बेहतर पोजीशन में लाए। हालाँकि सरफराज 86 रन बनाकर पहले दिन के 86वे ओवर में आउट होगये। इसके बाद दूसरे दिन बाबर आज़म बिना कोई रन बनाए पहले ही ओवर में साउथी का शिकार होगये इसके बाद ऐसा लगा पाकिस्तान टीम जल्द सिमट जाएगी, लेकिन क्रीज़ पर खड़े अघा सलमान ने निचलेक्रम के बल्लेबाज़ों के साथ बेहतरीन साझेदारी कर टीम के स्कोर को 438 तक पहुंचाया। सलमान ने पहले नौमान अली के साथ 54 रन जोड़े फिर मीर हमजा के साथ 39 रन और आखिरी विकेट के लिए अबरार अहमद के साथ 24 रन जोड़े और अपने टेस्ट करियर का पहला शतक भी पूरा किया। 

हालंकि शतक पूरा करने के बाद सलमान ज्यादा देर नहीं टिक पाए और टीम साउथी की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट होगये। न्यूज़ीलैंड की तरफ से टीम साउथी ने 3 विकेट, एजाज़ पटेल, ईश शोडी और ब्रेसवेल को दो दो विकेट मिले  इसी के साथ टीम साउथी ने टेस्ट क्रिकेट में 350 विकेट पुरे किये। साउथी न्यूज़ीलैंड के सिर्फ तीसरे गेंदबाज़ है टेस्ट क्रिकेट में 350 विकेट लेने वाले। उनसे पहले दिग्गज स्पिनर डेनियल विटोरी और रिचर्ड हेडली ने यह कमाल किया हैं। विटोरी के नाम 112 टेस्ट मैचों में 361 विकेट है और हेडली के नाम 86 टेस्ट मैचों में 431 विकेट है। 

इसके बाद न्यूज़ीलैंड की टीम बल्लेबाज़ी के लिए आई और टी ब्रेक तक दोनों सलामी बल्लेबाज़ डिवॉन कॉनवे 17 रन और टॉम लाथम 20 रन, ने सधी हुई शुरुआत की और 14 ओवर में 41 रन जोड़े।