पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में बाबर आज़म, सरफराज अहमद और अघा सलमान की बेहतरीन पारी की बदलौत पहली पारी में 438 रन बना लिए है। वहीँ न्यूज़ीलैंड के कप्तान टीम साउथी ने टेस्ट क्रिकेट में खास उपलब्धि हासिल की।
पहले दिन 90 ओवर में पाकिस्तान टीम ने 317 रन बना लिए थे, जिसमें बाबर आज़म ने शानदार शतक लगाया और सरफराज अहमद के साथ 196 रन की साझेदारी कर टीम को एक बेहतर पोजीशन में लाए। हालाँकि सरफराज 86 रन बनाकर पहले दिन के 86वे ओवर में आउट होगये। इसके बाद दूसरे दिन बाबर आज़म बिना कोई रन बनाए पहले ही ओवर में साउथी का शिकार होगये इसके बाद ऐसा लगा पाकिस्तान टीम जल्द सिमट जाएगी, लेकिन क्रीज़ पर खड़े अघा सलमान ने निचलेक्रम के बल्लेबाज़ों के साथ बेहतरीन साझेदारी कर टीम के स्कोर को 438 तक पहुंचाया। सलमान ने पहले नौमान अली के साथ 54 रन जोड़े फिर मीर हमजा के साथ 39 रन और आखिरी विकेट के लिए अबरार अहमद के साथ 24 रन जोड़े और अपने टेस्ट करियर का पहला शतक भी पूरा किया।
हालंकि शतक पूरा करने के बाद सलमान ज्यादा देर नहीं टिक पाए और टीम साउथी की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट होगये। न्यूज़ीलैंड की तरफ से टीम साउथी ने 3 विकेट, एजाज़ पटेल, ईश शोडी और ब्रेसवेल को दो दो विकेट मिले इसी के साथ टीम साउथी ने टेस्ट क्रिकेट में 350 विकेट पुरे किये। साउथी न्यूज़ीलैंड के सिर्फ तीसरे गेंदबाज़ है टेस्ट क्रिकेट में 350 विकेट लेने वाले। उनसे पहले दिग्गज स्पिनर डेनियल विटोरी और रिचर्ड हेडली ने यह कमाल किया हैं। विटोरी के नाम 112 टेस्ट मैचों में 361 विकेट है और हेडली के नाम 86 टेस्ट मैचों में 431 विकेट है।
इसके बाद न्यूज़ीलैंड की टीम बल्लेबाज़ी के लिए आई और टी ब्रेक तक दोनों सलामी बल्लेबाज़ डिवॉन कॉनवे 17 रन और टॉम लाथम 20 रन, ने सधी हुई शुरुआत की और 14 ओवर में 41 रन जोड़े।