एशिया कप 2022 का आयोजन इस बार UAE में होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट 27 अगस्त से 11 सितंबर तक खेला जाएगा। इसे पहले एशिया कप श्रीलंका में होना था लेकिन वहां पर आर्थिक संकट और राजनितिक उथल पुथल के कारण एशिया कप को शिफ्ट करना पड़ा।
गुरुवार को एपैक्स काउंसिल की मीटिंग के बाद बीसीसीआई प्रेजिडेंट सौरव गांगुली ने मीडिया से बात करते हुए कहा,'एशिया कप इस बार UAE में खेला जाएगा,क्यूंकि वही एक जगह है जहाँ बारिश नहीं होंगी। श्रीलंका क्रिकेट ने बुधवार को एशिया क्रिकेट परिषद को अवगत किया था कि देश में आर्थिक मंदी एवं राजनितिक संकट के कारण श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड एशिया कप की मेज़बानी करने में समर्थ नहीं है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस साल श्रीलंका प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन को भी स्थगित कर दिया है।
एशिया कप की बात करें तो पहली बार एशिया कप 1984 में खेला गया था। तब फाइनल में भारत और श्रीलंका भिड़े थे और भारत ने एशिया कप का पहला ख़िताब अपने नाम किया था। 1984 से लेकर अब तक 14 बार एशिया कप का आयोजन हो चूका है जिसमे भारत ने सबसे ज्यादा बार ख़िताब अपने नाम किया है। इंडिया ने एशिया कप कुल 7 बार जीता है वहीँ श्रीलंका ने पांच बार और पाकिस्तान केवल दो बार ख़िताब जीतने में सफल रहा है। 2018 में भारत ने बांग्लादेश को हरा कर 7वी बार एशिया कप का ख़िताब अपने नाम किया था। इस बार एशिया कप में 6 टीम खेल रही है जिसमे भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान,अफगानिस्तान, बांग्लादेश,और छठी टीम जो क्वालीफाई करेगी वो होगी।